Responsive Scrollable Menu

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने गुरुवार को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की, जिसे लियोन ने बेहद विनम्रतापूर्ण बताया। लियोन ने इंग्लैंड की पहली पारी के 10वें ओवर में दो विकेट लिए, पहले उन्होंने ओली पोप को 10 गेंदों पर तीन रन पर आउट किया और फिर उसी ओवर में बेन डकेट का अहम विकेट लिया।
 

इसे भी पढ़ें: कोहरे पर शशि थरूर का वार: बीसीसीआई को क्रिकेट मैचों को दक्षिण भारत में शिफ्ट करने की सलाह, क्या मानी जाएगी बात?


141 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 564 विकेट (जिसमें 8/50 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है) के साथ, लियोन अब मैकग्राथ से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 562 विकेट लिए और 8/24 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लियोन के नाम 26 बार चार विकेट, 24 बार पांच विकेट और पांच बार 10 विकेट लेने का कारनामा शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक टेस्ट विकेटों की सूची में शीर्ष स्थान दिवंगत शेन वार्न के नाम है, जिन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 25.41 के औसत से 708 विकेट लिए थे।

लियोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में मैकग्राथ को पीछे छोड़ दिया। दिन का खेल समाप्त होने के बाद लियोन ने कहा कि ग्लेन मैकग्राथ को पीछे छोड़ना उनके लिए गर्व का क्षण था। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही मैकग्राथ और शेन वार्न को अपना आदर्श मानते आए हैं। लियोन ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं बचपन से ही शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ को अपना आदर्श मानता आया हूं। ये दोनों मेरे बचपन के हीरो थे और ग्लेन को पीछे छोड़ना या उनके बराबर आना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। यह एक ऐसा पल है जिसे मैं अपने करियर के अंत में, या आज रात भी, याद करूंगा और इस पल को संजोने की कोशिश करूंगा क्योंकि यह मेरे लिए बेहद खास पल है।
 

इसे भी पढ़ें: IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री


उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि उनके साथियों के सहयोग से संभव हुई और इसे एक ऐसा गौरवपूर्ण क्षण बताया जिसे वे अपने करियर के दौरान और बाद में भी याद करेंगे। लियोन ने कहा कि दूसरी तरफ मौजूद खिलाड़ियों और मेरे साथियों के बिना मैं ऐसा नहीं कर पाता। इसलिए, हाँ, यह मेरे लिए बेहद विनम्रता भरा और साथ ही बेहद गर्व का क्षण भी है।

Continue reading on the app

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: चांदी ने फिर बना दिया नया रिकॉर्ड, भाव 2.07 लाख प्रति किलो के पार

Aaj Ka Sona Chandi Bhav: दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 2.07 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया है. लगातार मजबूत मांग और कारोबारियों की खरीदारी से चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी 129 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है, जबकि सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं.

The post Aaj Ka Sona Chandi Bhav: चांदी ने फिर बना दिया नया रिकॉर्ड, भाव 2.07 लाख प्रति किलो के पार appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

पंजाब किंग्स की तो निकल पड़ी, ऑक्शन में जिस पर लगाया दांव उसी ने मचाया कोहराम

Cooper Connolly Punjab Kings: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को पंजाब किंग्स ने तीन करोड़ रुपये देकर आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब से जुड़ने के बाद इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने तूफानी बैटिंग से तहलका मचाया है. बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेल रहे कोनोली ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. Fri, 19 Dec 2025 17:47:03 +0530

  Videos
See all

Hijab Controversy LIVE :हिजाब हटाकर बुरे फंसे CM Nitish Kumar, बिहार में सियासी बवाल| Bihar Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:15+00:00

इस्लामी देशों में हिन्दुस्थानियों की अंग तस्करी | Human Trafficking india | NIA investigation #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:22:07+00:00

Europe में दरार की साजिश? Putin के बयान से बढ़ा भूचाल | Donald Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:14+00:00

Delhi Pollution | क्या दिल्ली-NCR बन जाएगा उत्तराखंड ? #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-19T12:21:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers