Indore Dancing Cop पर आई मुसीबत, हो गया डिमोशन, बना दिए गए कॉन्स्टेबल
Indore Dancing Cop Controversy: इंदौर के चर्चित ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कला नहीं बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप हैं. देशभर में अपने अनोखे अंदाज में डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह को महिला से अश्लील चैटिंग और इंदौर बुलाने जैसे आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पदावनत कर दिया है.
जांच पूरी होने के बाद पद से हटाया
पुलिस विभागीय जांच पूरी होने के बाद रंजीत सिंह को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर दोबारा उनके मूल पद आरक्षक पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के इस फैसले की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के कार्यालय ने की है. फिलहाल रंजीत सिंह रक्षित केंद्र इंदौर में पदस्थ हैं.
क्या है पूरा विवाद
यह विवाद कुछ महीने पहले तब शुरू हुआ, जब मुंबई की रहने वाली राधिका सिंह नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि रंजीत सिंह ने उससे अश्लील चैट की, दोस्ती का प्रस्ताव रखा और इंदौर बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट व होटल बुक कराने की बात कही. युवती का कहना था कि इस व्यवहार से वह असहज हो गई, जिसके बाद उसने वीडियो के जरिए अपनी बात सार्वजनिक की.
रंजीत सिंह ने दी ये सफाई
आरोप सामने आने के बाद रंजीत सिंह ने खुद का पक्ष रखते हुए कहा था कि युवती ने खुद को उनकी फैन बताया था और उनकी ड्यूटी देखने की इच्छा जताई थी. इसी दौरान मजाक में उन्होंने इंदौर आने पर फ्लाइट और होटल की बात कही थी, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. हालांकि, पुलिस विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए थे.
छवि को पहुंचा गहरा नुकसान
जांच पूरी होने के बाद अब रंजीत सिंह पर पदावनति की कार्रवाई हुई है. बता दें कि रंजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. उन्हें कई मंचों पर सम्मान भी मिल चुका है और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: मुंबई में टैक्सी चालक ने विदेश टूरिस्ट को ठगा, मात्र 400 मीटर की दूरी के लिए वसूले 18 हजार
उपासना सिंह ने खोली इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई की पोल, बोलीं- ग्लैमर के पीछे छिपा है अंधेरा
Upasana Singh on Film Industry: ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उस सच्चाई को उजागर किया है, जो अक्सर कैमरे की चमक में छिपी रह जाती है. उन्होंने बताया कि बाहर से बेहद ग्लैमरस दिखने वाली ये इंडस्ट्री अंदर से संघर्ष, गरीबी और अनिश्चितता (uncertainty) से भरी हुई है.
'हकीकत बिल्कुल अलग है'
आईएएनएस से खास बातचीत में उपासना सिंह ने कहा कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करना आसान है और कलाकार ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि जब वो सिनेमा, टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बनीं, तब उन्हें कलाकारों की वास्तविक स्थिति का अंदाजा हुआ.
उपासना ने किया खुलासा
उपासना ने खुलासा किया कि कई कलाकार ऐसे हैं जो साल भर में मुश्किल से 1,200 रुपये कमा पाते हैं. कुछ को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही काम मिल पाता है. इतना ही नहीं, 5,000 रुपये की दिहाड़ी में से कोऑर्डिनेटर द्वारा 25 प्रतिशत कमीशन काट लिया जाता है, और भुगतान भी 90 से 120 दिन बाद मिलता है. मुंबई जैसे महंगे शहर में किराया, बच्चों की स्कूल फीस और घरेलू खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है.
उन्होंने आगे कहा कि टीडीएस और कमीशन कटने के बाद कलाकारों के हाथ में बहुत कम पैसा बचता है. कई बार हालात इतने खराब होते हैं कि उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं होते. डॉक्टर के पास जाना और अपनी सेहत का ध्यान रखना उनके लिए एक लग्जरी बन जाता है. वो केवल इंडस्ट्री में बने रहने के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं.
'दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया'
इस विषय पर बात करते हुए उपासना सिंह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मुझे अच्छा काम मिला, लीड रोल मिले और दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन जब मैंने दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया. अब हम एसोसिएशन के जरिए उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.”
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















