Responsive Scrollable Menu

Maharashtra civic body polls 2026: निकाय चुनाव में एनसीपी की एकता पर प्रश्नचिन्ह: अजीत-शरद पवार के बीच 'घड़ी' बनाम 'तुरही' का पेंच

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुट पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनावों में गठबंधन करने में विफल रहे हैं। अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और एनसीपी-एसपी दोनों ही स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ने के इच्छुक थे और पिछले कुछ दिनों में दोनों गुटों के वरिष्ठ नेताओं ने कई बैठकें की थीं। हालांकि, एनसीपी ने एक शर्त रखी थी कि एनसीपी-एसपी के सभी उम्मीदवार उसके 'घड़ी' चिन्ह पर चुनाव लड़ें, जो शरद पवार गुट को स्वीकार्य नहीं था। सूत्रों के अनुसार, एनसीपी-एसपी ने अजीत पवार गुट को बताया कि उसके उम्मीदवार केवल उसके 'तुरही' चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में अचानक सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, शेख मुजीब का घर फूंक डाला

हालांकि दोनों गुटों के बीच सहमति नहीं बन पाई है, सूत्रों का मानना ​​है कि उनके बीच बातचीत जारी रहेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार ने शुक्रवार रात पिंपरी-चिंचवाड़ में एनसीपी-एसपी नेता आज़म पानसरे से मुलाकात कर गठबंधन की संभावना पर चर्चा की थी। पानसरे ने कहा कि अजीत पवार लंबे समय बाद मुझसे मिलने आए। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। हम (एनसीपी, एसपी और एनसीपी के बीच) गठबंधन करना चाहते हैं... उन्होंने मुझे बताया कि जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट, CM फडणवीस ने खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा मंजूर किया

2024 के लोकसभा चुनावों से पहले, अजीत पवार और कई अन्य नेताओं के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के बाद एनसीपी में फूट पड़ गई थी। बाद में, भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अजीत पवार के गुट को असली एनसीपी घोषित किया और उसे मूल 'घड़ी' का चुनाव चिन्ह दिया। हालांकि, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनावों के लिए दोनों पार्टियां एक बार फिर से गठबंधन करने पर विचार कर रही हैं। एनसीपी के इस संभावित गठबंधन को देखते हुए, कांग्रेस ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में हाल के घटनाक्रमों पर नजर रख रही है और शरद पवार के फैसले का स्वागत करेगी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी ने भी इसी तरह का बयान दिया है। 

Continue reading on the app

PM Modi की तस्वीर शेयर कर Digvijay Singh ने छेड़ा विवाद, BJP बोली- कांग्रेस में खुली बगावत!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस की अप्रत्याशित प्रशंसा करके एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 90 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और संघ-भाजपा संगठन की ताकत पर प्रकाश डाला। यह पोस्ट तुरंत चर्चा में आ गई क्योंकि कांग्रेस अक्सर भाजपा और आरएसएस की कई मुद्दों पर आलोचना करती रही है, जिससे सिंह की टिप्पणी पार्टी की सामान्य नीति से बिल्कुल अलग दिखती है।
 

इसे भी पढ़ें: 'MGNREGA को लेकर Congress करेगी देशव्यापी आंदोलन, CWC की बैठक में फैसला, Rahul Gandhi का PM Modi पर बड़ा आरोप


सिंह द्वारा साझा की गई तस्वीर में युवा नरेंद्र मोदी गुजरात में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी के पास ज़मीन पर बैठे नज़र आ रहे हैं। माना जाता है कि यह तस्वीर 1996 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ली गई थी। तस्वीर का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि यह दर्शाती है कि आरएसएस और भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता किस तरह संगठन में आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री और यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। उन्होंने इस सफर को संगठन की शक्ति बताया।

यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब कांग्रेस दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रही है। बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी बहुत अधिक केंद्रीकृत है और उसे 'जड़ों से लड़ने' की जरूरत है। भाजपा ने सिंह के इस ट्वीट को तुरंत भुनाया। पार्टी प्रवक्ता सीआर केशवन ने कांग्रेस नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस ट्वीट से पार्टी के तानाशाही और अलोकतांत्रिक तरीके से चलाए जाने का पर्दाफाश हो गया है।
 

इसे भी पढ़ें: गरीबों के 'काम का अधिकार' छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे


भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इससे भी आगे बढ़कर कहा कि इस ट्वीट से कांग्रेस के भीतर खुला असंतोष झलकता है। भंडारी ने कहा, "दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के खिलाफ खुलकर असहमति जता रहे हैं। वे यह स्पष्ट कर रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन ध्वस्त हो गया है। कांग्रेस बनाम कांग्रेस का खेल साफ दिख रहा है।" हालांकि, जब उनसे उनके पद के बारे में पूछा गया, तो कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, “मैंने तो सिर्फ संगठन की प्रशंसा की है। मैं हमेशा से आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी का विरोधी रहा हूं। मैं आरएसएस और मोदी जी की नीतियों के खिलाफ हूं।”

Continue reading on the app

  Sports

अंडर-19 वर्ल्डकप में चुने हरियाणवी कनिष्क की कहानी:परिवार झज्जर से सिरसा शिफ्ट, डेरे में प्रैक्टिस की; मां बोलीं- 11 दिन में दोहरी खुशी

अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए चयनित टीम में हरियाणवी कनिष्क चौहान भी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। कनिष्क के चयन से जहां उनके झज्जर स्थित पैतृक गांव कुलाना में जश्न का माहौल रहा, वहीं सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में भी खुशी मनाई गई। कनिष्क डेरा द्वारा संचालित शाह जी सतनाम बॉयज कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं। वह सालों से डेरे के स्टेडियम में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहले उसका परिवार भी सिरसा में शिफ्ट हो गया था। बाद में झज्जर लौट गया। अब कनिष्क ही सिरसा में रहते हैं। बेटे के वर्ल्डकप टीम में चयन से मां सरिता चौहान की खुशी का ठिकाना नहीं। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में बोलीं- पूरे गांव में आतिशबाजी हुई। हम ही नहीं पूरा गांव खुश है। पूरी उम्मीद है कि बेटा मैदान में ऐसी ही आतिशी प्रदर्शन करेगा। 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई IPL-2026 की मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा। कनिष्क दाएं हाथ के बल्लेबाज व ऑफ-ब्रेक स्पिन गेंदबाज हैं। सिलसिलेवार पढ़ें…कनिष्क के यहां तक पहुंचने की कहानी मां को क्रिकेट का शौक, खुद खिलाड़ी बनना चाहती थीं कनिष्क की मां सरिता चौहान बताती हैं- मुझे खुद क्रिकेट का बहुत शौक था। कभी खुद के मन में भी इच्छा थी कि क्रिकेटर बनूं। मायका गाजियाबाद में है। इसलिए, कनिष्क जब 4 साल का था, तभी उसे गाजियाबाद में एकेडमी जॉइन कराई। अब तो पूरा परिवार क्रिकेट देखता है। कनिष्क को क्रिकेटर बनाना मेरी इच्छा रही है। मां बोलीं- वर्ल्ड कप में भी धुम्मे ठावेगा कनिष्क की मां सरिता चौहान ने कहा कि पूरा परिवार कनिष्क के वर्ल्ड कप में चयन से बेहद खुश है और गांव में भी खुशी का माहौल है। कनिष्क दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप के लिए जाएगा। कनिष्क ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया और आज वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन भी हो गया। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप भी धुम्मे ठावेगा। Sat, 27 Dec 2025 23:30:25

  Videos
See all

AAJTAK 2 । 28 DECEMBER 2025 । AAJ KA RASHIFAL । दिन शुभ बनाने के लिए जानिए आज का उपाय। Aaj ka upay #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T23:30:21+00:00

कवि के बैकग्राउंड में चलते हैं Neha Kakkar के गाने #shortsvideo #aajtak #nehakakkar #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-27T23:30:16+00:00

Bangladesh Protest Updates: maulana sajid rashidi के बयान पर हिंदू युवक ने दिखाया आईना | Muslim #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T00:15:00+00:00

Viral Video: Maulana Sajid Rashidi के बयान पर LIVE Devate में ही एक मुसलमान ने धज्जियां उड़ा दी #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-28T00:00:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers