सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए
केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFK) के 12वें एडिशन में सेंसर छूट सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से संकट आ गया है, जिसके कारण तिरुवनंतपुरम में कई फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी गई है। आयोजकों के अनुसार, पिछले दो दिनों में शेड्यूल की गई सात फिल्मों की स्क्रीनिंग ज़रूरी छूट सर्टिफिकेट न होने के कारण रोक दी गई।फिलहाल केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके-2025) के आयोजक लगभग 19 फिल्मों के प्रदर्शन के लिए आधिकारिक सेंसर छूट का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें फलस्तीन संघर्ष से संबंधित फिल्में, सर्गेई आइजनस्टीन की 100 साल पुरानी क्लासिक बैटलशिप पोटेमकिन और बीफ नामक एक फिल्म शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Recruitment Scam: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अग्निशमन विभाग के 103 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की, जानें ये सख्ती क्यों की गयी?
सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय से इन फिल्मों को 12 से 19 दिसंबर तक आयोजित 30वें आईएफएफके में प्रदर्शित करने की अनुमति लेने के लिए बातचीत की जा रही है।
आईएफएफके के एक संदेश में कहा गया, 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे श्री थिएटर में प्रदर्शित होने वाली बैटलशिप पोटेमकिन का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। एक संशोधित कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि बैटलशिप पोटेमकिन सिनेमा के सबसे प्रभावशाली कार्यों में से एक है, जिसे फिल्म इतिहास में महानतम माना जाता है। इसके अलावा, फलस्तीन-थीम वाली फिल्म ऑल दैट्स लेफ्ट ऑफ यू और बीफ भी अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रही है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश
अनुमोदन में कथित देरी के कारण मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कड़ी आलोचना की है। माकपा महासचिव एम ए बेबी ने हस्तक्षेप के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को दोषी ठहराया और इसे बेहद बेतुका और अजीब हस्तक्षेप बताया जो डर पैदा करता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय की कार्रवाई अतार्किक और सत्तावादी है। उन्होंने कहा कि बैटलशिप पोटेमकिन एक क्लासिक फिल्म है जिसका दुनिया भर के फिल्म निर्माता सम्मान के साथ अध्ययन करते हैं, लगभग एक पाठ्यपुस्तक की तरह। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथियों के एक समूह ने तय किया है कि फिल्म प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए। यह दिखाता है कि देश किस खतरनाक दिशा में जा रहा है।
पीटीआई भाषा से ली गयी जानकारी
बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च:धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी का पहला फिल्म प्रमोशन का इवेंट, वरुण धवन-अहान शेट्टी भी पहुंचे
एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। मुंबई में आयोजित ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रहे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मंच पर नजर आए। टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार (टी-सीरीज) और निधि दत्ता (जेपी फिल्म्स) के साथ को-प्रोड्यूसर शिव चनाना भी शामिल हुए। गौरतलब है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद यह सनी देओल का पहला प्रमोशनल अपीयरेंस है। इवेंट के दौरान सनी ने कहा, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?” इस पर वरुण धवन समेत मौजूद लोगों ने जवाब दिया, “लाहौर तक।” इसके बाद सनी ने भी कहा, “लाहौर तक।” जानिए टीजर में क्या-क्या है टीजर की शुरुआत सनी देओल की जोशीली आवाज से होती है। इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को जंग के सीन में दिखाया गया है। सनी देओल ‘बॉर्डर’ पार्ट 1 वाला अपना यादगार अंदाज दोहराते हुए कंधे पर बाजूका लिए नजर आते हैं। खास बात यह है कि बॉर्डर के पहले पार्ट का मशहूर गाना 'हिंदुस्तान मेरी जान' भी इसमें शामिल है। देखिए टीजर की तस्वीरें टीजर लॉन्च से पहले टीम सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थी टीजर लॉन्च होने से पहले मंगलवार सुबह फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता और एक्टर अहान शेट्टी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी? फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था, जो हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कैसे विवादों में आई थी फिल्म बॉर्डर-2 तब विवादों में आ गई थी, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर सवाल उठाया। FWICE ने कहा था कि दिलजीत ने हाल ही में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ प्रोजेक्ट किया था। संस्था का तर्क था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के चलते भारतीय कलाकारों को उनके साथ किसी भी तरह के सहयोग से बचना चाहिए, क्योंकि बॉर्डर-2 एक देशभक्ति फिल्म है, इसलिए संगठन ने इसे राष्ट्रीय भावना के खिलाफ बताया। FWICE ने मेकर्स को आधिकारिक पत्र भेजकर मांग की कि दिलजीत को फिल्म से हटाया जाए। विवाद कैसे खत्म हुआ? मेकर्स की लिखित अपील स्वीकार की गई। अपील में कहा गया है कि दिलजीत के हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी हो गई थी। रिप्लेसमेंट से करोड़ों का नुकसान हो सकता है। FWICE ने भविष्य में नियम पालन की शर्त पर बैन हटाया।
होम
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
जॉब
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















