Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान में ईसाई व्यक्ति पर बर्बर हमला, अधिकार समूह ने की कड़ी निंदा

इस्लामाबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ईसाई व्यक्ति पर हुए बर्बर हमले को लेकर एक प्रमुख अल्पसंख्यक अधिकार संगठन ने गहरी चिंता जताई है। संगठन ने कहा कि यह घटना देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने मौजूद खतरों और चुनौतियों को उजागर करती है।

वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी (वीओपीएम) के मुताबिक, पंजाब के बहावलपुर क्षेत्र में बंधुआ मजदूर और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले ईसाई युवक जाहिद मसीह पर 21 जनवरी को उनके सहकर्मी मोहम्मद अली अजहर ने हमला किया। आरोप है कि अजहर लगातार जाहिद मसीह पर अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा था। जब मसीह ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

अधिकार संगठन का कहना है कि हमलावर का इरादा जाहिद मसीह को जिंदा जलाने का था, लेकिन ईसाई समुदाय के लोगों की समय पर दखल से उनकी जान बच गई। घटना के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर ईसाई धर्म को लेकर घृणास्पद टिप्पणियां कीं और धार्मिक श्रेष्ठता का दावा किया।

वीओपीएम ने कहा कि इस हमले में जाहिद मसीह को गंभीर शारीरिक चोटें आई हैं और उन्हें गहरा मानसिक आघात भी पहुंचा है। इस घटना से पाकिस्तान के ईसाई समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल है।

संगठन ने पाकिस्तान में ईसाई मजदूरों के खिलाफ बढ़ते भेदभाव और हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि श्रम-प्रधान क्षेत्रों में काम करने वाले धार्मिक अल्पसंख्यक अक्सर उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। जाहिद मसीह की घटना उनकी असुरक्षित स्थिति की एक कड़वी मिसाल है।

कई मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की निंदा करते हुए अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए कड़े कानूनी कदम उठाने की मांग की है। वहीं, कानूनी विशेषज्ञों ने न्याय सुनिश्चित करने और धार्मिक असहिष्णुता पर रोक लगाने के लिए संस्थागत सुधारों की आवश्यकता पर जोर दिया है।

वीओपीएम के अनुसार, जाहिद मसीह का इलाज जारी है और उनकी मानसिक स्थिति से उबरने में लंबा समय लग सकता है। संगठन ने कहा कि यह घटना मौजूदा कानूनी सुरक्षा की कमियों को उजागर करती है और धार्मिक असहिष्णुता व भेदभाव के खिलाफ व्यापक सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत को रेखांकित करती है।

अधिकार समूह ने कहा कि जाहिद मसीह पर हमला पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने मौजूद गहरी जड़ें जमाए चुनौतियों की याद दिलाता है और सभी नागरिकों के लिए, धर्म की परवाह किए बिना, जीवन, स्वतंत्रता और धार्मिक आज़ादी के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक सुधारों की मांग करता है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

GG vs MI: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस करेगी पहले गेंदबाजी

GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. इस मुकाबले में मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

टॉस पर क्यों बोलीं दोनों कप्तान

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'आज रात हम बैटिंग करेंगे. हमें उन गेम्स को देखना होगा जो हमने जीते हैं, यह असल में एक क्वार्टरफाइनल है, उम्मीद है कि हम टोटल सेट कर पाएंगे और बॉल से उसे डिफेंड कर पाएंगे. अब सेम प्लेइंग-11 के साथ खेल रहे हैं.

टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम सिर्फ बॉलिंग करना चाहते थे. मुझे खुशी है कि हमें वह मौका मिला. हर मैच एक नया मैच होता है, हर दिन एक नया दिन होता है, हमारा रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन गेम जीतने के लिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है'.

GG vs MI की प्लेइंग-11

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेट कीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनम इस्माइल, पूनम खेमनार.

GG vs MI हेड टू हेड 

महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स ने अभी तक मुंबई इंडियंस को नहीं हराया है. हरमनप्रीत कौर की टीम का गुजरात के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 8-0 है. ऐसे में अब कप्तान एश्ले गार्डनर इसे बदलना चाहेंगी. क्योंकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीजी को ये मैच जीतना होगा. 

ये भी पढ़ें : UP Warriorz vs RCB: दीप्ति शर्मा और मैग लैनिंग ने बचाया यूपी वॉरियर्स की लाज, बेंगलुरु को मिला 144 रनों का लक्ष्य

Continue reading on the app

  Sports

मुंबई इंडियंस को पहली बार हराकर गुजरात जॉयंट्स ने कटाया एलिमिनेटर का टिकट, हरमनप्रीत की कप्तानी पारी बेकार

Gujarat Giants win by 11 runs and qualify for the Eliminator: गुजरात जॉयट्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में जगह बना ली. गुजरात की डब्ल्यूपीएल इतिहास में मुंबई पर पहली जीत है. इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात को मुंबई से लगातार 8 मुकाबलों में हार मिली थी. Fri, 30 Jan 2026 23:32:20 +0530

  Videos
See all

वैश्विक GDP में भारत की हिस्सेदारी क्या है ? #shorts #budget2026 #jayantsinha #jayantbabukiclass #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T18:30:19+00:00

Wingo ऐप से हो रही थी साइबर धोखाधड़ी, गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, कमांड कंट्रोल सर्वर ब्लॉक #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T18:36:46+00:00

Black and White शो के आज के Highlights | 29 January 2026 | Donald Trump | Gold And Silver Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T18:31:41+00:00

More than three million pages from Epstein files released | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T18:46:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers