Responsive Scrollable Menu

पंजाब की महिला सिख प्रचारक के विरोध का मामला गर्माया:निहंग बोले- धमकी नहीं दी, बेटी कहा; दलेर ने कहा था- आए दिन नंगी फोटो डालते हो

पंजाब में महिला सिख प्रचारक ढाडी दलेर कौर के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीबी दलेर कौर ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी गई कि जहां भी समागम होंगे, वह उसका विरोध करेंगे। बीबी दलेर कौर ने यहां तक कह दिया कि आप जो आए दिन नंगी फोटो डाल देते हो, इतना तुम्हें दलेर कौर को नंगी देखने की इच्छा हो रही है। मैंने फिर भी सब कुछ बर्दाश्त किया। अब मैं न स्टेज पर जाऊंगी और न ही धर्म प्रचार करूंगी। बीबी दलेर कौर के आरोपों पर अब दूसरे पक्ष के बाबा पंजाब सिंह सामने आए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो उसे बेटी (धी) कहकर संबोधित किया। मैंने कहा कि बाबा जीवन सिंह को कलगी तोड़ा देने के इतिहास पर वचन करो तो उसने मना कर दिया। मैंने तो उसे गुरुद्वारा साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में भी नहीं टोका। बाहर आकर कहा कि हम दोनों वचन (संवाद) कर लेते हैं। इस पर वह नहीं मानीं और वहां से चली गईं। हमारी जत्थेबंदी से तो किसी सिंह ने टोका भी नहीं था। जिसने टोका हम उसे नहीं जानते। उसे भी टोकने के लिए किसी ने नहीं कहा। वह सिंह खुद ही उठा और टोकने लगा। इस पर बीबी जोर-जोर से बोलने लगी तो हम उठकर बाहर चले गए। ये जो हम पर घेर लेने, मारने-पीटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं, सब गलत हैं। वहां 60-70 निहंग मौजूद थे। किसी ने भी कुछ नहीं कहा। मैं तो उसे बेटी-बेटी कहता रहा। उसका पति भी वहीं पर मौजूद था। अब जानें विवाद पर बाबा पंजाब सिंह क्या कहा- दलेर कौर का विरोध क्यों हुआ, विवाद की वजह क्या.. रागी भाई मनदीप भी दलेर कौर के विरोध में उतरे ********************* ये खबर भी पढ़ें... पंजाब की महिला सिख प्रचारक का विरोधियों पर गुस्सा फूटा:बोलीं- गुंडे इकट्‌ठे किए, स्टेज पर नहीं जाऊंगी सिख धर्म का प्रचार कर रहीं जालंधर की बीबी दलेर कौर का विरोधियों पर गुस्सा फूटा है। गुरदासपुर में दीवान (धार्मिक सभा) के दौरान सरेआम उनका विरोध किया गया। इसके बाद धमकी भी दी गई कि वह जहां भी प्रोग्राम करेंगी, उनका विरोध किया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)

Continue reading on the app

हिसार में चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ पर अड़े:हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस की 3 कंपनियां-वाटर कैनन लगाई; आयोजन आज

