Responsive Scrollable Menu

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

आतंकवादियों ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों को जिस तरह से निशाना बनाया उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सिडनी के बॉडी बीच पर हू का त्यौहार मना रहे यहूदियों की जिस तरह से हत्या कर दी गई उससे हर कोई हैरान है। इस हमले का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है जिसने इजराइल, भारत और कई देशों का खून खौला दिया है। यहूदियों पर हुए इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। यह खुलासा सामने आते ही पाकिस्तान की निंदा हर तरफ हो रही है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई वो ये है कि सिडनी का हमलावर पाकिस्तान आर्मी जनरल का बेटा है। बता दें कि सिडनी के आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन की बात एक सीनियर लॉ इनफोर्समेंट अधिकारी ने कबूल की है।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी बाप बेटे हैं। बोंडी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बोंडरिंग के नवीद अकरम के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। चल रही जांच के तहत पुलिस ने रविवार शाम को 24 साल के नवीद अकरम के घर पर छापा भी मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 साल का नवीद अकरम असल में लाहौर पाकिस्तान का रहने वाला है और सिडनी के अल मुराद इंस्टट्यूट में स्टूडेंट था। तो वहीं बता दें कि ऑनलाइन सर्कुलेट हो रही लाइसेंस फोटो में वो पाकिस्तान क्रिकेट की जर्सी पहने हुए दिख रहा है। अथॉरिटीज ने कहा है कि इसमें शामिल गन मैन में से एक की मौके पर मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो जांच कर रहे हैं कि क्या कोई तीसरा गन मैन या कोई तीसरा साथी भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

इजराइल के पीएम नेतनयाहू इस हमले के बाद काफी भड़कते हुए नजर आए। सीधा सवाल ऑस्ट्रेलिया की नीतियों पर उठाया। यहूदी विरोधी भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगाया। बेंजमिन ने याहू ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेतनयाहू ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा आरोप लगाया। यहूदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने का यह आरोप लगाया गया है। पूरा पूरा देश पूरी दुनिया इस हमले की निंदा कर रहा है। आपको बता दें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं माइकल और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बकायदा पोस्ट किया है और बताया कि सिडनी आतंकी हमले के दौरान उनकी जान पर भी खतरा था। उन्होंने कहा कि हमले में उनकी जान बाल-बाल बची है। माइकल वॉन एक रेस्टोर में छुप गए। बॉडीबो में एक रेसरा में लॉक होना डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

यहूदियों के खिलाफ हुआ एकआतंकी हमला है। सिडनी से आई तस्वीरें साल की 2025 की तो जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक की याद दिलाती है। ठीक वैसा ही अटैक जो भारत में हुआ था, कश्मीर में हुआ था, वैसे ही सिडनी में हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान की जिहादी सोच और किस तरह से वो आतंकवादियों को पाल रहा है वो एक बार फिर एक्सपोज हो गया है। देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हुए इस निर्मम हत्या के बाद क्या कुछ एक्शन सामने आता है। 

Continue reading on the app

Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी को ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि रविवार को हनुक्का उत्सव के दौरान पिता और पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोग मारे गए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

उन्होंने बताया था कि एक हमलावर (50) को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल हो गया और अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वे संदिग्धों की विचारधारा को लेकर पहली बार टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन में ‘‘इस्लामिक स्टेट के झंडों’’ सहित कई सबूत मिले हैं। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए 25 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

इसे भी पढ़ें: सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए

 

फिलीपींस के इमिग्रेशन अधिकारियों ने कहा कि सिडनी में 15 लोगों की हत्या के आरोपी पिता और बेटे नवंबर में देश आए थे और उन्होंने भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा की थी, यह बात न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को रिपोर्ट की। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के एक प्रवक्ता ने बताया कि साजिद अकरम (50) और नवीद अकरम (24) 1 नवंबर को सिडनी से एक साथ आए थे और 28 नवंबर को चले गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत के विदेश मंत्रालय से इस मामले पर टिप्पणी के लिए अनुरोध किया गया है। 

प्रवक्ता के बयान के अनुसार, दोनों लोगों ने दावाओ को अपनी आखिरी मंज़िल बताया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से आगे कहा गया है कि वे दावाओ से मनीला होते हुए सिडनी जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट से देश से बाहर गए थे।

इस खुलासे में हमले से पहले हमलावरों की हरकतों की डिटेल्स पर फोकस किया गया है, जिसके बारे में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि यह इस्लामिक स्टेट आतंकी ग्रुप की विचारधारा से प्रेरित था। 

Continue reading on the app

  Sports

KKR से खेलेंगे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे, फिटनेस देख छूट जाएगा पसीना

Pappu Yadav Son Sarthak Ranjan KKR: दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी बल्लेबाजी से बॉलरों के पसीने छुड़ाने वाले ऑल राउंडर सार्थक रंजन अब आईपीएल 2026 में अपना जलवा दिखाएंगे. केकेआर ने उन्हें 30 लाख रूपये में खरीदा है. सार्थक के पिता पूर्णिया सांसद पप्पू यादव हैं. Tue, 16 Dec 2025 23:38:35 +0530

  Videos
See all

Premanand Maharaj News: विराट-अनुष्का ने प्रेमानंद जी से क्या पूछा? | Virat Kohli | Anushka Sharma #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T18:18:40+00:00

Rana Balachauria Murder: सिद्दू की मौत का बंबीहा गैंग ने लिया बदला | Lawrence Gang #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T18:15:01+00:00

Gulmarg में खुला दुनिया का सबसे ऊंचा Revolving Restaurant, गोल-गोल घूमकर लुभाएगा Tourists का दिल #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T18:20:36+00:00

Footballer Messi ने Vantara का किया खास दौरा | Messi In Vantara #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-16T18:19:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers