Responsive Scrollable Menu

Indore Dancing Cop पर आई मुसीबत, हो गया डिमोशन, बना दिए गए कॉन्स्टेबल

Indore Dancing Cop Controversy: इंदौर के चर्चित ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कला नहीं बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप हैं. देशभर में अपने अनोखे अंदाज में डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह को महिला से अश्लील चैटिंग और इंदौर बुलाने जैसे आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पदावनत कर दिया है.

जांच पूरी होने के बाद पद से हटाया

पुलिस विभागीय जांच पूरी होने के बाद रंजीत सिंह को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर दोबारा उनके मूल पद आरक्षक पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के इस फैसले की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के कार्यालय ने की है. फिलहाल रंजीत सिंह रक्षित केंद्र इंदौर में पदस्थ हैं.

क्या है पूरा विवाद

यह विवाद कुछ महीने पहले तब शुरू हुआ, जब मुंबई की रहने वाली राधिका सिंह नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि रंजीत सिंह ने उससे अश्लील चैट की, दोस्ती का प्रस्ताव रखा और इंदौर बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट व होटल बुक कराने की बात कही. युवती का कहना था कि इस व्यवहार से वह असहज हो गई, जिसके बाद उसने वीडियो के जरिए अपनी बात सार्वजनिक की.

रंजीत सिंह ने दी ये सफाई

आरोप सामने आने के बाद रंजीत सिंह ने खुद का पक्ष रखते हुए कहा था कि युवती ने खुद को उनकी फैन बताया था और उनकी ड्यूटी देखने की इच्छा जताई थी. इसी दौरान मजाक में उन्होंने इंदौर आने पर फ्लाइट और होटल की बात कही थी, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. हालांकि, पुलिस विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए थे.

छवि को पहुंचा गहरा नुकसान

जांच पूरी होने के बाद अब रंजीत सिंह पर पदावनति की कार्रवाई हुई है. बता दें कि रंजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. उन्हें कई मंचों पर सम्मान भी मिल चुका है और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में टैक्सी चालक ने विदेश टूरिस्ट को ठगा, मात्र 400 मीटर की दूरी के लिए वसूले 18 हजार

Continue reading on the app

उपासना सिंह ने खोली इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई की पोल, बोलीं- ग्लैमर के पीछे छिपा है अंधेरा

Upasana Singh on Film Industry: ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिंकी बुआ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उस सच्चाई को उजागर किया है, जो अक्सर कैमरे की चमक में छिपी रह जाती है. उन्होंने बताया कि बाहर से बेहद ग्लैमरस दिखने वाली ये इंडस्ट्री अंदर से संघर्ष, गरीबी और अनिश्चितता (uncertainty) से भरी हुई है.

'हकीकत बिल्कुल अलग है'

आईएएनएस से खास बातचीत में उपासना सिंह ने कहा कि आम लोगों को लगता है कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करना आसान है और कलाकार ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. उन्होंने बताया कि जब वो सिनेमा, टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी बनीं, तब उन्हें कलाकारों की वास्तविक स्थिति का अंदाजा हुआ.

उपासना ने किया खुलासा

उपासना ने खुलासा किया कि कई कलाकार ऐसे हैं जो साल भर में मुश्किल से 1,200 रुपये कमा पाते हैं. कुछ को पूरे साल में केवल चार-पांच दिन ही काम मिल पाता है. इतना ही नहीं, 5,000 रुपये की दिहाड़ी में से कोऑर्डिनेटर द्वारा 25 प्रतिशत कमीशन काट लिया जाता है, और भुगतान भी 90 से 120 दिन बाद मिलता है. मुंबई जैसे महंगे शहर में किराया, बच्चों की स्कूल फीस और घरेलू खर्च उठाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि टीडीएस और कमीशन कटने के बाद कलाकारों के हाथ में बहुत कम पैसा बचता है. कई बार हालात इतने खराब होते हैं कि उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं होते. डॉक्टर के पास जाना और अपनी सेहत का ध्यान रखना उनके लिए एक लग्जरी बन जाता है. वो केवल इंडस्ट्री में बने रहने के लिए लगातार संघर्ष करते रहते हैं.

'दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया'

इस विषय पर बात करते हुए उपासना सिंह भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मुझे अच्छा काम मिला, लीड रोल मिले और दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन जब मैंने दूसरे कलाकारों की हालत देखी, तो दिल टूट गया. अब हम एसोसिएशन के जरिए उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: दुबई में बैन हैं एल्विश यादव, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने किया दावा, बोलीं- 'पंगा मत लेना, लाइफ बर्बाद हो जाएगी'

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026: UAE ने किया Squad का ऐलान, कप्तान Waseem की सेना देगी बड़ी टीमों को चुनौती?

जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 नज़दीक आ रहा है, पूरी क्रिकेट दुनिया की निगाहें इस बड़े टूर्नामेंट पर टिकी हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आधिकारिक तौर पर अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिससे टूर्नामेंट को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। कप्तान के रूप में मुहम्मद वसीम की अगुवाई में यूएई की टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। यह लेख टीम चयन, प्रमुख खिलाड़ियों और उन रणनीतियों पर रोशनी डालता है जो यूएई को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सफलता दिला सकती हैं।
 

टीम की घोषणा

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस चयन ने फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच खासा उत्साह पैदा किया है, क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा और उभरती प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है। कप्तान मुहम्मद वसीम का अनुभव और नेतृत्व क्षमता टीम के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
नज़र रखने लायक खिलाड़ी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। कप्तान मुहम्मद वसीम अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन क्रिकेट समझ के लिए जाने जाते हैं और उनसे पारी को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं, ऑल-राउंडर पराशर की वापसी ने टीम को और मज़बूती दी है। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता उन्हें टीम का अहम हिस्सा बनाती है। गेंदबाज़ी विभाग को नए कोच से भी मजबूती मिलने की उम्मीद है, जो पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं। उनका अनुभव और रणनीतिक सोच यूएई की बॉलिंग अटैक को नई धार दे सकता है। युवा जोश और अनुभव का यह संतुलन टूर्नामेंट में टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए यूएई को संतुलित और आक्रामक रणनीति अपनानी होगी। टीम तेज़ रन बनाने के साथ-साथ अनुशासित गेंदबाज़ी पर ज़ोर देगी। कप्तान वसीम की अगुवाई में टीम आक्रामक खेल दिखाने के साथ ज़रूरत पड़ने पर रक्षात्मक रवैया अपनाने में भी सक्षम होगी। पराशर जैसे बहुमुखी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को अलग-अलग परिस्थितियों और विरोधियों के अनुसार रणनीति बदलने की आज़ादी मिलेगी। इसके अलावा, कोचिंग स्टाफ का अनुभव, खासकर डेथ ओवरों और दबाव वाले हालात में, टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और यूएई की टीम पूरी तरह से तैयारी और आपसी तालमेल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। प्रतिभा, मज़बूत नेतृत्व और सुनियोजित रणनीति के साथ यूएई की टीम बड़ी-बड़ी क्रिकेट ताकतों को चुनौती देने का माद्दा रखती है। फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि यह टीम इस बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएई टीम की घोषणा उसके क्रिकेट सफर में एक अहम कदम है। मुहम्मद वसीम की कप्तानी में अनुभव और युवा जोश का यह मेल टीम को खास बना रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूएई अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ चौंकाने वाले नतीजे दे पाता है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नज़रें इस उभरती हुई टीम पर टिकी रहेंगी।
Sat, 31 Jan 2026 16:07:13 +0530

  Videos
See all

Sunetra Pawar Oath Ceremony Live: सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह | Deputy CM | NCP | Ajit Pawar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T11:06:39+00:00

Ujjain Temple Entry: महाकाल मंदिर में गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक? लव जिहाद को लेकर बड़ा फैसला #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T11:09:41+00:00

Maharashtra Politics: NCP विधायक दल की नेता बनीं सुनेत्रा पवार ,Deputy CM पद की लेंगी शपथ #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T11:09:05+00:00

देवगिरी बंगले पर सुनेत्रा पवार की एंट्री, सियासी हलचल तेज | #Sunetra#Mumbai #Maharashtra #Political #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T11:07:44+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers