Responsive Scrollable Menu

एमपी के सबसे बड़े 2.5 करोड़ हर्जाने की कहानी:बेटी दुबई, मां पुणे में और भोपाल में खुले फर्जी खाते, बैंककर्मियों की थी मिलीभगत

मैं दुबई में थी। मां बहन के पास पुणे में थीं। इस बीच भोपाल के तीन बैंकों में हमारे नाम से खाते खुल गए। इसके बाद हमारे असली खातों से करोड़ों रुपए इन फर्जी खातों में ट्रांसफर हो गए। जब आईटी कोर्ट में सुनवाई हुई तो बैंक अधिकारियों ने कहा कि ये खाते हमने ही खुलवाए हैं, जबकि इसमें बैंक कर्मचारियों की पूरी मिलीभगत थी। जब अर्चना शर्मा यह कहती हैं तो उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखता है। वह कहती हैं कि हमें यह साबित करने में 5 साल लग गए कि बैंक कर्मचारियों ने ही मिलीभगत कर हमारे फर्जी खाते खोले थे। अब आईटी कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया तो मान सकते हैं कि यह न्याय की शुरुआत है, लेकिन इस दिन का इंतजार करते-करते मेरे पिताजी गुजर गए और मां की उम्र 85 साल की हो गई । अर्चना शर्मा का परिवार एक ऐसे बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हुआ, जिसे बैंक के ही कर्मचारियों ने एक गिरोह की तरह अंजाम दिया। अब एक लंबी और थका देने वाली कानूनी लड़ाई के बाद मध्य प्रदेश की आईटी कोर्ट ने 7 बैंक और एक वित्तीय कंपनी को दोषी ठहराते हुए शर्मा परिवार को 2.5 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का आदेश दिया है। यह प्रदेश के किसी भी आईटी कोर्ट की ओर से दिया गया अब तक का सबसे बड़ा हर्जाना है। आखिर कैसे की गई ठगी, परिवार ने न्याय के लिए क्या कीमत चुकाई और बैंकों को इस ऐतिहासिक हर्जाने का आदेश क्यों दिया गया? पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट… एक भरोसे की शुरुआत और धोखे का जाल कहानी की शुरुआत होती है भोपाल की अरेरा कॉलोनी से। अर्चना शर्मा के पिता केदारनाथ शर्मा एक प्रतिष्ठित इंजीनियर थे। साल 1990 में रिटायरमेंट के बाद वे परिवार के साथ भोपाल में बस गए। उन्होंने अपनी सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक की चूना भट्टी ब्रांच में खाता खुलवाया। अर्चना बताती हैं, 'पिताजी ने सोचा कि रिटायरमेंट के बाद एक ही ब्रांच में खाते रहने से सुविधा होगी, इसलिए मेरे और मां इंदिरा शर्मा का अकाउंट भी वहीं खुलवा दिया।' 2006 में एक दुर्घटना के बाद केदारनाथ शर्मा की याददाश्त कमजोर हो गई। अर्चना 1997 में शादी के बाद दुबई शिफ्ट हो चुकी थीं। भोपाल में उनके बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। रिलेशनशिप मैनेजर ने दिया धोखा यहीं उनके जीवन में रिलेशनशिप मैनेजर (आरएम) संजय ठाकुर की एंट्री हुई। ठाकुर बैंक की सीनियर सिटिजन सर्विस के तहत घर आकर अपनी सेवाएं देता था। पिताजी की कमजोर याददाश्त के कारण मां ही उससे बात करती थीं और कभी-कभी दुबई से अर्चना भी फोन पर संपर्क में रहती थीं। ठाकुर ने जल्द ही परिवार का भरोसा जीत लिया। एक दिन उसने सलाह दी कि आपके सेविंग अकाउंट में 2 करोड़ से ज्यादा रुपए हैं। आप इन्हें म्यूचुअल फंड में डाल दीजिए। इससे आपको बैंक के सामान्य ब्याज से कहीं ज्यादा फायदा होगा और एक रेगुलर इनकम भी आएगी। परिवार को यह सलाह अच्छी लगी। उन्होंने निवेश का फैसला कर लिया। जब बंद हो गए मैसेज और खाली हो गए खाते कुछ महीनों बाद अर्चना ने गौर किया कि बैंक से आने वाले मैसेज बंद हो गए हैं। उन्होंने मैनेजर ठाकुर से संपर्क किया तो उसने टाल दिया। बोला-कई बार टेक्निकल कारणों से मैसेज नहीं आते। आपका बैलेंस हमें सिस्टम में दिख रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। इसके बाद परिवार ने एक पेमेंट के लिए चेक लगाया तो वह बाउंस हो गया। यह एक बड़ा खतरा था, लेकिन ठाकुर ने फिर से अपनी बातों से उन्हें बहला दिया। 2022 में जब परिवार को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने फिर ठाकुर से संपर्क किया। इस बार भी उसने 'प्रोसेस में टाइम लग रहा है...कहकर टालमटोल की। जब महीनों तक न कोई मैसेज आया और न ही खातों का बैलेंस पता चला तो जनवरी 2023 में अर्चना दुबई से भारत आईं। एक लंबी लड़ाई: क्रिमिनल केस से आईटी कोर्ट तक हताश और स्तब्ध अर्चना अपनी मां के साथ साइबर सेल पहुंचीं और एफआईआर दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि रिलेशनशिप मैनेजर संजय ठाकुर ने ही सारे रुपए निकाले थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में मामला शुरू हो गया। अर्चना बताती हैं कि मार्च 2023 में मैं बयान देने के लिए फिर भारत आई। पुलिस से पता चला कि क्रिमिनल केस में तो ठाकुर जेल चला जाएगा, लेकिन उससे पैसे वापस मिलने की उम्मीद न के बराबर है। उन्होंने सलाह दी कि आईटी कोर्ट में केस करने से शायद कुछ हो सकता है।आखिरी उम्मीद के साथ वह वल्लभ भवन स्थित आईटी डिपार्टमेंट पहुंचीं, जहां उन्हें 'कोर्ट ऑफ एड्जुडिकेटिंग ऑफिसर' (आईटी कोर्ट) के बारे में पता चला। उन्होंने तुरंत साइबर लॉ एक्सपर्ट यशदीप चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्हें अपना वकील नियुक्त कर आईटी कोर्ट में केस दायर किया। एक्सपर्ट की जांच में हुआ बड़ा खुलासा: यह एक 'बैंकर गैंग' था साइबर लॉ एक्सपर्ट यशदीप चतुर्वेदी बताते हैं कि यह मामला बेहद उलझा हुआ था। मैंने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के साथ बैठकर महीनों तक सारे बैंक खातों और ट्रांजैक्शन की जांच की। जांच में जो सामने आया वह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं था, बल्कि एक संगठित गिरोह की करतूत थी, जिसमें कई बैंकों के कर्मचारी शामिल थे। आईटी एक्ट की धारा 43(ए) के तहत जिम्मेदार ठहराए गए 7 बैंक इस केस में पुलिस केवल आरोपी संजय ठाकुर की जिम्मेदारी तय कर रही थी, लेकिन आईटी कोर्ट ने उन सभी संस्थाओं को जवाबदेह ठहराया, जिनकी लापरवाही से यह धोखाधड़ी संभव हुई। एडवोकेट चतुर्वेदी ने आईटी एक्ट- 2000 की धारा 43 (ए) को अपना मुख्य आधार बनाया। साइबर लॉ एक्सपर्ट यशदीप चतुर्वेदी के अनुसार, यह धारा कहती है कि यदि कोई कंपनी या संस्था (जैसे बैंक) किसी सेवा को देने के लिए आपकी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी (जैसे आधार, पैन, मोबाइल नंबर) को हैंडल करती है और उसे सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतती है तो इससे होने वाले किसी भी आर्थिक नुकसान की भरपाई उस संस्था को करनी होगी। केवाईसी का उल्लंघन: फर्जी खाते खोलना आरबीआई और आईटी एक्ट के तहत केवाईसी नियमों का सीधा उल्लंघन है। दोनों बैंकों की जिम्मेदारी: यह धारा सिर्फ पीड़ित के बैंक को ही नहीं, बल्कि उस बैंक को भी जवाबदेह बनाती है, जिसके खाते में धोखाधड़ी का पैसा ट्रांसफर हुआ है, क्योंकि फर्जी खाताधारक की जानकारी को वेरिफाई करना उसकी भी जिम्मेदारी थी। एक मां का इंतजार और एक बेटी का संघर्ष अर्चना शर्मा कहती हैं, इस फैसले से खुशी तो है, लेकिन इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। इस न्याय का इंतजार करते-करते मेरे पिताजी जुलाई 2025 में चल बसे। आज मेरी 85 साल की मां सिर्फ इसी इंतजार में हैं कि उनकी जीवन भर की पूंजी वापस आएगी, जिसके सहारे वह बैठी थीं। इस लड़ाई का आर्थिक बोझ भी कम नहीं था।

Continue reading on the app

हिमाचल के 6 जिलों में घना कोहरा:बद्दी-बिलासपुर में 50 मी. विजिबिलिटी; रात का पारा गिरा, 28-29 को बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह के वक्त घना कोहरा छाया। सोलन के बद्दी, बिलासपुर, मंडी, ऊना, हमीरपुर और पांवटा साहिब में कई जगह विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई। खासकर बद्दी, भाखड़ा बांध के आसपास और बल्ह घाटी में इससे भी नीचे गिर गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले तीन दिन भी देर रात से सुबह 10 बजे तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे का यलो अलर्ट दे रखा है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम और रात को खूब ठंड पड़ रही है। बीती रात में ज्यादातर भागों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोलन, पालमपुर और शिमला के जुब्बड़हट्टी में एक ही रात में 3 से 4 डिग्री पारा गिरा है। मैदानी इलाकों में शिमला-कुफरी से ज्यादा ठंडी रातें शिमला का न्यूनतम तापमान बीते कल की तुलना में 9.8 डिग्री से गिरकर 6.5 डिग्री तक लुढ़का है। फिर भी ज्यादातर मैदानी इलाकों की रातें शिमला से ज्यादा ठंडी है। मंडी के सुंदरनगर का तापमान 4.9 डिग्री, कुल्लू के भुंतर का 3.2, सोलन 2.4, मनाली 2.3 और कांगड़ा का रात का पारा 6.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह, किन्नौर के कल्पा का पारा कई दिन बाद माइनस -0.6, लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी का माइनस -6.2 डिग्री और ताबो का -4.7 डिग्री तक लुढ़का है। बीती रात में कुफरी का पारा भी कम होकर 5.5, नारकंडा 3.8, रिकांगपियो 1.6 डिग्री रह गया है। अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री ज्यादा वहीं लंबे ड्राइ स्पेल की वजह से दिन का तापमान भी सामान्य से लगभग 4 डिग्री अधिक हो गया है। प्रदेश के कई शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा हो गया है। कल्पा के अधिकतम तापमान में सामान्य से 6.3 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया है। ठंडे शहर कल्पा का अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री पहुंच गया है। 28-29 को बर्फबारी के आसार मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर जब तक अच्छी बारिश-बर्फबारी नहीं होती तब तक कोहरा लोगों को परेशान करता रहेगा। हिमाचल में नए साल से पहले 28 और 29 दिसंबर को बर्फबारी के आसार जरूर बन रहे हैं। मगर यह बर्फबारी प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले भागों में ही होने का पूर्वानुमान है। ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

Continue reading on the app

  Sports

सूर्यवंशी की सचिन से तुलना, थरुर बोले- इसे टीम इंडिया में लाओ गंभीर

Shashi Tharoor compare Vaibhav Suryavanshi with sachin Tendulkar: वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 84 गेंद पर 190 रन बनाए जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल हैं. उन्होंने केवल 36 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. वैभव की शानदार पारी को देखकर शशि थरुर काफी खुश नजर आए. उन्होंने सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर दी. थरुर ने कहा कि पिछली बार जब किसी 14 साल के लड़के ने अपना टैलेंट दिखाया था वह सचिन तेंदुलकर थे. वैभव के लिए अब किस बात का इंतजार हो रहा है. Wed, 24 Dec 2025 20:20:48 +0530

  Videos
See all

आखिरकार बिक गई 'पाकिस्तान का गौरव' PIAPakistani firm wins $482 million bid for majority stake in PIA #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T15:12:26+00:00

Bangladesh में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ Lucknow में Bajrang Dal और VHP ने किया Protest #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T15:18:02+00:00

Poochta Hai Bharat: Bangladesh Violence पर तगड़ा एक्शन! | PM Modi Vs Yunus | CM Yogi | Mamata #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T15:16:06+00:00

Unnao Rape Case Victim Interview| आरोपी Kuldeep Sengar को जमानत से रेप पीड़िता का टूटा हौंसला?| News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-24T15:17:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers