CDF Asim Munir ने अफगान तालिबान को TTP, Pakistan में से किसी एक को चुनने को कहा
रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अफगानिस्तान के तालिबान शासन को टीटीपी और पाकिस्तान के बीच किसी एक को चुनने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि (अफगानिस्तान) सीमा से घुसपैठ करने वाले ज्यादातर आतंकवादी समूहों में अफगान नागरिक शामिल हैं।
हाल में यहां आयोजित राष्ट्रीय उलेमा सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुनीर ने अफगान तालिबान सरकार से पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच किसी एक को चुनने को कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पार से हो रहे आतंकवाद में अफगान नागरिकों की बड़ी भूमिका है। दस दिसंबर को दिए गए भाषण के आधिकारिक विवरण संक्षिप्त थे, लेकिन उनके भाषण के कुछ अंश रविवार को स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित किए गए।
मुनीर ने कहा, “पाकिस्तान में आने वाले टीटीपी संगठनों में 70 प्रतिशत अफगानी हैं। क्या अफगानिस्तान हमारे पाकिस्तानी बच्चों का खून नहीं बहा रहा है?’’ उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अफगान तालिबान को पाकिस्तान और टीटीपी में से किसी एक को चुनना होगा। सीडीएफ ने कहा कि इस्लामी देश में जिहाद का आदेश सरकार के अलावा कोई और नहीं दे सकता।
उन्होंने कहा, ‘‘अधिकार प्राप्त व्यक्तियों के आदेश, अनुमति और इच्छा के बिना कोई भी जिहाद के लिए फतवा जारी नहीं कर सकता।’’ उनके भाषण में इस्लामी संदर्भों की भरमार थी, और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कुरान की कई आयतों का भी हवाला दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत के साथ मई में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को ‘‘ईश्वरीय सहायता’’ मिली।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया था।
Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार
नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक रणजीत सिंह (33) को हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्र में 4.284 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सिंह बैंकॉक से थाई एयरवेज के विमान से मादक पदार्थ लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि उसे हवाई अड्डे की सुरक्षा और सीमा शुल्क कार्यालयों के पुलिस के एक संयुक्त दल ने सुरक्षा जांच के दौरान रोका और गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एक और भारतीय नागरिक पुनीत शर्मा (33) को भी हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह प्रतिबंधित वस्तु लेने के लिए वहां पहुंचा था। दोनों आरोपियों को कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस के मादक पदार्थ रोधी ब्यूरो को सौंप दिया गया है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














.jpg)







