Responsive Scrollable Menu

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में 'लोकतंत्र की रक्षा' का नया दांव

गुरुवार का दिन खास रहा जब 17 साल बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक रहमान स्वदेश लौटे। ढाका के हज़रत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए हजारों समर्थक उमड़ पड़े। भारी सुरक्षा के बीच वे अपनी पत्नी जुबैदा और बेटी जैमा के साथ विमान से उतरे और नंगे पांव ज़मीन पर कदम रखा।

बता दें कि तारिक रहमान को बांग्लादेश की राजनीति में एक प्रभावशाली लेकिन विवादित चेहरा माना जाता है। वह पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान के पुत्र हैं। लंबे समय से वे लंदन में निर्वासन का जीवन बिता रहे थे और 2018 से बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे।

मौजूद जानकारी के अनुसार, उनकी वापसी ऐसे वक्त हुई है जब देश में अंतरिम सरकार सत्ता में है। अगस्त 2024 में छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी। इस सरकार ने फरवरी 2026 में आम चुनाव कराने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि तारिक रहमान की मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इस समय गंभीर रूप से बीमार हैं और नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में पार्टी और समर्थकों की नजर अब तारिक रहमान पर टिकी है, जिन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है।

राजनीतिक तौर पर रहमान का सफर विवादों से भी भरा रहा है। 2007 में सैन्य समर्थित सरकार के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में इलाज के बहाने वे ब्रिटेन चले गए थे। उन पर भ्रष्टाचार, हिंसा और सत्ता के दुरुपयोग जैसे कई आरोप लगे, जिन्हें वे और उनकी पार्टी राजनीतिक साजिश बताते रहे हैं। कुछ मामलों में सजा भी हुई थी, लेकिन 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद कई मामलों पर रोक लगा दी गई।

अपने संबोधन में तारिक रहमान ने कहा कि जैसे 1971 में देश को आज़ादी मिली थी, वैसे ही 2024 में जनता ने फिर से लोकतंत्र की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि वे एक सुरक्षित, समावेशी और न्यायपूर्ण बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक बिना डर के जी सके।

कुल मिलाकर, उनकी वापसी ने बांग्लादेश की राजनीति में नई ऊर्जा और नई बहस को जन्म दिया है, और आने वाले चुनावों से पहले देश की दिशा तय करने में यह एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

Continue reading on the app

Bangladesh में भीड़ का आतंक जारी: अमृत मंडल की निर्मम हत्या, अल्पसंख्यक सुरक्षा पर गहराया संकट, जांच शुरू

बांग्लादेश में एक बार फिर भीड़ हिंसा की घटना सामने आई है। इस बार राजबाड़ी जिले में अमृत मंडल उर्फ सम्राट नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला सामने आते ही देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहरी हो गई है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अमृत मंडल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि मृतक के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या का एक केस भी शामिल है। बताया जा रहा है कि अमृत मंडल लंबे समय तक भारत में छिपा हुआ था और हाल ही में गांव लौटा था। लौटने के बाद उसने स्थानीय निवासी शाहिदुल इस्लाम से कथित तौर पर रंगदारी की मांग की थी।

गौरतलब है कि बीती रात अमृत मंडल अपने साथियों के साथ शाहिदुल के घर पहुंचा था। इसी दौरान घरवालों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भीड़ ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। उसके कुछ साथी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी मोहम्मद सलीम को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि सलीम के पास से एक पिस्टल और एक देसी हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित तौर पर भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उसका शव जला दिया गया था। उस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हुई थी। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने उस वक्त बयान जारी कर कहा था कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भीड़तंत्र के बढ़ते प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: वापसी को तैयार श्रेयस अय्यर... चोट से उबरकर शुरू की प्रैक्टिस

Shreyas iyer eyes on comeback team india: श्रेयस अय्यर की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पसली टूट गई थी और स्प्लीन फट गई थी. जिससे उन्हें ठीक होने में लंबा समय लगा. हाल में उन्होंने फिर से बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. श्रेयस 11 जनवरी से न्यूजीलैंड सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. Thu, 25 Dec 2025 23:34:47 +0530

  Videos
See all

Dhurandhar Movie REVIEW: फिल्म ने जगा दी चिंगारी! बुलंदशहर के बलूचों ने रखी दिल की बात! N18V #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T18:10:00+00:00

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: All Eyes on Bangladeh Hindus | PM Modi | Maharashtra Politics |Santa Claus #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T18:11:42+00:00

छत्तीसगढ़ में फिर धर्मांतरण पर बवाल! #chhattisgarh #christmas #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T18:05:00+00:00

Russia Ukraine War:जेलेंस्की की 20 शर्तों ने 'भड़काया' पुतिन ने 'मृत्युलोक' दिखाया! Globa lPolitics #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T18:20:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers