‘विरासत के साथ विकास’ के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : Chief Minister Sharma
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास के मूल मंत्र पर संकल्पित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत दो साल में राज्य में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत संरचना के विकास और विस्तार को नयी गति दी है।
शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां अद्वितीय धरोहर हैं और इनके संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 662 ऐतिहासिक हवेलियों को संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए चिन्हित किया गया है, जिन्हें पर्यटन हब के रूप में विकसित कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इनके संरक्षण और विकास के लिए एक कानून भी लाया जाएगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए शेखावाटी क्षेत्र पसंदीदा स्थान रहा है। राजस्थान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार ने फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025 जारी की है।
इस नीति के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। शर्मा ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए यमुना जल समझौते को क्रियान्वित किया जा रहा है।
इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में किसान, युवा, गरीब, एवं महिला के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। गरीब कल्याण के इस संकल्प को राजस्थान सरकार आगे बढ़ा रही है।
Akhilesh Yadav ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पूर्व लखनऊ में यातायात जाम का मुद्दा उठाया
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखनऊ यात्रा से पूर्व यहां गंभीर यातायात जाम का मुद्दा उठाते हुए बुधवार को प्रशासनिक तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “छुट्टी मना रहे शासन- प्रशासन के सूचनार्थः लखनऊ में जाम की वजह से यातायात ठप होने के समाचार का संज्ञान लिया जाए। जब बड़े लोग आ ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी सिरप कांड की प्रगति से उन्हें अवगत भी करा दें और उस भोज से भी जो उनके खिलाफ हो रहे विधायकों ने आयोजित किया था।”
अखिलेश ने इस शहर में लंबा यातायात जाम की स्थिति दर्शाता एक वीडियो भी अपने पोस्ट के साथ संलग्न किया है। पूर्व मुख्यमंत्री का इशारा बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लखनऊ यात्रा की ओर था जिसमें मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।
वहीं, भोज का जिक्र कर यादव ने लखनऊ में हुई एक कथित बैठक की तरफ इशारा किया जिसमें पार्टी लाइन से हटकर एक जाति विशेष समूह से कई विधायक शामिल हुए थे। इस बीच, लखनऊ के कई लोगों ने लंबे यातायात जाम को लेकर बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लखनऊ के कई प्रमुख मार्गों पर लंबा यातायात जाम लगा रहा।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi













.jpg)




