सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...
क्रेडिट के भूखे ट्रंप परेशान हैं। उन्हें नींद नहीं आती, उन्हें चैन नहीं मिलता, उन्हें करार नहीं आती। क्योंकि यह दुखड़ा गाहे बगाहे ट्रंप हर मंच पर रोते हैं। और इस बार यह मंच था इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। मुलाकात हो रही थी। बात इजराइल, गजा, फिलिस्तीन की, मिडिल ईस्ट की, अब्राहम अकॉर्ड की थी। पाकिस्तान से आने वाली गजा में सेना की। लेकिन यह सब छोड़कर ट्रंप नेतन्याहू के सामने गाना गाना शुरू कर दिया। क्रेडिट, क्रेडिट, क्रेडिट यह क्रेडिट मुझे मिलता क्यों नहीं? मानिए जैसे वो भारत की शिकायत कर रहे हो। वो कह रहे हैं कि मैंने आठ-आठ युद्ध सुलझा दिए भारत और पाकिस्तान के बारे में क्या? उन्होंने कोई क्रेडिट नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें: AI पर मेटा का फोकस बढ़ा: Manus AI के साथ साझेदारी, 2-3 अरब डॉलर में अधिग्रहण, भविष्य की AI तकनीक पर पकड़
क्या आपको बताऊं कोई हमें पूछता नहीं। वीट वॉर्स वी डोंट नो द कंट्रीबजान से। लेकिन ट्रंप को जैसे ही यह एहसास होता है कि अरे मीडिया में सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा है और यह तो मामला गड़बड़ हो गया तो वो पत्रकारों से कहते हैं कि आप लोग लंच का आनंद लीजिए बहुत मजा आएगा। ट्रंप जिस युद्ध को एक फोन से सुलझाने का दावा करते थे वो रूस यूक्रेन का युद्ध ट्रंप के लिए सिरदर्द बन चुका है। ट्रंप पीछा छुड़वाना चाहते हैं। कोशिश में लगे हैं कि पुतिन मान जाए। कोशिश में लगे हैं कि जेलेंस्की को झुका दें। लेकिन ऐसी टेढ़ी खीर रूस यूक्रेन युद्ध साबित हो रही है कि ट्रंप के पसीने छूट रहे हैं। इसीलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने क्रेडिट पाने के यह नए मोर्चे खोल दिए हैं और बातबात पर क्रेडिट पाने के लिए भारत का नाम भी लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं
भारत-पाकिस्तान युद्ध का दावा
ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि अमेरिका ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच युद्धविराम कराया, जो उनके अनुसार आंशिक रूप से उनके द्वारा व्यापारिक रियायतें देने के कारण संभव हुआ। क्या इसका श्रेय मुझे मिलता है? नहीं। मैंने उनमें से आठ किए। भारत। ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ, अपने दामाद जेरेड कुशनर और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से घिरे हुए नेतन्याहू से अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले कहाभारत और पाकिस्तान के बारे में क्या ख्याल है... तो मैंने उनमें से आठ किए, और फिर मैं आपको बाकी के बारे में बताऊंगा।
ये खूबसूरत लड़की बनेगी प्रधानमंत्री? अचानक जायमा की एंट्री से हिला बांग्लादेश
बांग्लादेश में हिंसा और प्रदर्शनों के बीच चुनाव कराए जाने की चर्चा तेज है। सवाल भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर भी है। वजह बांग्लादेश के बनने से लेकर अब तक भारत की बांग्लादेश को दी जाने वाली मदद और सहायता शेख हसीना के निर्वासित होने के बाद बीएनपी चुनाव में प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर जिया परिवार चर्चा के केंद्र में आ चुका है। लेकिन इस बार वजह सिर्फ बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 साल बाद वतन वापसी की नहीं बल्कि उनकी बेटी बैरिस्टर जायमा रहमान का राजनीति की ओर बढ़ता कदम है। जिया परिवार की चौथी पीढ़ी अब सियासी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है और यही वजह है कि ढाका से दिल्ली तक इस एंट्री को बेहद अहम माना जा रहा है। 25 दिसंबर को तारिक रहमान अपनी पत्नी डॉक्टर जुबाईदा रहमान और बेटी जायमा रहमान के साथ लंदन से ढाका लौटे। एयरपोर्ट पर हजारों समर्थकों की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि बीएनपी इसे सिर्फ घर वापसी नहीं बल्कि राजनीतिक पुनरागमन के तौर पर देख रही है।
इसे भी पढ़ें: ख़ालिदा ज़िया के निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग का अंत, शेख़ हसीना के शोक संदेश से हलचल, भविष्य पर सवाल
जायमा रहमान कौन हैं?
जायमा रहमान बांग्लादेश की राष्ट्रीय राष्ट्रीय परिषद (बीएनपी) के अध्यक्ष तारिक रहमान की इकलौती बेटी और बांग्लादेश के दो सबसे प्रमुख राजनीतिक शख्सियत दिवंगत खालिदा ज़िया और दिवंगत राष्ट्रपति ज़ियाउर रहमान की पोती हैं। यूनाइटेड किंगडम में वकालत की पढ़ाई करने के बाद, वह पिछले 17 वर्षों से ज़्यादातर बांग्लादेश से बाहर ही रही हैं। बांग्लादेश के कई राजनीतिक परिवारों के सदस्यों के विपरीत, ज़ैमा को राजनीति का ज़्यादा अनुभव नहीं है, क्योंकि उन्होंने न तो किसी पार्टी में कोई औपचारिक पद संभाला है और न ही चुनाव लड़ा है। उनकी सार्वजनिक छवि ज़्यादा उभरकर सामने नहीं आई है, और उनकी पेशेवर पहचान राजनीति से ज़्यादा लंदन स्थित वकालत के पेशे से जुड़ी है।
इसे भी पढ़ें: रिश्तों में तल्खी के बीच बांग्लादेश जाएंगे जयशंकर, पूर्व PM खालिदा जिया के जनाजे में होंगे शामिल
2001 का बांग्लादेशी चुनाव और एक फ़ुटबॉल मैच
जायमा पहली बार मीडिया की सुर्खियों में तब आईं जब वह, उस समय 6 साल की थीं, 2001 के बांग्लादेशी राष्ट्रीय चुनावों में अपनी दादी खालिदा ज़िया के साथ मतदान केंद्र गई थीं। बीएनपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की और उनकी दादी प्रधानमंत्री बनीं। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, जायमा ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में अपनी सबसे प्यारी यादों में से एक को साझा किया, जब फ़ुटबॉल टूर्नामेंट जीतने के बाद उन्हें खालिदा के कार्यालय ले जाया गया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जब मैं लगभग ग्यारह साल का था, तब हमारे हाई स्कूल की टीम ने एक फुटबॉल टूर्नामेंट जीता। मेरी माँ मुझे सीधे दादू के दफ्तर ले गईं ताकि मैं उन्हें अपना मेडल दिखा सकूँ और उन्हें खुद इसके बारे में बता सकूँ। जब मैं जोश से अपने गोलकीपिंग के कारनामों के बारे में बता रहा था, तब मुझे इस बात का पूरा एहसास था कि वह कितनी ध्यान से सुन रही थीं और कितना गर्व महसूस कर रही थीं। इतना कि वह बचपन की यह कहानी दूसरों को भी सुनाती थीं।
इसे भी पढ़ें: इस महिला ने कराया पुतिन पर ड्रोन हमला? भयंकर भड़क गए मोदी
जायमा रहमान और बांग्लादेश का जुलाई आंदोलन
हालांकि जायमा रहमान ने अब तक कोई औपचारिक पार्टी पद नहीं संभाला और ना ही किसी चुनाव में उतरी हैं। लेकिन बीते कुछ महीनों में उनकी सक्रियता बढ़ी है। वे बीएनपी की बैठकों में शामिल हुई। यूरोपीय प्रतिनिधियों से मुलाकात में मौजूद रहीं और वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में बीएनपी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी बनी। यह सब संकेत दे रहे हैं कि उनकी भूमिका सिर्फ पारिवारिक नहीं बल्कि राजनीतिक होने जा रही है। जायमा 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आईं, जब अवामी लीग के मंत्री मुराद हसन ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। बाद में हसन को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और मानहानि के आरोप में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व में हुई हिंसक जुलाई क्रांति के बाद ज़ैमा ने पहली बार राजनीतिक कदम उठाए, जब उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में अपने पिता के साथ जाना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू किया।उन्होंने वाशिंगटन डीसी में आयोजित राष्ट्रीय प्रार्थना भोज में अपने पिता की ओर से भाग लिया। वह बीएनपी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थीं, जिसमें पार्टी नेता मिर्ज़ा फ़खरुल और अमीर खसरू भी शामिल थे।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















