Punjab के पटियाला में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लक्की पटियाल का सहयोगी गिरफ्तार
पंजाब के पटियाला में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर लक्की पटियाल का एक सहयोगी घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोगा जिले के रहने वाले मनप्रीत उर्फ मन्ना के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मनप्रीत को गोली लग गई और उसे सरकारी राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने लक्की पटियाल गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों के संबंध में मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने डकाला रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों का पीछा किया। शर्मा के अनुसार, पीछा करने के दौरान संदिग्धों ने पुलिस दल पर कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप मनप्रीत घायल हो गया। शर्मा के मुताबिक, मनप्रीत का साथी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा। हालांकि, मनप्रीत को हिरासत में ले लिया गया। शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी राजपुरा में हाल ही में एक ढाबा मालिक और समाना में एक प्रवासी भारतीय के आवास को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
Uttar Pradesh: लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी
बाराबंकी शहर स्थित छाया चौराहे के निकट एक लॉज में एक युवक ने अपने कमरे में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते समय कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मृतक की पहचान 27 वर्षीय शशांक सक्सेना के रूप में हुई है। वह लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के टिकैत राय तालाब कॉलोनी का निवासी था।
बताया जा रहा है कि वह एक निजी कंपनी में क्षेत्र प्रबंधक था और किसी काम के सिलसिले में बाराबंकी आया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना ने बुधवार को मधुबन लॉज में कमरा बुक कराया था और उसके बाद उसने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू की और इस दौरान फंदा लगाने की बात कही और देखते ही देखते उसने फंदा लगाना शुरू भी कर दिया। उसके परिजनों ने बाराबंकी पुलिस को सूचना दी, मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सक्सेना की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















