Responsive Scrollable Menu

क्रिसमस पर सजा देहरादून का कैथोलिक चर्च:दूसरे विश्वयुद्ध में इटालियन कैदी ने दी नई पहचान, दीवारें बयां करती हैं इतिहास

क्रिसमस की धूम देहरादून में बीती रात से ही शुरू हो चुकी है। शहर की सड़कों से लेकर चर्च परिसरों तक रौनक नजर आने लगी है। सबसे ज्यादा चहल-पहल सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी कैथोलिक चर्च के आसपास दिख रही है, जहां पूरी इमारत रंगीन लाइटों से सजी है और श्रद्धालु देर रात से ही यहां पहुंचने लगे हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, यहां श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। लेकिन सेंट फ्रांसिस चर्च की पहचान सिर्फ आज की रौनक तक सीमित नहीं है। जो लोग थोड़ा ठहरकर इसकी दीवारों की ओर देखते हैं, तो उन्हें शानदार चित्र देखने को मिलते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दीवारों पर उकेरी गई ये कला किसी साधारण कलाकार की नहीं, बल्कि द्वितीय विश्व युद्ध के एक युद्धबंदी की है। ये एक ऐसा कैदी था, जिसने कैद में रहकर भी ब्रश उठाया और देहरादून में हमेशा हमेशा के लिए अपनी कला की छाप छोड़ गया। जब चर्च की दीवारें इतिहास बन गईं सेंट फ्रांसिस चर्च की कहानी 1856 से शुरू होती है। शुरुआती दौर में यह एक साधारण चर्च था, लेकिन 1905 के भूकंप ने इसकी इमारत को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। इसके बाद 1910 में नया चर्च औपनिवेशिक शैली में, मजबूत दीवारों और ऊंची छतों वाला बना। कई दशकों तक यह चर्च सिर्फ एक धार्मिक केंद्र रहा। लेकिन इसे नई पहचान मिली 20वीं सदी के बीच, जब इसकी दीवारें सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं रहीं, बल्कि इतिहास की किताब बन गईं। वो इतिहास, जो यूरोप की जंग से निकलकर देहरादून तक पहुंचा। देहरादून और द्वितीय विश्व युद्ध का छुपा रिश्ता द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान देहरादून सिर्फ शांत पहाड़ी शहर नहीं था। शहर के बाहरी इलाकों, खासकर प्रेमनगर में इटालियन और जर्मन युद्धबंदियों के लिए इंटर्नमेंट कैंप बनाए गए थे। इन्हीं कैंपों में एक कैदी था- नीनो ला चिविता। पेशे से चित्रकार, लेकिन हालात ने उसे कैदी बना दिया था। कैम्प की दिनचर्या सख्त थी, लेकिन उसके हाथ से ब्रश छिन नहीं सका। कागज न मिला तो दीवारें कैनवास बन गईं। एक पादरी, एक कैदी और एक ऐतिहासिक फैसला नीनो ला चिविता के जीवन की कहानी मोड़ तब लेती है जब चर्च के तत्कालीन पादरी फ्रांसिस लिके की नजर नीनो की कला पर पड़ी। उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी की एक युद्धबंदी को चर्च की दीवारों पर पेंटिंग करने की अनुमति दी जाए। अनुमति मिली और 1946-47 के बीच नीनो ने चर्च के भीतर वो काम किया, जो आज उसकी पहचान बन चुका है। कुल 11 पेंटिंग्स उसने बनाईं, जिनमें सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी का पूरा जीवन, जन्म से मृत्यु तक, दीवारों पर उतर आया। दीवारों पर क्या-क्या दिखता है? इन पेंटिंग्स में सेंट फ्रांसिस सिर्फ संत नहीं लगते, इंसान लगते हैं- चार अन्य चित्रों में चार संत- मैथ्यू, मार्क, ल्यूक और जॉन दिखाए गए हैं। रंग ज्यादा भड़कीले नहीं, लेकिन भाव इतने गहरे कि देखने वाला ठहर ही जाता है। ये सिर्फ धार्मिक कला नहीं है कला इतिहासकार मानते हैं कि नीनो ने सेंट फ्रांसिस की कहानी में अपना दर्द भी उतार दिया। कैद, अकेलापन, घर से दूर रहने की पीड़ा, सब कुछ इन चित्रों में महसूस होता है। युद्ध खत्म हो चुका था, लेकिन इंसान के भीतर की जंग अभी बाकी थी। यही वजह है कि ये फ्रेस्को शांति की बात करते हैं। समय के साथ पेंटिंग्स खराब होने लगीं, लेकिन 2004 में इटली के कंजर्वेटर लोरेंजो कासामेंटी ने इन्हें नया जीवन दे दिया। क्रिसमस पर क्यों और खास हो जाता है ये चर्च क्रिसमस प्रेम, त्याग और करुणा का पर्व है। ठीक वही संदेश इन दीवारों पर भी है। इसलिए क्रिसमस के दिन जब चर्च भरा होता है, लोग सिर्फ प्रार्थना नहीं करते, वे दीवारों को भी पढ़ते हैं। यह चर्च अब सिर्फ पूजा का स्थान नहीं, बल्कि देहरादून की याददाश्त है जो बताती है कि जंग के बीच भी इंसान कला और आस्था के जरिए रोशनी ढूंढ लेता है।

Continue reading on the app

पंजाब की महिला सिख प्रचारक के विरोध का मामला गर्माया:निहंग बोले- धमकी नहीं दी, बेटी कहा; दलेर ने कहा था- आए दिन नंगी फोटो डालते हो

पंजाब में महिला सिख प्रचारक ढाडी दलेर कौर के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीबी दलेर कौर ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी गई कि जहां भी समागम होंगे, वह उसका विरोध करेंगे। बीबी दलेर कौर ने यहां तक कह दिया कि आप जो आए दिन नंगी फोटो डाल देते हो, इतना तुम्हें दलेर कौर को नंगी देखने की इच्छा हो रही है। मैंने फिर भी सब कुछ बर्दाश्त किया। अब मैं न स्टेज पर जाऊंगी और न ही धर्म प्रचार करूंगी। बीबी दलेर कौर के आरोपों पर अब दूसरे पक्ष के बाबा पंजाब सिंह सामने आए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो उसे बेटी (धी) कहकर संबोधित किया। मैंने कहा कि बाबा जीवन सिंह को कलगी तोड़ा देने के इतिहास पर वचन करो तो उसने मना कर दिया। मैंने तो उसे गुरुद्वारा साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में भी नहीं टोका। बाहर आकर कहा कि हम दोनों वचन (संवाद) कर लेते हैं। इस पर वह नहीं मानीं और वहां से चली गईं। हमारी जत्थेबंदी से तो किसी सिंह ने टोका भी नहीं था। जिसने टोका हम उसे नहीं जानते। उसे भी टोकने के लिए किसी ने नहीं कहा। वह सिंह खुद ही उठा और टोकने लगा। इस पर बीबी जोर-जोर से बोलने लगी तो हम उठकर बाहर चले गए। ये जो हम पर घेर लेने, मारने-पीटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं, सब गलत हैं। वहां 60-70 निहंग मौजूद थे। किसी ने भी कुछ नहीं कहा। मैं तो उसे बेटी-बेटी कहता रहा। उसका पति भी वहीं पर मौजूद था। अब जानें विवाद पर बाबा पंजाब सिंह क्या कहा- दलेर कौर का विरोध क्यों हुआ, विवाद की वजह क्या.. रागी भाई मनदीप भी दलेर कौर के विरोध में उतरे ********************* ये खबर भी पढ़ें... पंजाब की महिला सिख प्रचारक का विरोधियों पर गुस्सा फूटा:बोलीं- गुंडे इकट्‌ठे किए, स्टेज पर नहीं जाऊंगी सिख धर्म का प्रचार कर रहीं जालंधर की बीबी दलेर कौर का विरोधियों पर गुस्सा फूटा है। गुरदासपुर में दीवान (धार्मिक सभा) के दौरान सरेआम उनका विरोध किया गया। इसके बाद धमकी भी दी गई कि वह जहां भी प्रोग्राम करेंगी, उनका विरोध किया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)

Continue reading on the app

  Sports

माइकल वॉन की बेशर्मी! बेन डकेट की दारूबाजी को बताया नॉर्मल

Ben Duckett drinking scandal: एशेज सीरीज 2025-26 में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बेन डकेट की दारूबाजी कांड से इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बवाल मचा हुआ. बेन डकेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नशे की हालत में अपने होटल का रास्त भूल गए. इसे लेकर एक जांच कमिटी बिठाने की बात चल रही है. इसी बीच पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. Thu, 25 Dec 2025 14:47:23 +0530

  Videos
See all

हमलावरों ने डंडे मार मार कर तोड़े पैर, मचा हड़कंप | #punjab #shortvideo #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T09:21:53+00:00

Delhi Atal Canteen: दिल्ली में 5 रुपये में मिलेगा भोजन, Delhi Govt ने शुरू की अटल कैंटीन, रिपोर्ट #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T09:20:26+00:00

Shehzad Poonawalla: 'गाजा पर आंसू, हिंदुओं पर चुप्पी क्यों' #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T09:20:01+00:00

इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर अमन के साथ जिम में सरेआम मारपीट | #punjab | #viralnews | #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T09:20:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers