Responsive Scrollable Menu

पंजाब का शुभम राजस्थान में जज बना:मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की बीमारी, व्हीलचेयर ही सहारा; 43वें रैंक पाई, हरियाणा से की लॉ की पढ़ाई

पंजाब के लुधियाना के शुभम सिंगला राजस्थान में जज बनेंगे। उन्होंने 19 दिसंबर को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज का एग्जाम पास किया है। जिसमें उन्हें 43वीं रैंक मिली। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था। शुभम सिंगला की कामयाबी इसलिए अहम है क्योंकि वह लिम्ब-गर्डल मस्कुलर डिस्ट्रॉफी(LGMD) जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से वह व्हीलचेयर पर आ गए लेकिन मजबूत इरादे नहीं छोड़े। शुभम ने हरियाणा के हिसार से LLB की पढ़ाई की। अब वह लुधियाना से लॉ में मास्टर डिग्री कर रहे हैं। शुभम ने कहा कि जल्द ही उन्हें राजस्थान में नियुक्ति मिल जाएगी। बीमारी से लड़ते शुभम सिंगला की जज बनने की कहानी... लोग कमेंट करते, परिवार ने साथ दिया शुभम ने बताया कि सोसाइटी में बहुत तरह के लोग होते हैं। कुछ लोग अगर उन्हें देखकर कमेंट करते भी थे तो कभी उस चीज की परवाह नहीं की। उसका कहना है कि अगर कोई आपके बारे में गलत सोचता है तो वो उसके मानसिक स्तर को दर्शाता है। शुभम ने बताया कि वो जॉइंट फैमिली में रहता था। उसकी मां, पिता, दादी, भाई, बहनें व अन्य सभी सदस्यों ने उसके हर कदम पर साथ दिया। सभी उसे प्रोत्साहित करते रहे जिसका नतीजा यह हुआ कि वो आज अपना सपना पूरा कर सका है। मस्कुलर-डिस्ट्रॉफी का इलाज नहीं, खुद को कमजोर न समझें शुभम सिंगला का कहना है कि उसे पता है कि उसको जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डिजीज है यह जेनेटिक है और इसका कोई इलाज नहीं है। उसने बताया कि उसकी यह प्रॉब्लम कभी उसकी मेहनत के आड़े नहीं आई और न ही इसकी वजह से वो अपने लक्ष्य से विचलित हुआ। शुभम का कहना है कि जो बच्चे किसी भी तरह से शारीरिक तौर पर डिसएबल हैं वो अपने आप को अलग न समझें। वो दूसरे बच्चों के साथ बराबर का कंपीटिशन लड़ें और खुद को उनके साबित करें। ऐसी कोई बाधा नहीं है जिसे वो पार नहीं कर सकते हैं। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके हिसाब से चलें। 15 साल के सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का पल-पल याद शुभम के पिता राज सिंगला ने बताया कि इसे बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। उनके पिता भी क्रिकेट मैच देखते थे। जब वो बाहर जाते थे और घर आकर शुभम को पूछते थे कि आज मैच में क्या क्या हुआ। वहीं से उसने क्रिकेट के हर मैच को बारीकी से देखा और एक एक पल को अपने माइंड में सेव कर दिया। आज भी उसे हर मैच के एक एक पल की जानकारी है। शुभम सिंगला ने बताया कि उन्हें क्रिकेट से बहुत प्यार है। क्रिकेट खेलना उनका शौक रहा है। विराट कोहली उनके फेवरेट प्लेयर हैं और आज भी जब विराट खेलते हैं तो उनका मैच जरूर देखता हूं। उस बीमारी के बारे में जानिए, जो शुभम को हुई... जेनेटिक्स एक्सपर्ट के मुताबिक जन्म के समय बच्चा बिल्कुल स्वस्थ रहता है। लेकिन, 2-3 साल की उम्र में लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं। हाथ-पैर अपने आप मुड़ने लगते हैं। रीढ़ की हड्डी सिकुड़ने लगती है। कंधा झुकना लगता है। चलना-फिरना बंद हो जाता है। 5 से 10 साल की उम्र में जाते-जाते मरीज बेड और व्हील चेयर पर आ जाता है। हालत ऐसी होती है कि अपने हाथ से मुंह पर बैठी मक्खी भी नहीं उड़ा सकते। DMD का पता तब चलता है जब बच्चे को चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है। जबकि, ये दिक्कत मां के गर्भ में होती है। ये बीमारी माता-पिता से बच्चे में ट्रांसफर नहीं होती। गर्भ में गैमिटोजेनेसिस या जाइगोट (जब शुक्राणु और अंडाणु मिलते हैं तो जाइगोट बनता है) बनने के दौरान काेई जीन टूट गया तो ही ये रोग होता है। ज्यादातर केस में डिस्ट्रॉफी जीन के टूटने से ऐसा होता है। डिस्ट्रॉफी जीन में 79 एग्जॉन होते हैं। जब इसके अंदर एक या एक से अधिक एग्जॉन टूट जाते हैं तो डिस्ट्रॉफी प्रोटीन सही से नहीं बनती। इसी से मांस-पेशियों के विकास में दिक्कतें आ जाती हैं।

Continue reading on the app

रनवे पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, सैलरी ना मिलने पर पायलट ने रोकी फ्लाइट

मेक्सिको सिटी के जुआरेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान घंटों खड़ा रहा क्योंकि पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया था और खुद को कॉकपिट में लॉक कर लिया था. इस पायलट ने अनाउंस कर दिया था कि जब तक उसकी सैलरी नहीं दी जाएगी वो विमान नहीं उड़ाएगा. इस पूरे हाई-वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पायलट अपनी मजबूरी बयां करता दिखाई दे रहा है.

Continue reading on the app

  Sports

हमारा भविष्य मुकम्मल कैसे होगा? MP में 20% आरक्षण पर क्या बोले खिलाड़ी

बिहार में खेल के क्षेत्र को एक और नई उड़ान मिलने वाली है. इस बार मध्य प्रदेश की खेल अकादमियों में बिहारी खिलाड़ियों के लिए 20 फीसदी कोटा रिजर्व होगा, जिसका सीधा फायदा होगा. इस पर क्या बोले खिलाड़ी, सुनिए Sun, 21 Dec 2025 19:48:53 +0530

  Videos
See all

Breaking News Live | India Bangladesh Border | बांग्लादेश में बवाल के बीच भारत का बड़ा एक्शन #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T15:18:16+00:00

Rashtravad | Munir की गजब चाहत, दुनिया में PAK भिखाड़ियों से आफत ? Saudi Arabia Deport PAK Beggars #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T15:17:11+00:00

Bahas Bazigar LIVE: क्या Bengal में Babri Masjid बनाना चुनावी मुद्दा है? | Anjana Om Kashyap #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T15:20:31+00:00

SIR in West Bengal: मोदी सरकार या Mamata सरकार, बंगाल में घुसपैठ के लिए कौन जिम्मेदार? #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T15:15:04+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers