Responsive Scrollable Menu

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

तीन देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जॉर्डन पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है। एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए खुद जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और जॉर्डन के रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि 37 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पूर्ण द्विपक्षी दौरा हो रहा है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और जॉर्डन के बीच राजनैतिक संबंधों को 75 साल पूरे हो चुके हैं। जॉर्डन प्रधानमंत्री मोदी के 4 दिन के तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव है। जॉर्डन पहुंचकर पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन से हुसैनिया पैलेस में मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद के खिलाफ साझा और स्पष्ट रुख रखते हैं। अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे। शाह ने मोदी का हुसैनीया पैलेस में गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले दोनों के बीच आमने-सामने की बैठक हुई। दोनों पक्षों ने अपनी साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति जताई, विशेष रूप से व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी तथा कट्टरपंथ-उन्मूलन, उर्वरक एवं कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यटन के क्षेत्रों में। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ अपने एकजुट रुख की पुनः पुष्टि की। पीएम मोदी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम होगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझा और स्पष्ट सोच है। आपके नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ दुनिया को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज की बैठक से हमारे संबंधों में गति और गहराई एक नया रूप धारण करेगी। हम ट्रेड, फर्टिलाइजर्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी, इंफ्रा और पीपल टू पीपल टाइप जैसे क्षेत्रों में सहयोग आगे बढ़ाएंगे। योर मैजिस्ट्री वैश्विक स्तर पर भी हम करीबी संपर्क में रहे हैं। गाजा पर शुरुआत से ही आपकी बहुत सक्रिय और सकारात्मक भूमिका रही है। हम सभी की आशा है कि इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे। आतंकवाद के विरुद्ध हमारा साझा और स्पष्ट रुख है। आपके नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और रेडिकलाइजेशन के खिलाफ पूरी मानवता को एक सशक्त और रणनीतिक संदेश दिए हैं। रिस्ट्रिक्टेड मैटर के दौरान हमने इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती देने पर चर्चा की। 2018 में आपकी भारत यात्रा के समय हमने इस्लामिक हेरिटेज पर एक का्फ्रेंस में भाग लिया था। मुझे याद है कि हमारी पहली मुलाकात भी 2015 में यूएन के साइडलाइन पर वायलेंट एक्समिज्म को काउंटर करने पर केंद्रित एक इवेंट पर हुई थी।

इसे भी पढ़ें: इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

मोदी फरवरी 2018 में फलस्तीन जाते समय जॉर्डन में कुछ देर रुके थे। इससे पहले दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का एक विशेष संकेत देते हुए, जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने हवाई अड्डे पर मोदी की गर्मजोशी से अगवानी की और फिर उनका रस्मी स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री और शाह मंगलवार को भारत-जॉर्डन व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायी शामिल होंगे। मोदी जॉर्डन के युवराज के साथ पेत्रा शहर का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों को साझा करने वाला एक ऐतिहासिक शहर है। हालांकि, उनका यह दौरा मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। जॉर्डन भारत को उर्वरकों, विशेष रूप से फॉस्फेट और पोटाश का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है। इस अरब देश में 17,500 से अधिक भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो कपड़ा, निर्माण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं। मोदी के तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन है। इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे।

Continue reading on the app

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

आतंकवादियों ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों को जिस तरह से निशाना बनाया उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सिडनी के बॉडी बीच पर हू का त्यौहार मना रहे यहूदियों की जिस तरह से हत्या कर दी गई उससे हर कोई हैरान है। इस हमले का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है जिसने इजराइल, भारत और कई देशों का खून खौला दिया है। यहूदियों पर हुए इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। यह खुलासा सामने आते ही पाकिस्तान की निंदा हर तरफ हो रही है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई वो ये है कि सिडनी का हमलावर पाकिस्तान आर्मी जनरल का बेटा है। बता दें कि सिडनी के आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन की बात एक सीनियर लॉ इनफोर्समेंट अधिकारी ने कबूल की है।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी बाप बेटे हैं। बोंडी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बोंडरिंग के नवीद अकरम के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। चल रही जांच के तहत पुलिस ने रविवार शाम को 24 साल के नवीद अकरम के घर पर छापा भी मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 साल का नवीद अकरम असल में लाहौर पाकिस्तान का रहने वाला है और सिडनी के अल मुराद इंस्टट्यूट में स्टूडेंट था। तो वहीं बता दें कि ऑनलाइन सर्कुलेट हो रही लाइसेंस फोटो में वो पाकिस्तान क्रिकेट की जर्सी पहने हुए दिख रहा है। अथॉरिटीज ने कहा है कि इसमें शामिल गन मैन में से एक की मौके पर मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो जांच कर रहे हैं कि क्या कोई तीसरा गन मैन या कोई तीसरा साथी भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

इजराइल के पीएम नेतनयाहू इस हमले के बाद काफी भड़कते हुए नजर आए। सीधा सवाल ऑस्ट्रेलिया की नीतियों पर उठाया। यहूदी विरोधी भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगाया। बेंजमिन ने याहू ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेतनयाहू ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा आरोप लगाया। यहूदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने का यह आरोप लगाया गया है। पूरा पूरा देश पूरी दुनिया इस हमले की निंदा कर रहा है। आपको बता दें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं माइकल और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बकायदा पोस्ट किया है और बताया कि सिडनी आतंकी हमले के दौरान उनकी जान पर भी खतरा था। उन्होंने कहा कि हमले में उनकी जान बाल-बाल बची है। माइकल वॉन एक रेस्टोर में छुप गए। बॉडीबो में एक रेसरा में लॉक होना डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

यहूदियों के खिलाफ हुआ एकआतंकी हमला है। सिडनी से आई तस्वीरें साल की 2025 की तो जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक की याद दिलाती है। ठीक वैसा ही अटैक जो भारत में हुआ था, कश्मीर में हुआ था, वैसे ही सिडनी में हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान की जिहादी सोच और किस तरह से वो आतंकवादियों को पाल रहा है वो एक बार फिर एक्सपोज हो गया है। देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हुए इस निर्मम हत्या के बाद क्या कुछ एक्शन सामने आता है। 

Continue reading on the app

  Sports

आईपीएल में पप्पू यादव के बेटे को मिलेगी एंट्री? ऑक्शन में लग सकती है बोली

Purnia MP Pappu Yadav Son IPL 2026: पूर्णिया सांसद के बेटे सार्थक रंजन के नाम पर आज बोली लगने वाली है. आईपीएल 2026 ऑक्शन लिस्ट में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सार्थक रंजन का भी नाम है. बेस प्राइस 30 लाख रूपये रखा गया है. Tue, 16 Dec 2025 14:44:52 +0530

  Videos
See all

Yamuna Expressway बना कब्रगाह! कैसे आई मौत... ग्राउंड जीरो से रूह कंपा देने वाली तस्वीर #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:08:53+00:00

Breaking News: कुछ देर में दिल्ली पहुंचेंगे लूथरा ब्रदर्स! | Luthra Brothers Came back to Delhi #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:12:09+00:00

Goa Night Club Fire Update: थाईलैंड से दिल्ली लाए गए Luthra Brothers | CM Pramod Sawant | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:15:32+00:00

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों के पास क्या है वो इनपुट, जिसने आतंकियों की नींद उड़ा दी? Terror Encounter #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T09:10:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers