गुजरात में कार पहले बाइक फिर ट्रैक्टर से टकराई:कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा, ट्रैक्टर का अगला पहिया निकला
गुजरात के ऊना शहर में मंगलवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार 46 साल के एक किसान की सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है। कैसे हुआ हादसा? ऊना-भावनगर नेशनल हाईवे पर महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक के चक्कर में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार धीरूभाई उछलकर नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। इसके बाद कुछ दूर तक बाइक बिना चालक के सड़क पर दौड़ती नजर आई। इसके बाद कार ट्रैक्टर से टकराई, जिससे ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई। सड़क किनारे खड़े एक शख्स बचने के लिए भागा, लेकिन वह भी कार की चपेट में आकर घायल हो गया। तीन तस्वीरों में हादसा... पेशे से किसान थे धीरूभाई दुर्घटना में मारे गए धीरूभाई मंदनभाई परमार समाधियाला गांव के रहने वाले थे। धीरूभाई पेशे से किसान थे। आज दोपहर को वे ऊना में खरीदारी करने आए थे और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। धीरूभाई को तुरंत नजदीक के एक हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। धीरूभाई के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। कार चालक हिरासत में पुलिस जांच में पता चला है कि कार चालक का नाम गणेश कुमार है। वह मूल रूप से कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहता है। गणेश कुमार कैस्ट्रोल लुब्रिकेंट्स कंपनी में काम करता है। पुलिस ने गणेश कुमार को हिरासत में लिया है।उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ------------------- गुजरात में हुए हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सूरत- 10वीं मंजिल से गिरा शख्स, VIDEO:8वें फ्लोर की खिड़की में पैर फंसने से बची जान; फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रिल काटकर बचाया गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह एक रौंगटे खड़े करने वाला हादसा सामने आया। टाइम गैलेक्सी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से गिरा एक शख्स 8वीं मंजिल की लोहे की खिड़की की ग्रिल में फंस गया और उल्टा लटकता रहा। व्यक्ति को इस हालत में देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ें... वडोदरा में शर्ट ने बचाई युवक की जान, VIDEO:कार की टक्कर से उछलकर ब्रिज के नीचे गिरा, कील में फंसी शर्ट; लोगों ने बचाया गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसे में एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। आणंद जिले के अदास गांव में रहने वाले 20 साल के सिद्धराज सिंह महिदा रविवार को मोपेड से वडोदरा आ रहे थे। जब वह नंदेसरी ब्रिज से गुजर रहे थे। तभी एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। पूरी खबर पढ़ें...
असम में बांग्लादेश से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, 11 गिरफ्तार:IMK पूर्वोत्तर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा था, खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया था
असम और त्रिपुरा में बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये संगठन पूर्वोत्तर भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे। भारतीय सुरक्षा और खुफिया तंत्र पूर्वोत्तर, विशेषकर असम में आतंकी गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को गुवाहाटी में पुलिस कमिश्नर पार्थसारथी महंता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से मिले खुफिया इनपुट के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इन्हें गिरफ्तार किया है। कल रात असम के बारपेटा, चिरांग, बक्सा और दर्रांग जिलों के अलावा त्रिपुरा में भी एक साथ ऑपरेशन चलाया गया। कुल 11 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया। ये बांग्लादेश स्थित संगठनों के सीधे निर्देश पर काम कर रहे थे। महंता के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी लोग इमाम महमूदर काफिला (IMK) मॉड्यूल के मेंबर हैं। इनमें से 10 लोगों को असम से और एक को त्रिपुरा से गिरफ्तार किया गया है। इनमें नसीमुद्दीन उर्फ नजीमुद्दीन उर्फ तमीम (24), जुनाब अली (38), अफराहीम हुसैन (24), मिजानुर रहमान (46), सुल्तान महमूद (40), मोहम्मद सिद्दीकी अली (46), रसीदुल आलम (28), महिबुल खान (25), शारुक हुसैन (22), मोहम्मद दिलबर रजाक (26) और जागीर मिया (33) शामिल हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को इमाम महमूदर काफिला (IMK) मॉड्यूल की एक्टिविटीज के बारे में सतर्क किया गया था। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद एक्टिविटी बढ़ाने को कहा अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद, JMB, अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के कई कैडर जेल से बाहर आए और अधिक सक्रिय हो गए। इन्होंने IMK को अपने भारतीय मॉड्यूल को एक्टिव करने और बढ़ाने के निर्देश जारी किए। महंता ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों उमर और खालिद को असम में एक्टिविटी बढ़ाने का काम सौंपा गया। इनका सरगना बारपेटा रोड का तमीम था। जांच से पता चला कि इनकी एक्टिविटीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं। असम, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के लोगों की भर्ती फंडिंग के लिए हवाला का उपयोग फंडिंग को लेकर उन्होंने बताया कि संगठन हवाला और छोटे-छोटे बैंक लेनदेन के जरिए धन जुटाता है। भर्ती किए गए लोग और स्थानीय समर्थक नकद दान देते हैं। यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश भेजा जाता है और इसके लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय ऑपरेटिव UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी पैसे भेजते थे। असम व त्रिपुरा से लाखों रुपए बांग्लादेश भेजे गए। इस पैसे का इस्तेमाल आतंकी ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स में किया गया।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 






















