Responsive Scrollable Menu

21 दिसंबर 2025 Panchang: आज है पौष माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 दिसंबर 2025 Panchang: आज 21 दिसंबर दिन रविवार कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। यह कल सुबह 02.55 बजे तक रहेगी। इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। इस तिथि पर चंद्रमा मकर राशि में मौजूद हैं। वहीं इस तिथि पर आयुष्मान योग और विशाखा नक्षत्र के योग का संयोग रहेगा

Continue reading on the app

गोविंदा @62, तीसरी बार कमबैक की तैयारी:10-15 साल में कई फिल्में बनकर डिब्बाबंद, 100 करोड़ रुपए फंसे, सलमान खान का फिर मिला सपोर्ट

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा तीसरी बार कमबैक की तैयारी में जुटे हैं। चीची दर्शकों को नोस्टैल्जिया की सैर कराने का वादा कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ, कथित लव स्टोरी और फैमिली ड्रामा ने सुर्खियां बटोरीं। गोविंदा का कहना है कि पिछले 10-15 साल में कई फिल्में बनकर डिब्बाबंद पड़ी हैं। एक्टर का आरोप है कि इंडस्ट्री के लोग उनके साथ साजिश रच रहे हैं और फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे। इनमें करीब 100 करोड़ रुपए फंसे हैं, जो आज रिलीज होतीं तो शायद ब्लॉकबस्टर साबित होतीं। अब सलमान खान ने पुरानी दोस्ती का रंग दिखाया और गोविंदा के कमबैक प्रोजेक्ट को सपोर्ट देने का ऐलान किया है। आज गोविंदा के 62वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे ही कुछ और खास किस्से .. गोविंदा की पत्नी बोलीं- भगवान आएं या शैतान, हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें 2025 में कई बार सुर्खियों में रहीं, लेकिन ये ज्यादातर अफवाहें साबित हुईं। रिपोर्ट्स के अनुसार सुनीता ने क्रूरता, व्यभिचार और परित्याग के आरोप लगाते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, पर परिवार और वकील ने इन्हें पुरानी अफवाहें बताया।​ एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक सुनीता ने अलग-अलग पॉडकास्ट में अपनी फैमिली को लेकर बात की थी। उन्होंने गोविंदा से अलग रहने, अकेले बर्थडे मनाने और रिश्ते में खटास के संकेत दिए, जिससे तलाक की चर्चा तेज हो गई। गोविंदा के मैनेजर और वकील ललित बिंदल ने साफ कहा कि कोई तलाक की प्रक्रिया नहीं चल रही, ये फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर मतभेद मात्र हैं। बेटी टीना आहूजा ने भी चुप्पी तोड़ी, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कहा। गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आने से अफवाहें थम गईं।​ अक्टूबर 2025 में गोविंदा ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने सुनीता को कई बार माफ किया, लेकिन एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की अफवाहों पर सधा जवाब दिया। 38 साल पुराने रिश्ते को बचाने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों पर अपना बयान दिया था। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुनीता ने कहा था- कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान भी आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है। जब तक हम मुंह न खोलें तब तक प्लीज आप लोग कोई भी चीज न बोलिए। गोविंदा जब मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात बचपन की दोस्त सुनीता से हुई। शुरू में दोनों के बीच खूब झगड़े होते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये नोक-झोंक प्यार में बदल गई। सुनीता की उम्र मात्र 18 साल थी जब 11 मार्च 1987 को दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली, क्योंकि गोविंदा को डर था कि शादी का खुलासा उनके करियर को नुकसान पहुंचा सकता है। शादी के बाद गोविंदा की फिल्में सुपरहिट होने लगीं, लेकिन व्यस्तता से दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए। कई बार तलाक तक की नौबत आई, मगर सुनीता ने हमेशा साथ दिया। शादी के एक साल बाद बेटी टीना का जन्म हुआ, जिसके बाद गोविंदा ने शादी का राज खोला। गोविंदा के अफेयर्स पर सुनीता ने कहा- कभी रंगे हाथों नहीं पकड़ा गोविंदा का नाम नीलम कोठारी से सबसे ज्यादा जुड़ा। 1990 के एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कबूल किया कि सुनीता से सगाई तोड़कर नीलम से शादी करने का मन बना चुके थे, लेकिन सुनीता ने मनाया।​ दिव्या भारती, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर के साथ भी 90 के दशक में अफेयर की खबरें मैगजींस में छपीं, जहां शूटिंग के दौरान करीबी रिश्ते की बातें हुईं।​ हाल ही में एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर की अफवाहें तलाक की खबरों से जुड़ीं।​​ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कई इंटरव्यू में इन अफवाहों को स्वीकारा, लेकिन कहा कि उन्होंने कभी रंगे हाथों नहीं पकड़ा। उन्होंने मराठी एक्ट्रेस वाले अफेयर पर भी हिंट दिया।​ गोविंदा के साथ कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर बात की थी। तीनों खान को टक्कर देने लगे थे गोविंदा ने 1986 में 'इल्जाम' और 'लव 86' से डेब्यू किया, दोनों हिट रहीं। 1987-1990 में 'खुदगर्ज', 'स्वर्ग', 'हम' जैसी फिल्मों से वे एक्शन-डांस हीरो बने। ​ 80 और 90 के दशक में गोविंदा के सितारे बहुत बुलंद थे। उस वक्त वे जिस फिल्म में होते थे, वह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती थी। उनके करियर में एक ऐसा भी दौर आया, जब एक साल में उनकी लगातार 14 फिल्में रिलीज हुईं । कहा जाता है कि उस दौर में गोविंदा तीनों खान को टक्कर देते थे। हालांकि उस दौरान ‘जेंटलमैन’, ‘आखिरी बाजी’ और ‘महा संग्राम’ जैसी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन इसका उनके करियर पर कुछ खास असर नहीं हुआ। गोविंदा के करियर का स्वर्ण युग 1992 की 'शोला और शबनम' और 1993 की 'आंखें' ने गोविंदा को कॉमिक हीरो बना दिया, जो 1993 की सबसे बड़ी हिट थी। ‘'शोला और शबनम' को गोविंदा के करियर का पहला कम बैक कहा जाता है। इसके बाद गोविंदा ने फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन के साथ 'राजा बाबू', 'कूली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हसीना मान जाएगी' जैसी 10 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्में कीं। एक सलाह