हिसार में क्रिसमस पर चर्च के सामने बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान से स्थिति तनावपूर्ण है। 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस की तैयारी को देखते हुए पुलिस की 3 कंपनियां लगाई गई हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चर्च के ठीक सामने क्रांतिमान पार्क है, जिसमें बजरंग दल ने हवन यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी की है। प्रशासन ने हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं को बुधवार नोटिस भी जारी किया। बावजूद इसके वो अपने कार्यक्रम पर अड़े रहे। क्रांतिमान पार्क में झंडे व बैनर लगाने का काम देर शाम तक चला। यहां बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापति आएंगे। दूसरी तरफ चर्च कमेटी के चेयरमैन राजेश ने कहा कि बजरंग दल के कार्यक्रम से कोई दिक्कत नहीं है। बस यही चाहते हैं कि यहां शांति बनी रहे। वहीं, कार्यक्रम के आयोजक प्रो. दीपक का कहना है कि उनके पास कार्यक्रम की अनुमति है। सभी नियमों को देखकर ही कार्यक्रम किए जाते हैं और इनका पालन भी किया जाता है। जानिए शांति बनाए रखने को प्रशासन की क्या तैयारियां... पहली बार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी क्रांतिमान पार्क में बजरंग दल ने जिस तरह से हवन यज्ञ और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा है, वह पहली बार हो रहा है। इससे पहले इस तरह का आयोजन यहां नहीं हुआ है। बजरंग दल के एक सदस्य ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। उसी को देखते हुए तैयारियां की गई हैं। हिंदू संगठनों के 4 नेताओं को नोटिस पुलिस ने हिंदू संगठनों से जुड़े 4 नेताओं को नोटिस जारी किया। इमें क्वार्टर चौकी निवासी संजीव चौहान, इंद्रा कॉलोनी निवासी कपिल, लाहौरिया चौक निवासी प्रवीण और कैमरी निवासी अमर शामिल हैं। प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि हिंदू संगठनों के पदाधिकारी माहौल न बिगड़ने दें। 4 पॉइंट में जानिए पुलिस के नोटिस में क्या लिखा… विक्टोरियन शैली में चर्च का इतिहास पुराना जिस सेंट थॉमस चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया गया है, वो चर्चा 19वीं शताब्दी में बना था। यह विक्टोरियन शैली में बना है। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के रूप में मान्यता दी गई है। क्रिसमस के दिन यहां खास आयोजन होता है। चर्च के पास ही क्रांतिमान पार्क है, जो ब्रिटिश दौर में कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था। यहां 1857 की क्रांति के दौर की याद में एक स्तंभ भी है। अब पढ़िए…जिन्हें नोटिस मिला उन्होंने क्या कहा चौहान बोले- कार्यक्रम से मेरा लेना-देना नहीं नोटिस मिलने पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह प्रमुख संजीव चौहान का कहना है कि उनका क्रांतिमान पार्क में होने वाले कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने बेवजह नोटिस दिया है। उनका हांसी में 25 दिसंबर को कार्यक्रम है। इसमें वंचित समाज के साधु संत भगवान राम के ऊपर प्रवचन देंगे और भंडारा करेंगे, ताकि वंचित समाज में मतांतरण जैसी घटनाओं को रोका जा सके। जिस नेता को नोटिस मिला, वह मुस्लिम युवक को थप्पड़ मार चुका हिसार पुलिस ने कपिल वत्स नाम के हिंदू नेता को भी नोटिस थमाया है। कपिल वत्स ने 11 जुलाई 2017 को लाहौरिया चौक पर प्रदर्शन करते हुए विवेक नगर में मस्जिद के सामने यूपी के सहारनपुर निवासी आम व्यापारी मोहम्मद आसिन को थप्पड़ जड़ा था। मुस्लिम युवक से जबरन भारत माता की जय बोलने को कहा गया था। इस पर सिटी थाना पुलिस ने 100-125 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। इसमें कपिल वत्स का भी नाम था। कपिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुआ।

Continue reading on the app

  Sports

BCCI ने 7 साल से नहीं बढ़ाई अंपायर्स की सैलरी, एक दिन का मिलता है इतना पैसा

BCCI ने पिछले कुछ सालों में हर स्तर पर खिलाड़ियों की कमाई में इजाफा किया है लेकिन इस दौरान अंपायरों की कमाई नहीं बढ़ी है. एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बोर्ड के तहत फिलहाल 186 अंपायर हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. Thu, 25 Dec 2025 17:08:31 +0530

  Videos
See all

PM Modi Big Action on Bangladesh Protest LIVE: बांग्लादेश में तख्तापलट! | Yunus Vs Tarique Rahman #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T12:17:22+00:00

बांग्लादेश में खून, हिंसा, सत्ता की चाल और एक नई राजनीति ? Bangladesh Crisis l Bangladeshi Hindus l #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T12:21:42+00:00

Thailand ने Cambodia में भगवान विष्णु की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर! बॉर्डर पर तनाव, भारत ने दी चेतावनी #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T12:18:01+00:00

Baba Bageshwar On Bangladesh Violence: धर्म परिवर्तन पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान #bababageshwar #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-25T12:15:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers