Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश में मचा था बवाल, इधर ट्रेन पर चुपचाप ये क्या लाई भारतीय सेना, अब शुरू होगा असली खेल!

सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी हैबांग्लादेश के शहरों में आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई और सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों में आगजनी और तोड़फोड़ की। राजशाही में अवामी लीग के एक स्थानीय कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर लाकर ध्वस्त कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने देश के दो प्रमुख समाचार पत्रों, द डेली स्टार और प्रोथोम आलो की इमारतों में भी आग लगा दी। द डेली स्टार के ढाका कार्यालय में भीड़ के घुसने के चार घंटे से अधिक समय बाद, अखबार के 25 पत्रकारों को बचाया गया। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर चटोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर भी प्रदर्शन किया। इधर बांग्लादेश में ये सब चल रहा था और उधर भारत ने चुपचाप कश्मीर में एक ऐसा तहलका मचाया है जिसने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। भारत की इस ट्रेन ने पूरे पाकिस्तान में हलचल पैदा कर दी है।

इसे भी पढ़ें: PoK में हो रहा कुछ ऐसा, मुनीर के उड़े होश! तुरंत अमेरिका दौरे का बनाया प्लान

इतिहास में पहली बार मिलिट्री की एक स्पेशल ट्रेन भारी मात्रा में टैंक, आर्टिलरी गंस और कई तरह के हथियार लेकर कश्मीर पहुंच गई है। इस ट्रेन में इतने हथियार हैं जो पाकिस्तान को कुछ ही मिनटों में मिट्टी में मिला सकते हैं। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले भारत ने पहली बार ट्रेन से ही एक अग्नि मिसाइल दागी थी। फ्लैशबैक में जाएं तो आपको याद आएगा कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले देश भर में एक मॉक ड्रिल रखी गई थी। लेकिन असल में क्या हुआ था वह आप जानते हैं। इस बार कश्मीर में एक वैलिडेशन एक्सरसाइज की गई है जो एक तरह की मिलिट्री ड्रिल का हिस्सा है। वैलिडेशन एक्सरसाइज के तहत किसी सिस्टम या चीज को खास उद्देश्य के अनुरूप बनाने के लिए जांचा जाता है। इसी के तहत कश्मीर के एक खास रेलवे ट्रैक पर हथियारों से लदी ट्रेन को दौड़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें: दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

यह वही रेल ट्रैक है जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने कुछ महीनों पहले किया था। 772 कि.मी. लंबा यह उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल ट्रैक है। अब इसी रेल लिंक के जरिए पहली बार ट्रेन में टैंक और भारी आर्टलरी गंस को जम्मू से कश्मीर के अनंतनाग पहुंचाया गया है। यानी पाकिस्तान के बेहद नजदीक पहुंचाया गया है। इस ड्रिल में चेक किया गया है कि ट्रेन इतने हथियार लेकर कितने समय में जम्मू से कश्मीर तक पहुंच जाती है। यह भी देखा गया है कि जरूरत पड़ने पर कितने सैनिकों को तुरंत कश्मीर पहुंचाया जा सकता है। वैसे आपको बता दें कि पहले यह रेल लिंक सिर्फ यात्री ट्रेनों के लिए था।

इसे भी पढ़ें: दुश्मनों के लिए खौफ का दूसरा नाम है 'फ्लाइंग टैंक', भारतीय सेना को अमेरिका से मिला तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों का अंतिम बैच

सितंबर से लेकर अब तक इसी रेल रूट के जरिए सेना सर्दियों का 753 टन सामान कश्मीर पहुंचा चुकी है। बहरहाल आपको भारत की तैयारी का आलम दिखाएं तो कुछ महीनों पहले भारत ने पहली बार एक ट्रेन से अग्नि मिसाइल भी दागी थी। भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण एक रेल आधारित मोबाइल लांचर से किया था। यह ट्रेन से दागी जाने वाली अगली पीढ़ी की पहली मिसाइल थी जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। 

Continue reading on the app

Bangladesh जल उठा, Sharif Osman Bin Hadi की हत्या के बाद हालात हुए बेकाबू, India के लिए 1971 के बाद सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हुई

बांग्लादेश की राजधानी ढाका गुरुवार रात से भीषण अशांति की चपेट में है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कट्टर आलोचक और युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। भारतीय मिशन के एक अधिकारी पर हमले की भी खबर है। हम आपको बता दें कि 32 वर्षीय हादी की गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। 12 दिसंबर को ढाका में रिक्शा से जाते समय बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल हादी को इलाज के लिए विदेश भेजा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हादी पर हमला ऐसे समय में हुआ था जब बांग्लादेशी प्रशासन ने 2024 के जनउभार के बाद पहली बार आम चुनाव की तारीख घोषित की थी। हादी इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने की तैयारी कर रहे थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही ढाका की सड़कों पर सैंकड़ों समर्थक उतर आए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गए।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में अचानक सड़कों पर उतरे हजारों प्रदर्शनकारी, शेख मुजीब का घर फूंक डाला

राजधानी में कम से कम तीन जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। इनमें देश के दो प्रमुख अखबार द डेली स्टार और प्रथम आलो के दफ्तर भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने पहले दफ्तरों में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। आग लगने के वक्त कई पत्रकार और कर्मचारी इमारतों के भीतर फंसे रह गए। द डेली स्टार की पत्रकार ज़ायमा इस्लाम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं सांस नहीं ले पा रही हूं, चारों तरफ धुआं है, मैं अंदर फंसी हूं, आप मुझे मार रहे हैं।”

दमकल कर्मियों और सेना की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद कम से कम 25 पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और सेना को इलाके में तैनात करना पड़ा। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस के प्रति अपेक्षाकृत नरम रुख रखने वाले इन मीडिया संस्थानों को ही क्यों निशाना बनाया गया।

हिंसा यहीं नहीं रुकी। प्रदर्शनकारियों ने ढाका में भारत के उप-उच्चायुक्त के आवास को भी घेर लिया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। चिटगांव में एक पूर्व मंत्री के घर पर हमला हुआ, एक प्रमुख राजमार्ग जाम कर दिया गया और ढाका की सांस्कृतिक संस्था छायानट में भी तोड़फोड़ की गई। शाहबाग चौराहे पर बड़ी भीड़ “तुम कौन हो, हम कौन हैं, हादी, हादी” जैसे नारे लगाती रही। छात्र संगठन और नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) भी आंदोलनों में शामिल हो गई। एनसीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि हादी के हमलावर भारत भाग गए हैं और जब तक उन्हें लौटाया नहीं जाता, तब तक बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग बंद रखने की धमकी दी।

इसी बीच, भारत की संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में उभरते हालात भारत के लिए 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद सबसे बड़ी सामरिक चुनौती बन सकते हैं। समिति के अनुसार, बढ़ता इस्लामवादी प्रभाव, कमजोर होती राजनीतिक संस्थाएं और चीन-पाकिस्तान की बढ़ती दखलंदाजी क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।

देखा जाये तो बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह केवल एक नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ का उन्माद नहीं है। यह उस राजनीतिक ज्वालामुखी का विस्फोट है, जो लंबे समय से भीतर ही भीतर पक रहा था। शरीफ उस्मान हादी की मौत एक चिंगारी है, लेकिन आग उस अस्थिर व्यवस्था की है, जो शेख हसीना के पतन के बाद दिशाहीन हो चुकी है। मीडिया संस्थानों पर हमले, पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश, सांस्कृतिक संस्थाओं की तोड़फोड़, ये सभी संकेत हैं कि बांग्लादेश में असहमति के लिए अब कोई सुरक्षित जगह नहीं बची। यह वही देश है जिसने कभी 1971 में अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतंत्र के नाम पर जन्म लिया था। आज वही देश भीड़तंत्र और कट्टरपंथ की गिरफ्त में फिसलता दिख रहा है।

भारत के लिए यह स्थिति केवल पड़ोसी देश की आंतरिक समस्या नहीं है। भारत-बांग्लादेश की 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा है, जो पहले से ही अवैध घुसपैठ, तस्करी और कट्टरपंथी नेटवर्क के लिहाज़ से संवेदनशील मानी जाती है। अगर ढाका में सत्ता कमजोर होती है और सड़कों पर इस्लामवादी तथा उग्र राष्ट्रवादी ताकतें मजबूत होती हैं, तो उसका सीधा असर भारत की आंतरिक सुरक्षा पर पड़ेगा। सबसे खतरनाक संकेत भारत-विरोधी नारे और भारतीय दूतावास को निशाना बनाने की धमकियां हैं। हादी के हमलावरों के भारत भागने का आरोप लगाकर माहौल को जानबूझकर ज़हरीला बनाया जा रहा है। यह रणनीति नई नहीं है, जब भी बांग्लादेश में संकट गहराता है, भारत को खलनायक बनाने की कोशिश होती है।

इसके पीछे बड़ा भू-राजनीतिक खेल भी है। चीन पहले ही बांग्लादेश में बंदरगाह, इंफ्रास्ट्रक्चर और सैन्य सहयोग के ज़रिए गहरी पैठ बना चुका है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां इस्लामवादी गुटों के ज़रिए माहौल को भड़काने का पुराना रिकॉर्ड रखती हैं। अगर बांग्लादेश का सामरिक झुकाव भारत से हटकर चीन-पाकिस्तान धुरी की ओर जाता है, तो यह पूर्वोत्तर भारत के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। देखा जाये तो भारत को अब कठोर रणनीति अपनानी होगी। सीमा सुरक्षा को और मजबूत करना, खुफिया निगरानी बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेश के हालात पर साफ़ और सख्त रुख अपनाना ज़रूरी है।

बहरहाल, बांग्लादेश आज एक चौराहे पर खड़ा है, या तो वह लोकतंत्र, संस्थाओं और संतुलित विदेश नीति की राह चुने, या फिर कट्टरपंथ, अराजकता और बाहरी ताकतों के हाथों मोहरा बने। भारत के लिए यह समय हर मोर्चे पर तैयार रहने का है। 1971 के बाद की सबसे बड़ी चुनौती दरवाज़े पर खड़ी है।

Continue reading on the app

  Sports

India vs South Africa Live Score, 5th T20I: अहमदाबाद में टी20 सीरीज का आखिरी मैच, भारत 2-1 से आगे

IND vs SA 5th T20I, Live Cricket Score: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और टी20 सीरीज जीत पर रहेगी. Fri, 19 Dec 2025 17:40:53 +0530

  Videos
See all

इस्लामी देशों में हिन्दुस्थानियों की अंग तस्करी | Human Trafficking india | NIA investigation #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:22:07+00:00

Delhi Pollution | क्या दिल्ली-NCR बन जाएगा उत्तराखंड ? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:12+00:00

Hijab Controversy LIVE :हिजाब हटाकर बुरे फंसे CM Nitish Kumar, बिहार में सियासी बवाल| Bihar Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:15+00:00

Bihar Hijab Controversy : नीतीश के बुर्का हटाने पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान ! #nitishkumar #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers