Responsive Scrollable Menu

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सत्र 26 मार्च से 31 मई की विंडो (टूर्नामेंट के लिए निर्धारित समय) के बीच होगा लेकिन यह देखना होगा है कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु में टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। नियमों के अनुसार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी का मौका मिलना चाहिए क्योंकि घरेलू टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था।

इसे भी पढ़ें: Vijay Diwas 2025: हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है विजय दिवस, जानिए इतिहास और महत्व

 

हालांकि इस आयोजन स्थल को कर्नाटक राज्य सरकार ने शर्तिया स्वीकृति दी है लेकिन इस साल जून में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद इसे जरूरी सुरक्षा मानकों को भी पूरा करना होगा। आईपीएल 2026 के लिए छोटी नीलामी आज अबुधाबी में होगी जिसमें तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे अधिक धनराशि के साथ उतरेगी।

IPL टीमों ने नवंबर के बीच में अपने रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, और अब वे 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले IPL ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं, जहाँ 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

 

कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे ज़्यादा 13 जगहें खाली हैं, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास दस। ट्रेड और रिटेंशन के बाद, KKR के पास सबसे ज़्यादा पर्स भी है: INR 64.30 करोड़ (लगभग US$7.1 मिलियन)। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे नंबर पर है जिसके पास INR 43.40 करोड़ (लगभग US$4.8 मिलियन) हैं।

IPL 2025 का फाइनल 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था, जिसने अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) को छह रन से हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता। 

Continue reading on the app

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFK) के 12वें एडिशन में सेंसर छूट सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से संकट आ गया है, जिसके कारण तिरुवनंतपुरम में कई फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। आयोजकों के अनुसार, पिछले दो दिनों में शेड्यूल की गई सात फिल्मों की स्क्रीनिंग ज़रूरी छूट सर्टिफिकेट न होने के कारण रोक दी गई।फिलहाल केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके-2025) के आयोजक लगभग 19 फिल्मों के प्रदर्शन के लिए आधिकारिक सेंसर छूट का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें फलस्तीन संघर्ष से संबंधित फिल्में, सर्गेई आइजनस्टीन की 100 साल पुरानी क्लासिक बैटलशिप पोटेमकिन और बीफ नामक एक फिल्म शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?

सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय से इन फिल्मों को 12 से 19 दिसंबर तक आयोजित 30वें आईएफएफके में प्रदर्शित करने की अनुमति लेने के लिए बातचीत की जा रही है।

आईएफएफके के एक संदेश में कहा गया, 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे श्री थिएटर में प्रदर्शित होने वाली बैटलशिप पोटेमकिन का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। एक संशोधित कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि बैटलशिप पोटेमकिन सिनेमा के सबसे प्रभावशाली कार्यों में से एक है, जिसे फिल्म इतिहास में महानतम माना जाता है। इसके अलावा, फलस्तीन-थीम वाली फिल्म ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू और बीफ भी अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रही है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

अनुमोदन में कथित देरी के कारण मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कड़ी आलोचना की है। माकपा महासचिव एम ए बेबी ने हस्तक्षेप के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दोषी ठहराया और इसे बेहद बेतुका और अजीब हस्तक्षेप बताया जो डर पैदा करता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय की कार्रवाई अतार्किक और सत्तावादी है। उन्होंने कहा कि बैटलशिप पोटेमकिन एक क्लासिक फिल्म है जिसका दुनिया भर के फिल्म निर्माता सम्मान के साथ अध्ययन करते हैं, लगभग एक पाठ्यपुस्तक की तरह। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथियों के एक समूह ने तय किया है कि फिल्म प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए। यह दिखाता है कि देश किस खतरनाक दिशा में जा रहा है।

पीटीआई भाषा से ली गयी जानकारी 

Continue reading on the app

  Sports

पृथ्वी शॉ मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड; कॉनवे-मैकगर्क को किसी ने नहीं खरीदा, मिलर 2 करोड़ में बिके

IPL 2026 Auction LIVE Updates: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में जारी है। सबसे पहले बोली ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क पर लगी। उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। Tue, 16 Dec 2025 14:48:37 +0530

  Videos
See all

Luthra Brothers Deported LIVE Updates: Goa Club Fire case में बड़ा एक्शन, भारत लाए गए लूथरा ब्रदर्स #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:09:36+00:00

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों के पास क्या है वो इनपुट, जिसने आतंकियों की नींद उड़ा दी? Terror Encounter #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:10:14+00:00

Goa Night Club Fire Update: थाईलैंड से दिल्ली लाए गए Luthra Brothers | CM Pramod Sawant | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:15:32+00:00

Yamuna Expressway बना कब्रगाह! कैसे आई मौत... ग्राउंड जीरो से रूह कंपा देने वाली तस्वीर #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:08:53+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers