इजराइल का गाजा पर फिर से भीषण हमला, खान युनिस को बनाया निशाना, सीजफायर समझौते की उड़ीं धज्जियां
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा हमले में इजराइली सेना ने गाजा सिटी के खान युनिस इलाके को निशाना बनाया. इस हमले में कुल 29 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है. सबसे हृदयविदारक पहलू यह है कि इस सैन्य कार्रवाई में 6 बच्चे भी मारे गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो रॉकेटों को गाजा सिटी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
राफा क्रॉसिंग खुलने से ठीक पहले हमला
हैरान करने वाली बात यह है कि यह हिंसा उस समय हुई है जब राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की तैयारी चल रही थी. मई 2024 के बाद पहली बार इस रविवार को गाजा और मिस्र को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग को खोला जाना था. इस हमले ने न केवल मानवीय सहायता के प्रयासों को संकट में डाल दिया है, बल्कि क्षेत्र में शांति की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया है.
सीजफायर के बाद बढ़ा मौत का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 10 अक्टूबर 2025 को अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के बाद से अब तक इजराइली हमलों में 488 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि इजराइल ने एक बार फिर सीजफायर की शर्तों का खुला उल्लंघन किया है. शांति समझौते के बावजूद सैन्य गतिविधियों का जारी रहना वैश्विक कूटनीति पर भी सवालिया निशान खड़े करता है.
#شاهد| لحظة قصف الاحتلال لمنزل آل رزق بصاروخين في حي النصر بمدينة غزة. pic.twitter.com/WFPE0CGAi4
— وكالة شهاب للأنباء (@ShehabAgency) January 31, 2026
बिगड़ते हालात और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
गाजा में हालात एक बार फिर नियंत्रण से बाहर होते दिख रहे हैं. सीजफायर के बावजूद रिहायशी इलाकों को निशाना बनाए जाने से आम नागरिकों में भारी आक्रोश है. मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि निर्दोषों की जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें- अरब विदेश मंत्रियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर
साउथ अफ्रीका के लिए गुड न्यूज, T20 World Cup 2026 से पहले विस्फोटक बल्लेबाज हुआ फिट
T20 World Cup 2026 : भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस खबर के सामने आते ही अफ्रीकाई क्रिकेट फैंस के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. दरअसल टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट हो गया है. चोट से उबरकर उसने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब वो भारत के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है.
तूफानी बल्लेबाज वर्ल्ड कप से पहले हुआ फिट
दरअसल, अफ्रीका के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रविवार को भारत के लिए उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनको लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक्स पर पोर्ट कर जानकारी दी है.
साउथ अफ्रीका ने पोस्ट कर दी जानकारी
प्रोटियाज के अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा, 'डेविड मिलर को अगले महीने भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मेडिकली क्लियर कर दिया गया है. मिलर ने इस हफ्ते SA20 के दौरान पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते समय एडिक्टर मसल स्ट्रेन के बाद सफलतापूर्वक फिटनेस टेस्ट दिया. वह रविवार को स्क्वाड में शामिल होंगे जब वे जोहान्सबर्ग के ओआर टैम्बो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे'.
ICC Men’s T20 World Cup 2026 Squad Update ????
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 31, 2026
Proteas Men’s batter David Miller has been medically cleared for next month’s ICC Men’s T20 World Cup 2026 in India and Sri Lanka.
Miller successfully underwent a fitness test this week following an adductor muscle strain sustained… pic.twitter.com/4F3y9aOr33
दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड
एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा पाकिस्तान का खिलाड़ी, दिल्ली-चेन्नई में होंगे उसकी टीम के मैच
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)



