Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार
नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक रणजीत सिंह (33) को हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में 4.284 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सिंह बैंकॉक से थाई एयरवेज के विमान से मादक पदार्थ लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि उसे हवाई अड्डे की सुरक्षा और सीमा शुल्क कार्यालयों के पुलिस के एक संयुक्त दल ने सुरक्षा जांच के दौरान रोका और गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एक और भारतीय नागरिक पुनीत शर्मा (33) को भी हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह प्रतिबंधित वस्तु लेने के लिए वहां पहुंचा था। दोनों आरोपियों को कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस के मादक पदार्थ रोधी ब्यूरो को सौंप दिया गया है।
Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अज्ञात सशस्त्र हमलावरों द्वारा रविवार देर रात एक पुलिस चौकी पर किए गए हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में सिटी पुलिस थाने की सीमा के भीतर स्थित काजी तालाब जांच चौकी पर सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों में पुलिस कांस्टेबल अली रजा एवं साबिर तथा मस्जिद के इमाम फरमान शामिल हैं। घायल पुलिसकर्मियों और इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस एवं सशस्त्र हमलावरों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















