अमेरिका के टेक्सास में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गैल्वेस्टन के पास मेक्सिको की नौसेना का एक छोटा विमान समुद्र में क्रैश हो गया। यह विमान किसी सैन्य ऑपरेशन पर नहीं बल्कि एक मेडिकल मिशन पर था। विमान में कुल आठ लोग सवार थे। जिनमें नौसेना के अधिकारी और आम नागरिक शामिल थे। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के मुताबिक इस हादसे में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी लोगों का पता लगाने के लिए समुद्र में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
मेक्सिको की नौसेना ने अपने बयान में बताया कि विमान में चार नौसेना अधिकारी और चार नागरिक मौजूद थे। इन नागरिकों में एक बच्चा भी शामिल था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि मृतकों में कौन-कौन शामिल है। नौसेना ने इस हादसे को एक दुर्घटना बताया और कहा है कि इसके कारणों की गहराई से जांच की जाएगी। वहीं जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक इस विमान में सवार दो लोग मिचू एंड माऊ फाउंडेशन से जुड़े हुए थे। यह एक गैर लाभकारी संस्था है जो गंभीर रूप से झुलसे बच्चों के इलाज और उनकी मदद के लिए काम करती है और ऐसा बताया जा रहा है कि विमान एक जले हुए मरीज को इलाज के लिए ले जा रहा था। यानी यह उड़ान किसी की जान बचाने की कोशिश में थी, लेकिन खुद हादसे का शिकार हो गई।
यह दुर्घटना गिल्वेस्टन के पास एक कॉजवे के बेस एरिया के नजदीक हुई। यह इलाका हस्टन से करीब 50 मील दक्षिण पूर्व में स्थित है। जैसे ही विमान समुद्र में गिरा। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपातकालीन एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई। अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। समुद्र में नाव, गोताखोरों और ड्रोन की मदद से तलाश की गई। मेक्सिको की नौसेना ने भी कहा कि वो अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग कर रही हैं।
Continue reading on the app
तेलंगाना के नालगोंडा जिले के एक युवा भारतीय छात्र की अमेरिका में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है, जिससे देश-विदेश में शोक और दुख का माहौल है। खबरों के अनुसार, मृतक की पहचान पवन कुमार रेड्डी के रूप में हुई है, जो मेलडुप्पलापल्ली गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि दोस्तों के साथ खाना खाते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उनके दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
ऑनलाइन फूड पॉइज़निंग के दावे वायरल हो रहे हैं
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया गया है कि रेड्डी की मौत फूड पॉइज़निंग से हुई है। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने का संदेह था, लेकिन अधिकारियों ने मौत के कारण के बारे में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।
अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे
अमेरिका में पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। स्थानीय पुलिस विभाग घटना से पहले की घटनाओं की जांच कर रहा है और डिनर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहा है।
तेलंगाना में परिवार सदमे में
रेड्डी अमेरिका में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे और साथ ही अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए अंशकालिक नौकरी भी कर रहे थे। उनकी अचानक मृत्यु की खबर से उनका परिवार और मेलडुप्पलापल्ली गांव सदमे में हैं, जो अब स्थिति स्पष्ट होने और उनके पार्थिव शरीर के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर विदेशों में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से जुड़े दुखद मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
Continue reading on the app