Uttar Pradesh: लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी
बाराबंकी शहर स्थित छाया चौराहे के निकट एक लॉज में एक युवक ने अपने कमरे में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते समय कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय शशांक सक्सेना के रूप में हुई है। वह लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के टिकैत राय तालाब कॉलोनी का निवासी था।
बताया जा रहा है कि वह एक निजी कंपनी में क्षेत्र प्रबंधक था और किसी काम के सिलसिले में बाराबंकी आया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने बुधवार को मधुबन लॉज में कमरा बुक कराया था और उसके बाद उसने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की और इस दौरान फंदा लगाने की बात कही और देखते ही देखते उसने फंदा लगाना शुरू भी कर दिया। उसके परिजनों ने बाराबंकी पुलिस को सूचना दी, मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सक्सेना की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बांस से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि मिर्जापुर जिले के राजगढ़ निवासी चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनभद्र में घूमने गये थे। वे शाम को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे थे। वे जब धोबही गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बांस से लदी एक खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवक बुरी तरह चोटिल हो गये। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनमें से रवि शर्मा (24), उसके सगे भाई मनीष शर्मा (20) और उनके साथी शुभम शर्मा (21) को मृत घोषित कर दिया। मिश्रा ने बताया कि हादसे में अविनाश नामक 19 वर्षीय युवक भी जख्मी हुआ है। उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















