भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन शनिवार को पुडुचेरी पहुंचे। पंद्रह दिसंबर को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने बाद पुडुचेरी की उनकी यह पहली यात्रा है।
चेन्नई पहुंचने पर नवीन का शहर के हवाई अड्डे पर भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के नेतृत्व में राज्य के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पार्टी के तमिलनाडु मामलों के प्रभारी अरविंद मेनन एवं पार्टी के तमिलनाडु मामलों सह-प्रभारी डॉ. पी सुधाकर रेड्डी उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने नवीन का उनकी पहली यात्रा पर स्वागत किया।
पुडुचेरी पहुंचने पर भी पार्टी सदस्यों द्वारा नवीन का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामलिंगम, गृहमंत्री ए नमस्सिवयम और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani
अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस टर्मिनल का विकास ‘गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ द्वारा किया गया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी ‘अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल)’ के पास है।
अदाणी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘यह टर्मिनल असम के लोगों का है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध 140 टन बांस से यह ‘स्काई फॉरेस्ट’ की तर्ज पर बना है। यह पूर्वोत्तर की शिल्पकारी, पर्यावरण संरक्षण और शांत शक्ति को एक विश्व स्तरीय प्रवेश द्वार में समाहित करता है।’’
उन्होंने ‘असाधारण नेतृत्व और समर्थन’ के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के प्रति आभार भी व्यक्त किया। अदाणी ने इससे पहले दिन में कहा था कि नया टर्मिनल क्षेत्रीय और औद्योगिक विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे पर्यटन क्षमता से परे एक उभरते आर्थिक प्रवेश द्वार के रूप में गुवाहाटी की भूमिका मजबूत होगी।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi















.jpg)





