Responsive Scrollable Menu

Bangladesh में होने वाली है इमरान खान स्टाइल की एंट्री, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले शेख हसीना ने कैसे पलटा पूरा खेल

बांग्लादेश की राजनीति से इस वक्त की एक बहुत बड़ी और बेहद अहम खबर सामने आ रही है। चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को एक बड़ी राहत मिली है। हालांकि पार्टी पर पूरी तरह से बैन नहीं हटाया गया है। लेकिन सरकार के एक फैसले ने बांग्लादेश के आगामी चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है। दरअसल बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आवामी लीग के साफ छवि वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। लेकिन यहां पर एक शर्त है। यह नेता चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन आवामी लीग के सिंबल पर नहीं। इन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरना होगा। यानी पार्टी पर बैन बरकरार है। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में कुछ साल पहले देखने को मिला था। जब जेल में भेजे जाने के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाया गया था। वहीं इमरान के उम्मीदवार निर्दलीय जीत कर आए थे। 

इसे भी पढ़ें: यूनुस सरकार में दरार... मंत्रिमंडल से दो सलाहकारों ने दिया इस्तीफा

जुलाई 2024 के विद्रोह में शेख हसीना सरकार के पतन के एक साल बाद, बांग्लादेश सत्ता परिवर्तन के बाद अपने पहले चुनाव की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश चुनाव आयोग गुरुवार को अगले राष्ट्रीय चुनावों की तारीख की घोषणा करेगा। रॉयटर्स ने चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद के हवाले से बताया कि बांग्लादेश चुनावों की तारीख की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन द्वारा स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे राष्ट्रीय प्रसारण में की जाएगी। इसके साथ ही, अशांति के बाद तैयार की गई तथाकथित 'जुलाई चार्टर' नामक राज्य सुधार योजना को लागू करने के लिए उसी दिन एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह होने की भी संभावना है। यह चार्टर कार्यपालिका शक्तियों पर अंकुश लगाने, न्यायपालिका और चुनाव प्राधिकरणों की स्वतंत्रता को मजबूत करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने सहित राज्य संस्थाओं में व्यापक बदलावों का आह्वान करता है।

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!

बांग्लादेश में 2026 में चुनाव?

अगस्त में बांग्लादेश चुनाव आयोग के प्रमुख एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा था कि राष्ट्रीय चुनाव फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होंगे। चुनाव आयोग के प्रमुख ने आगे कहा कि मतदाताओं की व्यापक उदासीनता और चुनाव प्रणाली में अविश्वास को देखते हुए चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती होगी। सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगस्था (बीएसएस) के अनुसार, नासिर उद्दीन ने उत्तर-पश्चिमी रंगपुर जिले में एक कार्यक्रम में कहा, "लोगों का चुनाव प्रणाली, चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया में शामिल प्रशासनिक तंत्र पर से विश्वास खत्म हो गया है। 

चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार होंगे?

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी को आगामी चुनावों में सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अंतरिम सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद चुनावी राजनीति में वापसी करने वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी भी दावेदारों में शामिल है। बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी, जमात को 2013 के एक अदालती फैसले के बाद चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि एक राजनीतिक दल के रूप में उसका पंजीकरण देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान के विपरीत है।

 

Continue reading on the app

भारत ही एकमात्र देश नहीं...पुतिन से ये क्या बोल गए मुस्लिम देश के राष्ट्रपति, Video हो गया वायरल

इंडोनेशिया मॉस्को में एक मजेदार सा पल देखने को मिलारूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोबो सुबियान्तो की मुलाकात चल रही थी। बातचीत ठीक-ठाक सी चल रही थी। तभी सुवियांतो ने पुतिन को अपने देश आने का खुला न्योता दे दिया और जिस अंदाज में कहा उसी पर सारी दुनिया मुस्कुरा रही है। दरअसल सुवियांतो पुतिन के साथ बैठक में बोले आपको इंडोनेशिया आने का न्योता देता हूं। जब भी आपको ठीक लगे 2026 या 27 में और भारत ही इकलौता देश नहीं होना चाहिए जहां आप यात्रा करें। इस मजेदार अंदाज में जब सुबियांतो ने पुतिन से यह बात की पुतिन हंस पड़े और अब यह वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: घर में ही हो गई ट्रंप की घोर बेइज्जती! मोदी-पुतिन की फोटो दिखाकर US सांसद ने काटा बवाल

इससे पहले, पुतिन ने प्रबोवो से कहा कि मॉस्को दोनों देशों के बीच विकसित हो रहे सैन्य संबंधों से प्रसन्न है और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में जकार्ता की मदद करने के लिए तैयार है। क्रेमलिन में प्रबोवो की मेजबानी करते हुए पुतिन ने कहा कि वह इस साल इंडोनेशिया को रूसी गेहूं के निर्यात की मात्रा में आई मामूली कमी के बारे में भी बात करना चाहते हैं। इस साल रूस में दोनों की यह दूसरी मुलाकात थी, क्योंकि पुतिन दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश के नेता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं - यह वैश्विक दक्षिण के साथ मजबूत संबंध बनाने की रणनीति का हिस्सा है क्योंकि यूक्रेन में युद्ध के कारण उनकी अर्थव्यवस्था पश्चिमी प्रतिबंधों के अधीन है। रूस कई देशों में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बना रहा है, और पुतिन ने प्रबोवो से कहा यदि आप हमारे विशेषज्ञों की सेवाएं लेना संभव समझते हैं, तो हम हमेशा आपकी सेवा में तत्पर हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत तो अपने मन की ही करेगा, ज्यादा उड़ो मत ट्रंप... रूस ने इस बार अमेरिका को अच्छे से समझा दिया

इंडोनेशिया ने कहा है कि वह 2032 तक 500 मेगावाट क्षमता वाला अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाना चाहता है, जिसका लक्ष्य अगले दशक में इसे चालू करना है। कृषि क्षेत्र में, पुतिन ने कहा कि इंडोनेशिया का रूस के साथ व्यापार अधिशेष मामूली है। उन्होंने कहा, “हमें कोई शिकायत नहीं है; हम इस क्षेत्र में संबंधों को और विकसित करने के तरीके तलाशने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आपके बाजार में गेहूं की आपूर्ति में थोड़ी कमी आई है। आज हमारी चर्चा का विषय यह भी होगा।

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं आर्यन शर्मा और जॉन जेम्स...जो AUS के लिए खेलेंगे U-19 वर्ल्ड कप

Australia U-19 World Cup Squad: 15 जनवरी से नामीबिया और जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस 15 सदस्यीय दल में दो खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. श्रीलंका और चीनी मूल के प्लेयर्स को भी वर्ल्ड कप में मौका दिया गया है. चलिए आपको कंगारुओं का पूरा स्क्वॉड बताते हैं. Thu, 11 Dec 2025 11:39:02 +0530

  Videos
See all

Breaking News: दुनिया में बजा भारत का डंका, UNESCO की लिस्ट में शामिल हुई Diwali, क्या है इसके मायने #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T06:21:46+00:00

AAJTAK 2 LIVE | IMRAN KHAN से नहीं मिल पाई बहने, फिर जबरदस्त हंगामा | AT2 LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T06:21:34+00:00

News Ki Pathshala : लोकसभा में राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा..? | Sushant Sinha #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T06:20:15+00:00

News Ki Pathshala News Live : गांधी परिवार पर बड़ा एक्शन होने वाला है? | Sonia Gandhi | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-11T06:19:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers