Responsive Scrollable Menu

विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज:सिंगर बोले- ‘क्या बताऊं तुझे’ जिंदगी के उस दौर से निकला जब मैं बैचेन था

सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’ रिलीज कर दिया है। इस गाने के साथ विशाल ने अपने म्यूजिकल सफर के एक बेहद निजी और इमोशनल चैप्टर की शुरुआत की है। विशाल ने इस गाने के जरिए बेचैनी, अकेलेपन और उन जज्बातों को आवाज दी है, जिन्हें अक्सर लोग शब्दों में बयां नहीं कर पाते। ‘पागलपन’ का पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’ एल्बम की इमोशनल दुनिया की झलक दिखाता है। गाने को एल्बम का पहला ट्रैक बनाए जाने को लेकर विशाल ने बताया कि यह गाना उनकी जिंदगी के उस दौर से निकला है, जहां पिछले दो साल बेचैनी, तन्हाई और खामोश दर्द से भरे रहे। उनके मुताबिक, यही वह पहला एहसास था, जिसे बाहर आना जरूरी था, और इसलिए उन्होंने इस गाने से ‘पागलपन’ की शुरुआत की। विशाल ने कहा कि यह एल्बम ईश्वर और उनके फैंस के आशीर्वाद का नतीजा है। पागलपन उन लोगों को समर्पित है जो गहराई से महसूस करते हैं, चुपचाप संघर्ष करते हैं और कई बार सही वक्त पर अपने प्यार या दर्द को शब्द नहीं दे पाते। ‘क्या बताऊं तुझे’ को ऐसे ही तमाम लोगों को डेडिकेट करता हूं। ‘पागलपन’ एक इंटरनेशनल एल्बम है, जिसमें भारतीय भावनाओं की झलक देखने को मिलेगी। इसे भूषण कुमार के साथ मिलकर कल्पना किया गया है। इस प्रोजेक्ट में दुनिया भर के कलाकार, साउंड्स और संस्कृतियों को एक साथ लाया गया है, ताकि एक ऐसा म्यूजिकल एक्सपीरियंस तैयार हो सके जो सीमाओं से परे हो। ‘क्या बताऊं तुझे’ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जबकि इसका वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज किया गया है।

Continue reading on the app

पूर्व क्रिकेट इंटरनेशनल अंपायर रघुवीर सिंह का निधन:2 इंटरनेशनल टेस्ट और 7 वन-डे में की थी अंपायरिंग, पंजाब राज्यपाल कटारिया रहे स्टूडेंट

उदयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर प्रोफेसर रघुवीर सिंह राठौड़ (88) का शुक्रवार शाम निधन हो गया। प्रो. राठ़ौड़ दो इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट मैच और 7 इंटरनेशनल वन-डे में अंपायरिंग कर चुके हैं। वे सेंट्रल जोन (यूपी, एमपी, विदर्भ, रेलवे, राजस्थान) से निकले हुए पहले इंटरनेशनल टेस्ट अंपायर थे। करीब 11 साल तक राजस्थान रणजी टीम के सदस्य भी रह चुके थे। अशोक नगर निवासी प्रो.राठौड़ 15 दिन से अस्वस्थ थे। वे हॉस्पिटल में भर्ती थे। शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में भूगोल विषय के प्रोफेसर रह चुके हैं। उनके मित्र पूर्व इंटरनेशनल अंपायर बलवंत शर्मा ने कहा- पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा और पूर्व आईएएस धर्मसिंह सागर सहित कई नामी लोग उनके स्टूडेंट रहे हैं। पहला टेस्ट इंडिया-श्रीलंका के बीच कराया उनके घनिष्ठ मित्र पूर्व इंटरनेशनल अंपायर बलवंत शर्मा ने बताया- रघुवीर सिंह राठौड़ मुझे अपना छोटा भाई मानते थे। उनसे मेरी करीब 45 साल की कई सारी यादें जुड़ी हैं। वे बहुत कॉपरेटिव और मिलनसार थे। उन्होंने वर्ष 1992 में चंडीगढ़ में इंडिया वर्सेज श्रीलंका के टेस्ट मैच में पहली बार इंटरनेशनल लेवल पर अंपायर की। इसके बाद दूसरे टेस्ट वर्ष 1993 में चेन्नई में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड में अंपायर रहे। इसके अलावा 7 वन-डे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला वन डे मैच इंडिया और आस्टेलिया के बीच कराया था। 1966 से 1996 तक ​उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव बलवंत शर्मा ने कहा- प्रो. रघुवीर सिंह राठौड़ वर्ष 1966 से 1996 तक ​उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रहे थे। इसके बाद सचिव का चार्ज उनसे मुझे हैंडओवर हुआ था। क्योंकि किसी जमाने में भूगोल में एमए राजस्थान में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में होती थी। वंडर एकेडमी परिसर में उनके निधन पर शोक सभा रखी गई। इसमें उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोज चौधरी सहित कोच और खिलाड़ी मौजूद रहे।

Continue reading on the app

  Sports

उत्तराखंड: नई खनन नीति से बदली तस्वीर, डेढ़ साल में 300 करोड़ से 1200 करोड़ के पार पहुंचा राजस्व

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लागू की गई पारदर्शी खनन नीति और अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। इन सुधारों के चलते महज डेढ़ साल से भी कम समय में राज्य का खनन राजस्व चार गुना बढ़कर 1200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, … Sat, 31 Jan 2026 09:41:45 GMT

  Videos
See all

Congress पार्टी आज रखेगी 2 घंटे का उपवास'#shorts #viral #latest #aajtakdigital #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T04:44:20+00:00

Haridwar: हरिद्वार में पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T04:39:53+00:00

BJP ने गरीब के पेट पर मारी लात'#shorts #viral #latest #aajtakdigital #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T04:42:32+00:00

Delhi-NCR: दिल्ली-NCR का AQI पहुंचा 300 पार #viral #shorts #trending #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-31T04:40:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers