Balrampur में तेंदुए के हमले में युवती की मौत
बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भांभर रेंज में बृहस्पतिवार को जंगल में लकड़ी बीनने गई एक युवती की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोहेलवा वन क्षेत्र के प्रभागीय वनाधिकारी गौरव गर्ग ने बृहस्पतिवार को बताया कि पचपेड़वा क्षेत्र के विश्वपुर कोडर गांव की थारू जनजाति की युवती कमला देवी (22) गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद जंगल से भाग कर अन्य महिलाओं ने गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गर्ग ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की तीन टीमें लगाई गई है और घटना स्थल के आस पास ट्रैक कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी विपिन जैन ने बताया कि वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए गए है। जैन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैऔर इसकी रिपोर्ट मिलते ही मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका, जहां गुरु गोबिंद सिंह की मां और दो छोटे बेटों के बलिदान की याद में तीन दिवसीय सभा बृहस्पतिवार को शुरू हुई।
फतेहगढ़ साहिब में वार्षिक शहीदी सभा 25-27 दिसंबर तक आयोजित की जाती है। सैनी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भी थे। उन्होंने छोटे साहिबजादों और माता गुजरी को श्रद्धांजलि देने के लिए मत्था टेका।
सैनी ने कहा कि छोटे साहिबजादों की शहादत मानवता के इतिहास में अद्वितीय है और सत्य, धर्म एवं न्याय के मार्ग पर डटे रहने के लिए एक शाश्वत प्रेरणा के रूप में काम करती है।
वहीं, शर्मा ने कहा कि गुरु साहिबान का बलिदान देश की आध्यात्मिक और नैतिक ताकत की नींव है। उन्होंने कहा कि शहीदी सभा सिख इतिहास की महान विरासत को याद करने का एक पवित्र अवसर है। शर्मा ने कहा कि साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान हर पीढ़ी को जुल्म के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का एक शाश्वत संदेश देता है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















.jpg)





