‘अपना संन्यास वापस ले लो’:विशाल भारद्वाज ने अरिजीत सिंह से प्लेबैक सिंगिंग में लौटने की अपील की, डायरेक्टर ने लिखा इमोशनल नोट
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने सिंगर अरिजीत सिंह से प्लेबैक सिंगिंग में वापस आने की अपील की है। अरिजीत ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला किया है। इस ऐलान से फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग भी हैरान हो गए थे। शुक्रवार को विशाल भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में विशाल किसी महफिल में बैठे गाना गाते नजर आ रहे हैं। वह गा रहे हैं, “डर लगता है मुझको तू जाने वाला है, मुझे इश्क हुआ है, ये होने वाला है।” वीडियो में उन्होंने अरिजीत सिंह को टैग भी किया है। कैप्शन में विशाल भारद्वाज ने लिखा कि यह वीडियो खुद अरिजीत सिंह ने बनाया था। उन्होंने अरिजीत के लिए एक खास मैसेज भी लिखा। विशाल ने कहा कि कुछ दिन पहले दोनों साथ बैठकर इस गाने की जैमिंग कर रहे थे और उसी वक्त यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें नहीं पता था कि यह अरिजीत के साथ उनके आखिरी फिल्मी गानों में से एक होगा। इसके साथ ही विशाल ने अरिजीत से प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला वापस लेने की अपील की। पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। सिंगर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर लिखा था, नमस्ते, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों से श्रोताओं के रूप में मुझे जो इतना प्यार दिया है, उसके लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई भी नया काम नहीं लूंगा। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा। प्लेबैक सिंगिंग में गानों की रिकॉर्डिंग स्टूडियो में होती है। बाद में इसे फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस पर फिल्माया जाता है। यानी आवाज सिंगर की होती है, एक्टर-एक्ट्रेस इस पर लिप्सिंग करते हैं।
विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने छात्रवृति योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है। अभी तक जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है वे अब …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Mp Breaking News



















