'दुनिया के सामने पैसों की भीख मांगने पर हमें आती है शर्म', दूसरे देशों से कर्ज लेने पर बोले पाक PM शहबाज शरीफ
Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेशों से कर्ज लेने पर शर्मिंदगी जताई. पाक पीएम ने कहा कि, किसी से पैसा मांगना राष्ट्रीय आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि मुझे और सेना प्रमुख आसिम मुनीर समेत अधिकारियों को इसके लिए शर्मशार होना पड़ता है. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो राजधानी इस्लामाबाद के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जिसमें शहबाज शरीफ इस बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं कि जब वे दूसरे देशों से कर्ज मांगते हैं तो उन्हें आसिम मुनीर को शर्म आती है.
'कर्ज लेना हमारे आत्मसम्मान पर बहुत बड़ा बोझ'
स्थानीय प्रसारक A1tv के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, "जब फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और मैं दुनिया भर में पैसे की भीख मांगते हैं तो हमें शर्म आती है. कर्ज लेना हमारे आत्मसम्मान पर बहुत बड़ा बोझ है. हमारा सिर शर्म से झुक जाता है. वे हमसे जो भी काम करवाना चाहते हैं, हम उसे मना नहीं कर पाते."
"We feel ashamed when Asim Munir and I go around the world for loan" - SHEHBAZ SHARIFpic.twitter.com/J5ysqJayLF
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) January 30, 2026
रणजी ट्रॉफी में जैसे आउट हुए केएल राहुल, ऐसे कोई बल्लेबाज नहीं होना चाहता कभी आउट, वायरल हुआ वीडियो
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. 29 जनवरी से पंजाब और कर्नाटक के मैच शुरू हुआ, जिसकी पहली पारी में पंजाब की टीम 309 रन पर ऑलआउट हुई और अब कर्नाटक की टीम बल्लेबाजी कर रही है. जहां, ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने एक अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन जिस तरह वह आउट हुए, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
KL Rahul ने टीम को दिलाई मजबूत शुरुआत
Watch ????
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2026
Snippets of KL Rahul's stroke-filled knock of 59(87) which set the platform for Karnataka in the first innings against Punjab ????
Scorecard ▶️ https://t.co/yY9bAnAsyv@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/vo6xqDc0p0
पंजाब और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर कर्नाटक की टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. मयंक 64 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने भी अर्धशतक पूरा किया. मगर, 87 गेंद पर 59 रन बनाकर वह पवेलियन लौट गए. केएल ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 67.82 का रहा.
बुरी तरह बोल्ड हुए केएल
Cracking delivery ????
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2026
Harpreet Brar bowls a beauty to get the big wicket of KL Rahul ????
A fine stroke-filled innings of 59 (87) from Rahul ends ????
Scorecard ▶️ https://t.co/yY9bAnAsyv@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/oq2QiqYWic
केएल राहुल 59 के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी पंजाब के तेज गेंदबाज हरप्रीत ब्रार ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कर्नाटक की पारी के 28वें ओवर में हरप्रीत बरार ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिस पर राहुल चारों खाने चित्त हो गए. बरार की ये गेंद लेग स्टंप पर पिच हुई, पिच पर पड़ने के बाद गेंद ने तेजी से टर्न लिया.
जहां, राहुल शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन वह लाइन को मिस कर बैठे और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर लगी, जिससे वो स्टंप उखड़कर पीछे जा गिरा. केएल के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का यही कहना है कि जितनी बुरी तरह केएल आउट हुए हैं, ऐसे तो कोई बल्लेबाज कभी आउट नहीं होना चाहेगा.
ये भी पढ़ें: WPL 2026: हरमनप्रीत कौर के सिर सजी ऑरेन्ज कैप, जानिए पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















