राहुल बोले- बीजेपी संविधान खत्म की साजिश रच रही:ED-CBI का हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहा, हम बीजेपी के साथ उनसे भी लड़ रहे
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर भारतीय संविधान को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा- बीजेपी संविधान की उस मूल भावना को खत्म करना चाहती है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकार देती है। राहुल 17 से 19 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा पर पहुंचे थे। इस दौरान 18 अक्टूबर को उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया था। कांग्रेस ने सोमवार रात इस बातचीत का एक घंटे लंबा वीडियो जारी किया। वीडियो में राहुल ने कहा, बीजेपी राज्यों की समानता, भाषाओं की समानता और धर्मों की समानता के विचार को खत्म करने की बात कर रही है। बीजेपी ने देश की संस्थाओं पर भी पूरा कब्जा कर लिया है राहुल ने कहा- लोकतांत्रिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं। CBI और ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। हम सिर्फ बीजेपी से नहीं लड़ रहे, हम उनके भारतीय संस्थागत ढांचे और एजेंसियों पर कब्जे के खिलाफ भी लड़ रहे हैं। राहुल गांधी की बड़ी बातें... राहुल ने कहा- RSS के लिए सच्चाई नहीं, शक्ति जरूरी इससे पहले उनके हर्टी स्कूल में संवाद की कुछ जानकारी 18 दिसंबर को सामने आई थी। इसमें राहुल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत की आलोचना की थी। राहुल ने कहा था- RSS चीफ खुले तौर पर कह रहे हैं कि सच्चाई का कोई महत्व नहीं है, शक्ति महत्वपूर्ण है। यही उनमें और हममें अंतर है। जर्मनी के तीन दिन के दौरे पर थे राहुल राहुल गांधी प्रोग्रेसिव अलायंस के आमंत्रण पर तीन दिन के दौरे पर आज जर्मनी पहुंचे थे। ये अलायंस दुनियाभर की 117 प्रगतिशील राजनीतिक पार्टियों का एक प्रमुख समूह है। राहुल ने पहले दिन म्यूनिख स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी BMW के मुख्यालय का दौरा भी किया था। यहां उन्होंने विभिन्न कारों और मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी ली। पूरी खबर पढ़ें.. --------------------- ये खबर भी पढ़ें... भाजपा बोली- राहुल विदेशों में भारत को बदनाम कर रहे:विरोधी ताकतों से मिलते हैं, राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहते हैं भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी विदेश दौरों के दौरान भारत-विरोधी ताकतों से मुलाकात करते हैं। साथ ही राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहते हैं। पूरी खबर पढ़ें...
दिल्ली- भाजपा पार्षद ने अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकाया, VIDEO:बोलीं- यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो; नहीं तो पार्क छीन लेंगे
दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को एक महीने के भीतर हिंदी सीखने की चेतावनी देती नजर आ रही हैं। पार्षद कहती हैं कि अगर हिंदी नहीं सीखी तो पार्क छीन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह अफ्रीकी नागरिक करीब 15 साल से उसी इलाके में रह रहा है। उसने दिल्ली नगर निगम से पार्क किराए पर लिया है और इसमें बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देता है। पार्षद ने धमकाने का वीडियो खुद सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। इसमें रेनू चौधरी अफ्रीकन कोच से कहती हैं कि वह अब तक हिंदी क्यों नहीं सीख पाया। यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो। जब वहां मौजूद कुछ लोग इस बात को मजाक समझकर हंसते हैं, तो पार्षद कहती हैं कि यह कोई मजाक नहीं है और वह इस चेतावनी को लेकर गंभीर हैं। अब वीडियो देखें... वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद ने सफाई दी वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे धमकी और भेदभाव से जोड़कर देखा गया। बढ़ते विरोध के बीच बीजेपी पार्षद ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को डराने या अपमानित करने का नहीं था। उनका कहना है कि वह पार्क नगर निगम (एमसीडी) के अधीन है और वहां व्यावसायिक गतिविधि करने के लिए शुल्क देना जरूरी है। पार्षद बोलीं- अफ्रीकी नागरिक अधिकारियों से बात नहीं कर पा रहा था रेनू चौधरी के अनुसार, उन्होंने आठ महीने पहले भी कोच से एमसीडी को रेवेन्यू देने की बात कही थी, लेकिन हिंदी न आने के कारण एमसीडी अधिकारियों को उससे बातचीत में परेशानी हो रही थी। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से उन्होंने कोच को बुनियादी हिंदी सीखने की सलाह दी थी। पार्षद ने कहा- मैंने खुद उससे कहा था कि वह बुनियादी हिंदी सीख ले, ताकि बातचीत में कोई दिक्कत न हो। उसके लिए हिंदी ट्यूटर का इंतजाम कराने और उसकी फीस खुद देने की भी पेशकश की थी, लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्षद के पहले भी धमकाते हुए वीडियो सामने आए हैं भाजपा पार्सद रेनू चौधरी के सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पहले भी कई वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। इन वीडियो में वो अधिकारियों और नागरिकों को धमकाती हुई भी नजर आती हैं। खासकर निगम की ओर से कार्रवाई करने की धमकी देती हैं। इस वजह से उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। ---------------------- दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP को 2 सीटों का नुकसान:9 से घटकर 7 सीटें हुईं; कांग्रेस का खाता खुला, AAP की 3 सीटें बरकरार दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 7, आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस-ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक पर जीत हासिल की है। इससे पहले 12 वार्डों में से 9 भाजपा और 3 आप के पास थे। पूरी खबर पढ़ें...
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 


















