तनाव दूर कर मांसपेशियों को मजबूत बनाता है प्रसारित पादहस्तासन, ये सावधानी भी जरूरी
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। शारीरिक हो या मानसिक हर समस्या का समाधान योगासन में छिपा है। तन और मन दोनों को सेहतमंद रखने वाले ऐसे ही एक आसन का नाम प्रसारित पादहस्तासन या प्रसारित पादोत्तानासन है, जिसे वाइड-लेग्ड फॉरवर्ड बेंड भी कहा जाता है।
यह आसन पैरों को फैलाकर आगे झुकने से शरीर की कई मांसपेशियों को गहरा खिंचाव देता है और मन को शांत करता है। योग विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित अभ्यास से लचीलापन बढ़ता है, तनाव कम करता है और पूरा शरीर सेहतमंद रहता है।
मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के अनुसार, प्रसारित पादहस्तासन अभ्यास के लिए योग मैट पर ताड़ासन पोज में सीधे खड़े हो जाएं। दोनों पैर जोड़कर, हाथ शरीर के साथ रखें। सांस अंदर लें और पैरों को 3-4 फीट (या अपनी ऊंचाई के अनुसार 4-5 फीट) दूर फैलाएं। पैर समानांतर रखें, एड़ियां बाहर की ओर और पैर के अंगूठे थोड़े अंदर की ओर रखें। इस दौरान हाथों को कमर पर रखें। छाती को आगे की ओर रखें। सांस छोड़ते हुए कमर से आगे झुकें। इस दौरान सांस अंदर लें और धीरे से वापस आएं।
प्रसारित पादहस्तासन के अभ्यास से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। जांघों, कूल्हों और पीठ में गहरा खिंचाव मिलता है, जिससे लचीलापन बढ़ता है। रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है, पीठ दर्द में राहत मिलती है। पाचन क्रिया सुधरती है और कब्ज दूर होता है।
मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ता है, तनाव, चिंता में लाभ मिलता है। पैर, टखने और कोर मसल्स मजबूत होते हैं। साथ ही थकान दूर होती है, मन शांत रहता है और ऊर्जा बढ़ती है।
प्रसारित पादहस्तासन अभ्यास के दौरान सावधानियां भी जरूरी हैं। पीठ में गंभीर चोट, हाई या लो ब्लड प्रेशर, ग्लूकोमा, घुटने/कूल्हे की समस्या वाले लोग बिना योग विशेषज्ञ की सलाह के न करें। गर्भवती महिलाएं भी ध्यान रखें। यह आसन सुबह खाली पेट करने से अधिक फायदेमंद होता है।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
'दुनिया के सामने पैसों की भीख मांगने पर हमें आती है शर्म', दूसरे देशों से कर्ज लेने पर बोले पाक PM शहबाज शरीफ
Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेशों से कर्ज लेने पर शर्मिंदगी जताई. पाक पीएम ने कहा कि, किसी से पैसा मांगना राष्ट्रीय आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि मुझे और सेना प्रमुख आसिम मुनीर समेत अधिकारियों को इसके लिए शर्मशार होना पड़ता है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो राजधानी इस्लामाबाद के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जिसमें शहबाज शरीफ इस बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि जब वे दूसरे देशों से कर्ज मांगते हैं तो उन्हें आसिम मुनीर को शर्म आती है.
'कर्ज लेना हमारे आत्मसम्मान पर बहुत बड़ा बोझ'
स्थानीय प्रसारक A1tv के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, "जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और मैं दुनिया भर में पैसे की भीख मांगते हैं तो हमें शर्म आती है. कर्ज लेना हमारे आत्मसम्मान पर बहुत बड़ा बोझ है. हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. वे हमसे जो भी काम करवाना चाहते हैं, हम उसे मना नहीं कर पाते."
"We feel ashamed when Asim Munir and I go around the world for loan" - SHEHBAZ SHARIFpic.twitter.com/J5ysqJayLF
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) January 30, 2026
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















.jpg)







