बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी
युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में व्याप्त अशांति के बीच, बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में शुक्रवार को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता, जिनकी पहचान 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, ने अब इस घटना के बारे में बात की है और इसके बाद की स्थिति में निराशा व्यक्त की है। रविलाल दास ने बताया कि उनके बेटे के शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि परिवार को सबसे पहले इस घटना की जानकारी फेसबुक पर मिली, और धीरे-धीरे और भी लोग इसके बारे में बात करने लगे।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
रविलाल ने बताया कि हमें तब पता चला जब किसी ने बताया कि उसे बुरी तरह पीटा गया है। आधे घंटे बाद, मेरे चाचा आए और मुझे बताया कि वे मेरे बेटे को ले गए और उसे पेड़ से बांध दिया। इस घटना को भयानक बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “फिर उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। उसका जला हुआ शव बाहर छोड़ दिया गया। पीड़ित के पिता ने यह भी कहा कि बांग्लादेश सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। रविलाल ने बताया, सरकार की ओर से किसी ने कोई आश्वासन नहीं दिया। किसी ने कुछ नहीं कहा। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आज सुबह कहा कि लिंचिंग के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्रशासन ने शुक्रवार को इस हत्या की निंदा की थी।
इसे भी पढ़ें: वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार
युनुस प्रशासन ने बताया, तेज कार्रवाई बटालियन (आरएबी) ने मयमनसिंह के बलुका में सनातन हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोगों को संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया है। उनके बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद माणिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), अलोमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन एकॉन (46) शामिल हैं।
तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर
पाकिस्तान के मीर अली ने भीषण लड़ाई की भी खबर है। जंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान की जानकारी। लैंडमाइंड विस्फोट में बख्तरबंद वाहन तबाह हो गए। तो इस विस्फोट में बख्तरबंद वाहन ध्वस्त। पाक सेना और टीटीपी के बीच जंग तेज होती दिख रही है। बख्तर बंद वाहन तबाह। आर्मी का वाहन उड़ाया गया। लैंडमाइन विस्फोट के बाद बख्तरबंद वाहन तबाह हो गया। उत्तरी वजीरिस्तान में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। बोया आर्मी पोस्ट को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया है। उत्तरी वजीरिस्तान की यह घटना बड़ा आत्मघाती हमला। बोया आर्मी पोस्ट को टारगेट किया गया। बोया बटालियन के मुख्यालय पर हमला किया गया। टीटीपी लड़ाकों ने आर्मी बेस में घुसने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें: PoK में हो रहा कुछ ऐसा, मुनीर के उड़े होश! तुरंत अमेरिका दौरे का बनाया प्लान
खैबर पख्तूनवा के इलाके में ड्रोन हमलों से कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं। और टीटीपी के लड़ाकों का ड्रोन से पीछे कर पीछा करते हुए भी एक वीडियो वायरल हुआ। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर टारगेट कर हमले हो रहे हैं। टीडीपी के लड़ाकों का ड्रोन से पीछा भी किया गया है। खैबर पखुनख्वा में जंग तेज होती दिख रही है। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया। खैबर पख्तुनख्वा में कई स्थानों पर टीटीपी का अटैक हुआ है और बोया आर्मी बेस पर टीटीपी का सुसाइड अटैक भी नजर आया।
इसे भी पढ़ें: Donald Trump की चाल में बुरी तरह फँस गये Asim Munir, अमेरिका की बात मानी तो पाकिस्तानी मारेंगे, नहीं मानी तो ट्रंप नहीं छोड़ेंगे
कई ऐसे रीजंस जहां पर हमले हुए हैं। टीटीपी अटैक में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत भी हो गई। बोया में चार टीडीपी लड़ाकों की भी मौत की खबर है। आका खेल इलाके की हम बात कर रहे हैं। खैबर पख्तूनवा में तालीबानी कंट्रोल बढ़ता दिख रहा है। बाजौर इलाके में हाईवे पर टीटीपी लड़ाके बाजौर जाने वाले हाईवे पर चेक पॉइंट्स बनाए गए हैं और हाईवे पर सर्च अभियान से सेना की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi












.jpg)








