Responsive Scrollable Menu

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की जनाज़े की नमाज़ हाल ही में संपन्न हुई। इस नमाज़ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इंकलाब मंचो के संयोजक के लिए प्रार्थना की। परिवार की इच्छा के अनुसार, हादी को राष्ट्रीय कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया गया। सुबह से ही शोक मनाने वाले लोग समूहों में मानिक मियां एवेन्यू पर पहुंचने लगे और देखते ही देखते संसद के सामने का रास्ता लोगों से भर गया। भीड़ में से कुछ लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज ओढ़ा हुआ था, जबकि अन्य हादी की हत्या के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

हादी की मृत्यु के उपलक्ष्य में शनिवार को राजकीय शोक दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है और पूजा स्थलों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं। इंकलाब मंचो के समर्थकों द्वारा दो दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजधानी में शनिवार को अपेक्षाकृत शांति का माहौल रहा। बीडीन्यूज़24 की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अंतिम संस्कार प्रार्थना से पहले बांग्लादेश गार्ड बॉर्डर और पुलिस को संसद भवन और ढाका के अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया था। इंकलाब मंच के निर्देशों के अनुसार, अंतिम संस्कार प्रार्थना सभा में केवल बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इसे भी पढ़ें: यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

हादी ने आगामी चुनाव में ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की योजना की घोषणा की थी। 12 दिसंबर को राजधानी के बिजोयनगर इलाके में रिक्शा से यात्रा करते समय उन पर करीब से गोली चलाई गई थी। बीडीन्यूज़24 की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और गोलीबारी करने के बाद मौके से फरार हो गए।

Continue reading on the app

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में व्याप्त अशांति के बीच, बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में शुक्रवार को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गईमृतक के पिता, जिनकी पहचान 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है, ने अब इस घटना के बारे में बात की है और इसके बाद की स्थिति में निराशा व्यक्त की हैरविलाल दास ने बताया कि उनके बेटे के शव को पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई थीउन्होंने कहा कि परिवार को सबसे पहले इस घटना की जानकारी फेसबुक पर मिली, और धीरे-धीरे और भी लोग इसके बारे में बात करने लगे

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

रविलाल ने बताया कि हमें तब पता चला जब किसी ने बताया कि उसे बुरी तरह पीटा गया हैआधे घंटे बाद, मेरे चाचा आए और मुझे बताया कि वे मेरे बेटे को ले गए और उसे पेड़ से बांध दिया। इस घटना को भयानक बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “फिर उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। उसका जला हुआ शव बाहर छोड़ दिया गया। पीड़ित के पिता ने यह भी कहा कि बांग्लादेश सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। रविलाल ने बताया, सरकार की ओर से किसी ने कोई आश्वासन नहीं दिया। किसी ने कुछ नहीं कहा। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आज सुबह कहा कि लिंचिंग के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्रशासन ने शुक्रवार को इस हत्या की निंदा की थी।

इसे भी पढ़ें: वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

युनुस प्रशासन ने बताया, तेज कार्रवाई बटालियन (आरएबी) ने मयमनसिंह के बलुका में सनातन हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सात लोगों को संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया है। उनके बयान के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारेक हुसैन (19), मोहम्मद माणिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), अलोमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन एकॉन (46) शामिल हैं। 

Continue reading on the app

  Sports

IND vs PAK Final: वैभव सूर्यवंशी से एक बार बचा पाकिस्तान, फाइनल में पूरा होगा इंतकाम, टीम इंडिया भरेगी हुंकार

U19 Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान ने इस पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 300 रन से ज्यादा के अंतर से मुकाबले जीते. साथ ही सेमीफाइनल में भी आसान जीत दर्ज की. मगर दोनों के बीच बस एक फर्क रहा और टीम इंडिया इसे फाइनल में भी बरकरार रखना चाहेगी. Sun, 21 Dec 2025 00:14:20 +0530

  Videos
See all

कर्नाटक में छात्रों पर अत्याचार का वीडियो वायरल #viralnews #virashorts #karnataka #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T00:01:08+00:00

US Attack on Syria Updates : दो देशों पर अमेरिका का भयानक हमला?| Syria | Venezuela | Putin | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T00:00:45+00:00

SDM से बदसलूकी #viralnews #virashorts #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-21T00:15:04+00:00

US Attack on Syria : Trump ने 'गुप्त हमलों' से जलाया Syria और Venezuela? | Putin | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-20T23:30:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers