वाजपेयी के पोखरण परमाणु परीक्षण ने संकट के समय शासन करना सिखाया : Vasundhara Raje
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को कहा कि 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मार्गदर्शन ने संकट के समय शासन के बारे में उनकी (राजे) समझ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजे झालावाड़ में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने उस समय वाजपेयी सरकार में एक कनिष्ठ मंत्री होने के दिनों को याद किया।
राजे ने बताया कि पोखरण परमाणु परीक्षण के दौरान वाजपेयी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें इस संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण स्थिति में कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। वाजपेयी ने उन्हें सलाह दी कि इस मामले को संभालते समय, विशेष रूप से मीडिया और जनता के प्रश्नों का उत्तर देते समय, सावधानी बरतें क्योंकि इस मामले ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन अनुभवों ने संकट के दौरान शासन की उनकी समझ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाजपेयी के साथ अपनी मुलाकातों का जिक्र करते हुए राजे ने कहा कि वाजपेयी नैतिकता पूर्ण राजनीति में दृढ़ विश्वास रखते थे और उन्होंने एक बार उनसे कहा था कि वह सत्ता के लिए जोड़-तोड़ या अवसरवादी गठबंधन में शामिल नहीं हो सकते।
Punjab के पटियाला में मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर लक्की पटियाल का सहयोगी गिरफ्तार
पंजाब के पटियाला में बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर लक्की पटियाल का एक सहयोगी घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोगा जिले के रहने वाले मनप्रीत उर्फ मन्ना के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मनप्रीत को गोली लग गई और उसे सरकारी राजिंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने लक्की पटियाल गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों के संबंध में मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने डकाला रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों का पीछा किया। शर्मा के अनुसार, पीछा करने के दौरान संदिग्धों ने पुलिस दल पर कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप मनप्रीत घायल हो गया। शर्मा के मुताबिक, मनप्रीत का साथी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा। हालांकि, मनप्रीत को हिरासत में ले लिया गया। शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी राजपुरा में हाल ही में एक ढाबा मालिक और समाना में एक प्रवासी भारतीय के आवास को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















