Responsive Scrollable Menu

दुबई में बैन हैं एल्विश यादव, बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने किया दावा, बोलीं- 'पंगा मत लेना, लाइफ बर्बाद हो जाएगी'

Elvish Yadav Entry Banned in Dubai: रियलिटी शो The 50 का आगाज 1 फरवरी से होने जा रहा है. ये शो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होगा. वहीं शो की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और सभी 50 कंटेस्टेंट्स मुंबई के मलाड-मालवानी स्थित एक आलीशान महल में पहुंच चुके हैं. ऐसे में शो के प्रीमियर से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आ गया है. जी हां, The 50 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने एक इंटरव्यू में यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने एल्विश के फैंस को “टॉक्सिक” बताया और दावा किया कि एल्विश यादव पर दुबई में बैन लगा हुआ है. 

“इनके फैंस टॉक्सिक हैं"

दरअसल, The 50 में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और बिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी शामिल थे. जब ‘टेली टॉक’ से बातचीत में बेबिका से लवकेश और उनकी फैन फॉलोइंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इनके फैंस भी टॉक्सिक हैं और ये खुद भी. मैं हमेशा टॉक्सिसिटी से दूर रहती हूं. मेरा सर्कल कभी टॉक्सिक नहीं होता. जिन लोगों के साथ मैं बैठती हूं, वो शो के अंदर और बाहर दोनों जगह सम्मानित और प्रोफेशनल होते हैं.”

एल्विश दुबई में हैं बैन

बेबिका धुर्वे ने आगे दावा किया कि एल्विश यादव दुबई में बैन हैं। उन्होंने कहा कि अगर एल्विश या उनके दोस्तों की ओर से उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई, तो वह कानूनी कार्रवाई करेंगी. बेबिका के अनुसार, “एल्विश पहले से ही दुबई में बैन है. उसने ऐसी हरकतें की हैं कि उसकी एंट्री वहां बंद है. अगर उसके दोस्त भी बैन होना चाहते हैं, तो वो जो चाहें कर सकते हैं.”

कानूनी चेतावनी भी दी

बेबिका ने एल्विश यादव को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं दुबई की लीगल रेसिडेंट हूं. मुझसे पंगा मत लेना. मैं दुबई के वकीलों के हिसाब से चलती हूं. इसका अंजाम बहुत भारी पड़ सकता है.”

एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे

गौरतलब है कि बिग बॉस OTT 2 के दौरान भी एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. उस सीजन में बेबिका पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव और फलक नाज के ग्रुप में थीं, जबकि एल्विश यादव अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और जिया शंकर के साथ नजर आए थे.

The 50 के कंटेस्टेंट

इस शो में करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, शिव ठाकरे, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, मनीषा रानी, रजत दलाल, खानजादी, डिनो जेम्स समेत कुल 50 सेलेब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एआर रहमान के बयान पर रानी मुखर्जी का पलटवार, बोलीं- 'जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता'

Continue reading on the app

शरीर को वज्र की तरह मजबूत बना देगी हीरा भस्म, कैंसर, गठिया और दिल से जुड़े रोगों में भी लाभकारी

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। आयुर्वेद में दुर्लभ जड़ी-बूटियों की सहायता से रोगों का इलाज कई सालों से होता आया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जड़ी-बूटियों के अलावा, प्राकृतिक धातुओं से भी इलाज संभव है?

आयुर्वेद में विभिन्न धातुओं द्वारा तैयार की गई भस्मों से भी लंबे समय से इलाज होता आया है। हीरा भस्म, हीरक भस्म या व्रज भस्म को भी आयुर्वेद में दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जो शरीर के सभी दोषों (वात, पित्त और कफ) के असंतुलन को दूर करती है और शरीर के किसी भी अंग से संबंधित पुरानी बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

आयुर्वेद में हीरा भस्म एक महत्वपूर्ण औषधि है, जिसके सेवन से आयु और जीवन की गुणवत्ता में सुधार आता है और कुछ गंभीर बीमारियों में भी हीरा भस्म का इस्तेमाल सदियों से होता आया है, जैसे कैंसर, ट्यूमर, तपेदिक, मधुमेह, मोटापा और पुरानी एनीमिया की बीमारी से छुटकारा पाने में हीरा भस्म मदद करती है। आयुर्वेद में इसे वज्र भस्म के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह शुद्ध हीरे से तैयार की जाती है। इस भस्म को शुद्ध हीरे और कुछ दुर्लभ जड़ी-बूटियों के कई बार शोधन के बाद तैयार किया जाता है।

हीरे में कार्बन होता है, और इसमें रस सिंदूर और शुद्ध गंधक की बराबर मात्रा मिलाकर अच्छी तरह पीस लिया जाता है। फिर इसे एक डिब्बा बंद डिब्बे में हवा की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है, और इस प्रक्रिया को 14 बार दोहराया जाता है। इसकी एक ग्राम की कीमत हीरे की असल कीमत के कैलकुलेशन से तैयार की जाती है।

हीरे के समान कीमती ये भस्म कई रोगों में काम आती है। यह हृदय रोगों के लिए लाभकारी है। अगर दिल ठीक से रक्त का प्रवाह नहीं करता है या रक्त धमनियां कमजोर हैं, तो हीरा भस्म दिल को मजबूती देता है। इस भस्म का उपयोग अस्थमा, मधुमेह, मोटापा, बांझपन और सूजन संबंधी बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

इसके अलावा, अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तब भी हीरा भस्म टॉनिक की तरह काम करता है और शरीर में स्फूर्ति लाने में सहायक है। हीरा भस्म का इस्तेमाल कैंसर, गठिया और अस्थि मज्जा से जुड़े रोगों को दूर करने में भी होता आया है। ये प्राकृतिक रूप से स्मृति शक्ति बढ़ाकर मस्तिष्क को तेज बनाती है, जिससे एकाग्रता बढ़ती है। पुरुषों से जुड़ी शारीरिक कमजोरी में भी हीरा भस्म लाभकारी है।

--आईएएनएस

पीएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

डेल स्टेन ने स्टंप को बनाया बैसाखी, फैंस को नहीं रास आया 'ओल्ड मैन' स्टाइल सेलिब्रेशन

Dale Steyn Video: डेल स्टेन ने वर्ल्ड लीजेंड्स T20 में विकेट लेकर स्टंप को लाठी बनाकर सेलिब्रेशन किया। गेंदबाज का इस तरह जश्न मनाना कुछ फैंस को अच्छा लगा तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए। उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे। Sat, 31 Jan 2026 15:43:30 +0530

  Videos
See all

Russia Warning to US: ईरान पर हमला किया तो आएगा 'महाविनाश'! Putin की Trump को सीधी चेतावनी | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:15:06+00:00

सरकारी आवास पर बवाल, तेजप्रताप से सवाल ! #TejPratapYadav #PoliticalControversy #BreakingNews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:10:00+00:00

Gold News Today | NKP | Sushant Sinha: जेम्स बॉन्ड स्टाइल न्यूक्लियर बंकर में GOLD | #goldprice #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:11:22+00:00

NCP में सुनेत्रा पवार को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, शाम को लेंगी Deputy CM पद की शपथ | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T10:07:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers