दिल्ली- भाजपा पार्षद ने अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकाया, VIDEO:बोलीं- यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो; नहीं तो पार्क छीन लेंगे
दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को एक महीने के भीतर हिंदी सीखने की चेतावनी देती नजर आ रही हैं। पार्षद कहती हैं कि अगर हिंदी नहीं सीखी तो पार्क छीन लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह अफ्रीकी नागरिक करीब 15 साल से उसी इलाके में रह रहा है। उसने दिल्ली नगर निगम से पार्क किराए पर लिया है और इसमें बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देता है। पार्षद ने धमकाने का वीडियो खुद सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। इसमें रेनू चौधरी अफ्रीकन कोच से कहती हैं कि वह अब तक हिंदी क्यों नहीं सीख पाया। यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो। जब वहां मौजूद कुछ लोग इस बात को मजाक समझकर हंसते हैं, तो पार्षद कहती हैं कि यह कोई मजाक नहीं है और वह इस चेतावनी को लेकर गंभीर हैं। अब वीडियो देखें... वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद ने सफाई दी वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे धमकी और भेदभाव से जोड़कर देखा गया। बढ़ते विरोध के बीच बीजेपी पार्षद ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को डराने या अपमानित करने का नहीं था। उनका कहना है कि वह पार्क नगर निगम (एमसीडी) के अधीन है और वहां व्यावसायिक गतिविधि करने के लिए शुल्क देना जरूरी है। पार्षद बोलीं- अफ्रीकी नागरिक अधिकारियों से बात नहीं कर पा रहा था रेनू चौधरी के अनुसार, उन्होंने आठ महीने पहले भी कोच से एमसीडी को रेवेन्यू देने की बात कही थी, लेकिन हिंदी न आने के कारण एमसीडी अधिकारियों को उससे बातचीत में परेशानी हो रही थी। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से उन्होंने कोच को बुनियादी हिंदी सीखने की सलाह दी थी। पार्षद ने कहा- मैंने खुद उससे कहा था कि वह बुनियादी हिंदी सीख ले, ताकि बातचीत में कोई दिक्कत न हो। उसके लिए हिंदी ट्यूटर का इंतजाम कराने और उसकी फीस खुद देने की भी पेशकश की थी, लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्षद के पहले भी धमकाते हुए वीडियो सामने आए हैं भाजपा पार्सद रेनू चौधरी के सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पहले भी कई वीडियो अपलोड कर चुकी हैं। इन वीडियो में वो अधिकारियों और नागरिकों को धमकाती हुई भी नजर आती हैं। खासकर निगम की ओर से कार्रवाई करने की धमकी देती हैं। इस वजह से उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। ---------------------- दिल्ली MCD उपचुनाव में BJP को 2 सीटों का नुकसान:9 से घटकर 7 सीटें हुईं; कांग्रेस का खाता खुला, AAP की 3 सीटें बरकरार दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 7, आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस-ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक पर जीत हासिल की है। इससे पहले 12 वार्डों में से 9 भाजपा और 3 आप के पास थे। पूरी खबर पढ़ें...
भास्कर अपडेट्स:असम के कार्बी आंगलोंग में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने ऑटोनॉमस काउंसिल के चीफ का घर जलाया; 4 घायल
असम के कार्बी आंगलोंग में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल (KAAC) प्रमुख के घर में आग लगा दी। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इसमें तीन प्रदर्शनकारी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी PGR और VGR जमीन से अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर 12 दिन से भूख हड़ताल पर थे। हिंसा के बाद कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग में धारा 163 लगा दी गई है। जिले में रात का कर्फ्यू भी लागू है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others






















