Responsive Scrollable Menu

राहुल गांधी की फटकार बेअसर, चरणजीत चन्नी अड़े:न्योता-बैनर में फोटो, फिर भी कांग्रेस रैली से किनारा; कांग्रेस ने दलित सांसद को आगे किया

राहुल गांधी की फटकार के बावजूद पूर्व CM व जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी जट्‌ट सिख नेताओं के साथ न आने पर अड़ गए हैं। राहुल की दिल्ली मीटिंग के बाद शुक्रवार को लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में बड़ी रैली हुई। राहुल की हिदायत के बाद इसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के आने की उम्मीद थी। बाकी तो सभी नेता पहुंचे लेकिन चरणजीत चन्नी नहीं आए। माना जा रहा है कि पार्टी में बड़ा पद या CM चेहरा बनाने तक उनकी नाराजगी दूर नहीं हो रही। वह CM रहते किए कामों को सोशल मीडिया पर गिना रहे हैं। वहीं चन्नी के दलितों को पार्टी में अपर कास्ट (जट्‌ट सिख) के बराबर भागीदारी न देने के आरोप का भी तोड़ निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने पंजाब में चन्नी की जगह अब फतेहगढ़ साहिब सांसद डॉ. अमर सिंह को आगे कर दिया है। कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप के इस दांव और राहुल गांधी की हिदायत की अनदेखी के बाद चन्नी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। BJP उन्हें पहले ही पार्टी में आने का ऑफर दे चुकी है। दूसरी रैली की आयोजक व पार्टी के महासचिव कैप्टन संदीप संधू का दावा है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को रैली में आने का न्योता दिया था। चरणजीत सिंह चन्नी की फोटो बैनर व पोस्टरों पर भी लगाई थी। उन्होंने ये जरूर कहा कि चन्नी लोकसभा सेशन में व्यस्त थे, बाकी सभी नेता आए। कांग्रेस पार्टी पूरी एक साथ है। CM चेहरे की दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं चन्नी कांग्रेस हाईकमान ने घोषणा की कि पंजाब में विधानसभा चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ा जाएगा। पार्टी किसी को सीएम फेस नहीं बनाएगी। कोई नेता अपने आपको सोशल मीडिया या मीडिया के सामने सीएम फेस पेश न करे। पार्टी के सख्त रवैये के बावजूद चरणजीत सिंह चन्नी सोशल मीडिया पर अपनी सरकार के कार्यों को गिनाकर खुद को सीएम का दावेदार पेश कर रहे हैं। चन्नी आप सरकार के साथ अपनी सरकार की तुलना करने की रील पर रील पोस्ट कर रहे हैं। कांग्रेस अमर सिंह को मनरेगा का शिल्पकार बता रही कांग्रेस 2027 के चुनाव से पहले अब चरणजीत चन्नी के विकल्प के तौर पर सांसद अमर सिंह का कद बड़ा करने में जुटी हुई है। मुल्लापुर दाखा में हुई रैली में प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने मनरेगा कानून बनाया था तो उसे तैयार करने वाले अफसर अमर सिंह ही थे। चन्नी को राहुल गांधी की मीटिंग में ही मिल चुके थे संकेत कांग्रेस हाईकमान चुनाव को लेकर किसी नेता की ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेगा, इसके संकेत चन्नी को 22 दिसंबर को दिल्ली में राहुल गांधी की मीटिंग में ही संकेत मिल गए थे। जहां चरणजीत चन्नी के अलावा यहां पर दूसरे दलित लीडर सांसद अमर सिंह को भी बुलाया गया था। इसलिए माना जा रहा है कि चन्नी वहीं संकेत समझ चुके थे। अमर सिंह को क्यों प्रमोट कर रहे जट्‌ट सिख नेता पंजाब के कांग्रेसियों को लग रहा है कि 2027 में एंटी इनकंबेंसी के चलते AAP सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी। विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को ही चुनेंगे। अगर चन्नी को कमान मिल गई तो सरकार बनने की सूरत में सीएम चेहरे पर उनका दावा ज्यादा मजबूत होगा। इसके उलट सांसद अमर सिंह 2021 में ही हाईकमान को मना कर चुके हैं कि नई लीडरशिप को मौका दिया जाए। ऐसे में कांग्रेस के जट्‌ट सिख नेताओं को उम्मीद है कि चन्नी को किनारे करने के बाद अगर सरकार आई तो फिर कुर्सी को लेकर उनका दावा भी मजबूत हो सकता है। चन्नी का बयान कांग्रेस के लिए बनी चिंता चरणजीत चन्नी ने चंडीगढ़ में कांग्रेस की SC सेल की मीटिंग में साफ कहा था कि पंजाब में कांग्रेस प्रधान, CLP लीडर, महिला कांग्रेस प्रधान सब अपर कास्ट (जट्‌ट सिख) हैं, दलित कहां जाएं। उन्हें कोई बड़ा पद देते नहीं और चुनाव में सारा काम कराने की उम्मीद करते हो। कांग्रेस के लिए ये चिंता इसलिए है क्योंकि पंजाब में 32% वोट दलित समुदाय के हैं। दोआबा की 23 सीटों पर हार-जीत में उनके वोट डिसाइडिंग फैक्टर हैं। दलित समुदाय पहले ही राजा वड़िंग की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बूटा सिंह को लेकर की बयानबाजी को लेकर नाराज है। ऐसे में अब दलितों को तरजीह न दी तो नुकसान होना तय है। सफाई भी देते फिर रहे कांग्रेस नेता चन्नी का बयान बाहर आने के बाद हुए सियासी धमाके के बाद कांग्रेस ने अब हर मंच पर सफाई देनी शुरू कर दी है। प्रधान राजा वड़िंग ने हर मंच पर कहना शुरू कर दिया कि कांग्रेस पार्टी जातपात की राजनीति नहीं करती है। पार्टी में कोई दलित नहीं कोई जट्‌ट नहीं कोई अपर कास्ट नहीं। सभी पार्टी के लीडर हैं। ऐसा कहकर पार्टी नेता चन्नी के बयान को काटने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी में शुरू हुई दलित Vs अपर कास्ट की जंग से बाकी नेता भी घबराए हुए हैं। उन्हें डर है कि कहीं इस बार गुटबाजी उनका काम न बिगाड़ दे। मुल्लापुर दाखा रैली में सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तो मंच से ही कह दिया कि कांग्रेस को कांग्रेसी ही हराते हैं पर इस बार टांग मत खींचना।

Continue reading on the app

प्रेमानंद महाराज से मिले हरियाणा डिप्टी स्पीकर:मिड्ढा ने पूछा- राजनीति को साधना कैसे बनाऊं, जवाब मिला- समाज को सुख पहुंचाकर

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्‌ढा ने वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। कृष्ण मिड्‌ढा ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। कृष्ण मिड्‌ढा ने प्रेमानंद महाराज से धर्म और करुणा के महत्व और राजनीति को साधना बनाने को लेकर सवाल पूछा। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि निर्णय लेते हुए हमेशा धर्म देखना चाहिए। करुणा से पक्षपात होता है। वहीं, साधना के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि समाज को सुख पहुंचाना ही सबसे बड़ी साधना है। भगवान का नाम जपते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। अब जानिए प्रेमानंद महाराज से कृष्ण मिड्ढा ने क्या पूछा… 3 पॉइंट में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌डा के बारे में जानिए: ----------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा- MLA सतपाल की डांस VIDEO:चलती बस में ठुमके लगाए, नेताओं ने पैसे लुटाए; केरल टूर पर गए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा और कैथल के पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा की केरल ट्रिप का एक वीडियो सामने आया है। दोनों एक बस में साथ-साथ ठुमके लगा रहे हैं। बैकग्राउंड में अमित सैनी रोहतकिया का सॉन्ग भी चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Continue reading on the app

  Sports

ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोर का झटका, पैट कमिंस बाहर; जानें कौन टीम में शामिल

Australia T20 WC Squad: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। पैट कमिंस बाहर हो गए हैं और स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली। Sat, 31 Jan 2026 12:46:08 +0530

  Videos
See all

Breaking News: कपल शादी करना चाहता था, घरवालों से बात की तो नहीं माने, कर ली आत्महत्या | Kerala #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:41:48+00:00

NKP | Sushant Sinha: एक कंपनी न्यूक्लियर बंकर में सोना जमा कर रही है! #goldprice #goldrate #silver #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:44:41+00:00

Union Budget 2026: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव! | Income Tax | Middle Class | Tax Slab | Salary | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:45:01+00:00

Sunetra Pawar के डिप्टी सीएम बनने पर Sharad Pawar के बयान पर सियासी घमासान, क्या बोले नेता? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T07:43:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers