Responsive Scrollable Menu

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस पावर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल:कस्टम सिस्टम में बदलाव करेगी सरकार; चांदी एक हफ्ते में ₹13,851 महंगी हुई, सोना ₹2001 चढ़ा

कल की बड़ी खबर रिलायंस पावर से जुड़ी रही। ED ने अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड और उसके 10 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए एक चार्जशीट दाखिल की है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि कस्टम सिस्टम में जल्द ही कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. रिलायंस पावर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल: ₹68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी का मामला, कल ₹1120 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की थी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड और उसके 10 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए एक चार्जशीट दाखिल की है। 2024 का ये मामला एक फर्जी बैंक गारंटी से जुड़ा है, जिसकी कीमत 68.2 करोड़ रुपए थी। यह गारंटी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) से एक टेंडर हासिल करने के लिए जमा की गई थी। ED की जांच में पता चला है कि रिलायंस ग्रुप के अधिकारी इस फर्जीवाड़े के बारे में पूरी तरह जानकार थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. बजट से पहले कस्टम सिस्टम में बदलाव करेगी सरकार: वित्त मंत्री ने कहा- नियम सरल होंगे, ड्यूटी कम करने का प्लान; ट्रेड-इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि कस्टम सिस्टम में जल्द ही कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। यह सरकार का अगला सबसे बड़ा रिफॉर्म होगा। इसका मकसद रूल्स को सरल बनाना है, ताकि बिजनेस और ट्रेडर्स को परेशानी न हो। पिछले दो सालों में ड्यूटी रेट्स को धीरे-धीरे कम किया गया है और अब जो आइटम्स अभी भी हाई ड्यूटी वाले हैं, उन पर भी फोकस होगा। यह रिफॉर्म इकोनॉमी को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है, जहां ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और कंप्लायंस आसान होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. चांदी एक हफ्ते में ₹13,851 महंगी हुई, सोना ₹2001 चढ़ा: इस साल गोल्ड ने 69%, सिल्वर ने 107% का रिटर्न दिया सोने-चांदी के दाम में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 28 नवंबर को सोना 1,26,591 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 5 दिसंबर तक 2001 रुपए बढ़कर 1,28,592 रुपए पर पहुंच गया है। 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, यह उसकी सबसे महंगी कीमत है। इस हफ्ते चांदी में भी बड़ी बढ़त रही। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (28 नवंबर) 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,64,359 रुपए थी, जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर तक 13,851 रुपए बढ़कर 1,78,210 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार, 5 दिसंबर को चांदी 1,78,210 पर पहुंच गई थी, जो इसकी सबसे ऊंची कीमत है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. टॉप-10 कंपनियों में 5 की वैल्यू ₹72,286 करोड़ बढ़ी: TCS का मार्केट कैप ₹35,910 करोड़ बढ़कर ₹11.72 लाख करोड़ पहुंचा, रिलायंस का ₹35,117 करोड़ कम हुआ मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में ₹72,286 करोड़ बढ़ी है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹35,910 करोड़ बढ़कर ₹11.72 लाख करोड़ पहुंच गया है। टेक कंपनी इंफोसिस ने अपने मार्केट कैप में 23,405 करोड़ रुपए जोड़े हैं। अब कंपनी का मार्केट कैप ₹6.71 लाख करोड़ है। वहीं, बजाज फाइनेंस ने ₹6,720 करोड़ और एयरटेल ने 3,792 करोड़ रुपए अपनी वैल्यूएशन में जोड़े हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5. फोन में प्रोसेसर कौन सा चुनें, रैम कितनी जरूरी: नया फोन खरीदने से पहले इन 9 फीचर्स के बारे में जानिए आज बाजार में हर बजट, हर जरूरत और हर यूजर के लिए फोन मिल रहा है। सिर्फ ब्रांड या विज्ञापन देखकर फोन खरीद लेना समझदारी नहीं है। अगर आप नया फोन लेने जा रहे हैं तो ये 9 बातें जानना जरूरी है। फोन में रैम, प्रोसेसर या डिस्प्ले चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल शनिवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

Continue reading on the app

  Sports

हाथ खोए, हिम्मत नहीं! कोटा के सुनील साहू ने पैरों से एथलेटिक्स में रचा इतिहास

पैरा एथलेटिक्स सुनील सक्सेस स्टोरी: पैरा एथलीट सुनील साहू ने 2012 में दोनों हाथ खो देने के बाद भी अपने साहस और मेहनत से 18 मेडल हासिल किए. 100 और 400 मीटर दौड़ में ऑल इंडिया रैंक और लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने देश का मान बढ़ाया. उन्हें मेजर ध्यानचंद समर्पण अवॉर्ड, भारत गौरव अवॉर्ड 2024 और स्वर्ण भारत अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं. उनका अगला लक्ष्य पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है. Mon, 8 Dec 2025 07:51:40 +0530

  Videos
See all

Putin Visit in India|News Ki Pathshala: मोदी-पुतिन की मुलाकाता से Pakistan में हलचल!|India-Russia #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T03:17:47+00:00

Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T03:12:22+00:00

Fit India | Winter Session | Vande Mataram पर संसद में बहस, PM Modi करेंगे चर्चा की शुरूआत #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T03:11:26+00:00

Surya Kiran | IAF विमानों ने Rajkot में मचाई धूम, Mega Air Show में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़ #tmktech #vivo #v29pro
2025-12-08T03:15:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers