Parth Pawar को राज्यसभा सीट मिलने के लगाए जा रहे कयास, क्या राजनीति से रहे हैं उनके संबंध? ये है बैकग्राउंड
Parth Pawar Profile: पार्थ पवार महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा एक जाना-पहचाना नाम हैं. 21 मार्च 1990 में जन्मे पार्थ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के प्रभावशाली दिवंगत राजनेता अजित पवार के बड़े बेटे हैं. वह मुंबई स्थित हस्साराम रिजुमल कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं. इसके बाद उन्होंने लंदन में भी 2 साल पढ़ाई की है.
राजनीतिक बैकग्राउंड
पार्थ पवार पवार राजनीतिक परिवार से आते हैं और पुणे-बारामती क्षेत्र में युवा और संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ वह कुछ कारोबारी गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा. उन्होंने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उन्होंने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है. वर्तमान में वह किसी भी निर्वाचित पद या पार्टी के बड़े ओहदे पर नहीं हैं. इसके अलावा वे सार्वजनिक जीवन में कम ही दिखाई देते हैं.
मुंधवा जमीन सौदा विवाद
साल 2025 में पुणे के मुंधवा इलाके में हुए 40 एकड़ जमीन के सौदे को लेकर पार्थ पवार विवादों में घिर गए थे. यह जमीन Amadea Enterprises LLP नाम की कंपनी ने खरीदी थी, जिसमें पार्थ पवार की बड़ी हिस्सेदारी बताई गई थी. इस सौदे पर सवाल इसलिए उठे क्योंकि जमीन की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये दिखाई गई, जबकि जानकारों के मुताबिक इस जमीन की असली कीमत इससे कहीं ज्यादा थी. साथ ही, सौदे में जमीन के मूल्यांकन और स्टांप ड्यूटी में छूट को लेकर भी आरोप लगे.
हालांकि, जनता के दबाव के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस जमीन सौदे की जांच के आदेश दिए. मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन अमाडिया एंटरप्राइजेज LLP में बड़ी हिस्सेदारी होने के बावजूद पार्थ पवार का नाम FIR में शामिल नहीं किया गया.
निजी जीवन में रहने वाले पार्थ पवार
जमीन सौदे के विवाद के बावजूद पार्थ पवार अब तक ज्यादातर निजी जीवन में ही रहे हैं और उन्होंने अपने पिता अजित पवार के लंबे राजनीतिक करियर से खुद को अलग रखा है. हालांकि, विमान हादसे में अजित पवार के अचानक निधन के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में पार्थ पवार और जय पवार की सार्वजनिक और पारिवारिक भूमिका पहले से ज्यादा देखने को मिल सकती है.
राजनीति में मची है उथल-फुथल
दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त उथल-फुथल मची हुई है. 28 जनवरी 2026 को एनसीपी नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद आज यानी शनिवार 31 जनवरी को शाम 5 उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं. इसी बीच उनके बेटे पार्थ पवार एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बारामती स्थित आवास पर पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि पार्थ को राज्यसभा सीट मिल सकती है.
कैसे हुआ था हादसा
बता दें कि महाराष्ट्र के 66 वर्षीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया. वह एक निजी विमान से मुंबई से बारामती जा रहे थे. विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
कलाई पर पहनी घड़ी से हुई थी पहचान
हादसे के समय अजित पवार बारामती में जिला पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान एक निजी कंपनी का लियरजेट 45 था. इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें अजित पवार के साथ उनके निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव, विमान परिचारिका पिंकी माली, पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट शांभवी पाठक शामिल थे. हादसे के बाद अजित पवार के शव की पहचान उनकी कलाई में पहनी घड़ी से की गई. घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: क्या जल्दबाजी में लिया गया फैसला? सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम बनेंगी, लेकिन शरद पवार बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पहली महिला डिप्टी सीएम बनकर इतिहास रचेंगे सुनेत्रा पवार! 2 बजे NCP बैठक, शाम 5 बजे शपथ
‘अपना संन्यास वापस ले लो’:विशाल भारद्वाज ने अरिजीत सिंह से प्लेबैक सिंगिंग में लौटने की अपील की, डायरेक्टर ने लिखा इमोशनल नोट
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सिंगर अरिजीत सिंह से प्लेबैक सिंगिंग में वापस आने की अपील की है। अरिजीत ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला किया है। इस ऐलान से फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग भी हैरान हो गए थे। शुक्रवार को विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विशाल किसी महफिल में बैठे गाना गाते नजर आ रहे हैं। वह गा रहे हैं, “डर लगता है मुझको तू जाने वाला है, मुझे इश्क हुआ है, ये होने वाला है।” वीडियो में उन्होंने अरिजीत सिंह को टैग भी किया है। कैप्शन में विशाल भारद्वाज ने लिखा कि यह वीडियो खुद अरिजीत सिंह ने बनाया था। उन्होंने अरिजीत के लिए एक खास मैसेज भी लिखा। विशाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दोनों साथ बैठकर इस गाने की जैमिंग कर रहे थे और उसी वक्त यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें नहीं पता था कि यह अरिजीत के साथ उनके आखिरी फिल्मी गानों में से एक होगा। इसके साथ ही विशाल ने अरिजीत से प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला वापस लेने की अपील की। पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। सिंगर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर लिखा था, नमस्ते, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों से श्रोताओं के रूप में मुझे जो इतना प्यार दिया है, उसके लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई भी नया काम नहीं लूंगा। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा। प्लेबैक सिंगिंग में गानों की रिकॉर्डिंग स्टूडियो में होती है। बाद में इसे फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस पर फिल्माया जाता है। यानी आवाज सिंगर की होती है, एक्टर-एक्ट्रेस इस पर लिप्सिंग करते हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation














.jpg)






