भारतीय क्रिकेट इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले हर फैसला बारीकी से परखा जा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेगी। इसी के साथ कई बड़े नामों को बाहर रखने का फैसला चर्चा का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि इस बार टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों में शुभमन गिल का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा है। गिल को हालिया खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर किया गया है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने पिछले 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 291 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 24 से थोड़ा ज्यादा और स्ट्राइक रेट करीब 137 रहा है। चयनकर्ताओं को यह प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं लगा है।
इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी वैकल्पिक टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर सबका ध्यान खींचा है। उनकी टीम में ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस टीम में भी शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है।
बता दें कि गिल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापस लाया गया था। उन्होंने करीब एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और उस दौरान संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा था, जिस पर काफी सवाल भी उठे थे। अब हालात उलट गए हैं और चयनकर्ताओं ने इस बार सैमसन पर भरोसा जताया है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। इसके ठीक छह दिन बाद 7 फरवरी को भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में करेगा। ऐसे में यह सीरीज़ खिलाड़ियों के लिए आखिरी परीक्षा मानी जा रही है, जहां प्रदर्शन सीधे वर्ल्ड कप की तस्वीर तय करेगा।
Continue reading on the app
एशेज सीरीज़ पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी है, लेकिन मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर मेज़बान टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने संकेत दिए हैं कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरेगा और किसी स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाएगा।
बता दें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान चोटिल हुए नाथन लियोन इस मुकाबले से बाहर हैं, जिसके बाद टॉड मर्फी को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। हालांकि, पिच की स्थिति को देखते हुए टीम प्रबंधन ने तेज़ गेंदबाज़ों पर भरोसा जताया है। स्मिथ ने बताया कि मेलबर्न की पिच पर करीब 10 मिमी घास है और मौसम भी ठंडा व बादलों भरा रहने की संभावना है, जिससे सीम गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, अंतिम एकादश पर फैसला क्रिसमस की सुबह अंतिम अभ्यास सत्र के बाद लिया जाएगा। स्मिथ ने साफ किया कि स्पिनर को बाहर रखने का फैसला टॉड मर्फी की काबिलियत से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरी तरह पिच और परिस्थितियों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि अगर नाथन लियोन फिट भी होते, तब भी शायद यही संयोजन चुना जाता। उनके मुताबिक, मौजूदा हालात तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल हैं और टीम उसी हिसाब से उतरना चाहती है।
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ इस टेस्ट में वापसी कर रहे हैं। वह एडिलेड टेस्ट से पहले अंदरूनी कान की समस्या के चलते बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा को नंबर चार पर बल्लेबाज़ी का मौका मिला था और उन्होंने 82 और 40 रनों की अहम पारियां खेलकर टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।
स्मिथ ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें काफी परेशानी थी और वह मैच खेलने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ख्वाजा ने मुश्किल समय में टीम के लिए शानदार योगदान दिया।
वहीं, तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर एलेक्स केरी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से गेंदबाज़ों को अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है। केरी ने हाल के मैचों में स्टंप्स के पास खड़े होकर शानदार कैच पकड़े हैं, जिससे बल्लेबाज़ों पर दबाव बना है।
बोलैंड के अनुसार, गेंदबाज़ और विकेटकीपर के बीच तालमेल बेहद अहम होता है और केरी की समझदारी से गेंदबाज़ों को अपनी लाइन-लेंथ पर भरोसा मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट, माइकल नेसर और झाय रिचर्डसन शामिल हैं।
Continue reading on the app