ने बिगाड़ दिया था डेविड-गोविंदा का रिश्ता, अब सुलह एक जमाने में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी हिट हुआ करती थी, लेकिन डेविड धवन की एक सलाह ने गोविंदा के साथ रिश्ता खराब कर दिया। जबकि गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्में कीं, जिसमें ज्यादातर हिट रहीं। लेकिन 'एक और एक ग्यारह' की शूटिंग के दौरान गोविंदा को एक सीन पसंद नहीं आया। उन्होंने बदलाव का सुझाव दिया, मगर डेविड ने साफ मना कर दिया। तभी संजय दत्त पहुंचे और डेविड का साथ देते हुए गोविंदा को गलत ठहराया। यह बात गोविंदा को नागवार गुजरी। डेविड को गोविंदा की यह हरकत भारी पड़ी और उन्होंने दूरी बना ली। राजनीति छोड़ गोविंदा बॉलीवुड में वापसी चाहते थे। उन्होंने डेविड से मिलने की कई कोशिश की, लेकिन डेविड मिले नहीं। आखिरकार गोविंदा ने अपने सेक्रेटरी को भेजा। डेविड ने कहा, 'गोविंदा को बोलो, छोटी भूमिकाएं करे।' यह बात गोविंदा के दिल पर लग गई। साल 2024 में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में गोविंदा-डेविड धवन मिले और सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए। जब गोविंदा को गोली लगी थी तब डेविड धवन अपनी पत्नी के साथ गोविंदा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। गोविंदा को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगी गोली गोविंदा को जुहू स्थित उनके घर पर सुबह 4:45 बजे अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली लग गई। कोलकाता फ्लाइट पकड़ने की तैयारी के दौरान अलमारी में रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी ट्रिगर दब गया और गोली बाएं पैर के घुटने के पास लगी। परिवार ने शोर सुनकर उन्हें तुरंत क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने गोली निकाल दी और ICU में रखा, लेकिन जल्द हालत स्थिर हो गई। 4 अक्टूबर को वे डिस्चार्ज हो गए। गोविंदा ने इसे महज दुर्घटना बताया। पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त कर जांच की, लेकिन कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई। मैनेजर शशि सिन्हा ने पुष्टि की कि यह मिसफायर था। फिल्में फ्लॉप होने लगी तो राजनीति में कदम रखा डेविड धवन से रिश्ते खराब होने के बाद गोविंदा का फिल्मी करियर भी हाशिये पर आ गया था। ‘अलबेला’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘अंखियों से गोली मारे’ और ‘वाह तेरा क्या कहना’ जैसी फिल्में फ्लॉप होने लगीं तो गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा। गोविंदा ने 2004 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट जीतकर सांसद बने। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता राम नाइक को करीब 50,000 वोटों से हराया था। गोविंदा ने 2004-2009 के संसदीय कार्यकाल के दौरान 'सैंडविच' और ‘सुख’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वे सफल नहीं रहीं। सुनील शेट्टी ने दोस्ती निभाई और अपना रोल गोविंदा को दे दिया राजनीति से मोहभंग होने के बाद गोविंदा जब फिल्मों में वापसी कर रहे थे, तब सुनील शेट्टी से काम मांगने पहुंच गए। दरअसल, सुनील शेट्टी फिल्म ‘भागमभाग’ प्रोड्यूस कर रहे थे। इस फिल्म में वे खुद ‘बाबला’ का किरदार निभाने वाले थे। जब गोविंदा को पता चला कि सुनील शेट्टी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं, तब वे सुनील शेट्टी के पास जा पहुंचे और उनसे कहा कि वह इस फिल्म में उनको काम दे दें क्योंकि उन्हें काम की सख्त जरूरत है। सुनील शेट्टी ने यारी-दोस्ती में गोविंदा को अपना रोल दे दिया। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और गोविंदा नजर आए थे। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भागमभाग’ से गोविंदा लाइमलाइट में आए, लेकिन ‘सलाम- ए- इश्क’ और ‘जहां जाइएगा हमें पाइएगा’ की असफलता के बाद एक बार फिर गोविंदा का करियर लड़खड़ाने लगा। तभी सलमान खान की ‘पार्टनर’ मिल गई। सलमान-गोविंदा और डेविड धवन की तिकड़ी ने फिर मचाया धमाल 2007 में रिलीज 'पार्टनर’ उस साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। परदे पर सलमान- गोविंदा और डेविड धवन की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया। इस फिल्म को गोविंदा के करियर का दूसरा बड़ा कमबैक माना जाता है। लेकिन इस फिल्म के बाद गोविंदा की ‘हनी है तो मनी है’, ‘चल चला चल’, ‘किल दिल’, 'हैप्पी एंडिंग’, ‘आ गया हीरो’ और ‘रंगीला राजा’ जैसी फिल्में लगातार फ्लॉप होती रहीं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा गोविंदा की लगभग 15 फिल्में बनकर तैयार हैं। जो रिलीज नहीं हो पाईं। नव भारत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक गोविंदा ने इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री के लोग उनके साथ साजिश कर रहे हैं। इंडस्ट्री के लोग उनकी फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे। जो फिल्में रिलीज होती हैं, उन्हें अच्छी संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल रही हैं। तीसरी बार कमबैक की तैयारी में गोविंदा की ‘रंगीला राजा’ 2019 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म फ्लॉप रही और गोविंदा को फिर से ब्रेक लेना पड़ा था। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर गोविंदा ने अपनी आने वाली फिल्मों 'बाएं हाथ का खेल', 'पिंकी डार्लिंग', 'लेन देन' और 'दुनियादारी' के साथ वापसी का ऐलान किया था। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में गोविंदा काम कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 'पार्टनर 2' पर चर्चाएं गरमाई हैं, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ------------- बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. जॉन अब्राहम @53, फिल्में फ्लॉप फिर भी यूथ आइकॉन:कटरीना को फिल्म से निकलवाने का आरोप लगा; काम नहीं मिला तो खुद प्रोड्यूसर बने बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन जॉन अब्राहम आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। एमबीए की पढ़ाई करने वाले जॉन की पहली नौकरी महज 6500 रुपए की थी। उन्होंने एक मीडिया प्लानर के तौर पर काम करना शुरू किया, लेकिन उनका लुक और स्टाइल देखकर उनके बॉस ने खुद उनसे मॉडलिंग करने के लिए कहा।पूरी खबर पढ़ें ....

Continue reading on the app

  Sports

महालक्ष्मी राजयोग 3 राशियों के लिए लकी, सफलता के खुलेंगे नए द्वार, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, धनवर्षा!

Mahalaxmi Rajyog 2026 : नए साल के पहले महीने में ग्रहों का महागोचर होने वाला है।जनवरी में सूर्य, मंगल, बुध , शुक्र और चन्द्रमा ग्रह चाल बदलेंगे जिससे कई योग संयोग बनेंगे। ।इसमें सबसे खास गोचर साहस, शक्ति और ऊर्जा के कारक मंगल और मन के कारक चन्द्रमा का होने वाला है जिससे महालक्ष्मी राजयोग … Sun, 21 Dec 2025 08:28:29 GMT

  Videos
See all

Lapete Me Netaji with Kishore Ajwani LIVE: Parliament | G RAM G | BJP | PM Modi | Rahul Gandhi | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:23:03+00:00

Nora Fatehi Car Accident News:अभिनेत्री नोरा फतेही सड़क दुर्घटना का शिकार,जनिए कैसे हुआ हादसा ? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:19:51+00:00

बांग्लादेश में चुन-चुनकर मार रहे कट्टरपंथी | Bangladesh News | Usman Hadi | Muhammad Yunus | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:21:26+00:00

सड़क हादसे का शिकार हुईं नोरा फतेही | #norafatehi #bollywoodnews #caraccident #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T03:20:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers