GG vs MI: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस करेगी पहले गेंदबाजी
GG vs MI: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है. इस मुकाबले में मुंबई और गुजरात दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस पर क्यों बोलीं दोनों कप्तान
गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'आज रात हम बैटिंग करेंगे. हमें उन गेम्स को देखना होगा जो हमने जीते हैं, यह असल में एक क्वार्टरफाइनल है, उम्मीद है कि हम टोटल सेट कर पाएंगे और बॉल से उसे डिफेंड कर पाएंगे. अब सेम प्लेइंग-11 के साथ खेल रहे हैं.
???? Toss ????@Giant_Cricket have won the toss against @mipaltan and elected to bat first.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026
Updates ▶️ https://t.co/0ABkT4LpSk#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #GGvMI pic.twitter.com/h61peQWJSB
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम सिर्फ बॉलिंग करना चाहते थे. मुझे खुशी है कि हमें वह मौका मिला. हर मैच एक नया मैच होता है, हर दिन एक नया दिन होता है, हमारा रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन गेम जीतने के लिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. हमने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है'.
GG vs MI की प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेट कीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनम इस्माइल, पूनम खेमनार.
GG vs MI हेड टू हेड
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात जायंट्स ने अभी तक मुंबई इंडियंस को नहीं हराया है. हरमनप्रीत कौर की टीम का गुजरात के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 8-0 है. ऐसे में अब कप्तान एश्ले गार्डनर इसे बदलना चाहेंगी. क्योंकि प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीजी को ये मैच जीतना होगा.
ये भी पढ़ें : UP Warriorz vs RCB: दीप्ति शर्मा और मैग लैनिंग ने बचाया यूपी वॉरियर्स की लाज, बेंगलुरु को मिला 144 रनों का लक्ष्य
सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनवाने की एनसीपी ने कर ली तैयारी, जानें क्या बोले छगन भुजबल
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पार्टी स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार सुबह एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है. इस बैठक में सहमति बनने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपे जाने की योजना है. माना जा रहा है कि एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनवाने की तैयारी पूरी कर ली है. बस उनकी हां का इंतजार है. हालांकि अब आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है.
पार्टी को सुनेत्रा पवार के जवाब का इंतजार
अब तक पार्टी नेतृत्व सुनेत्रा पवार की औपचारिक सहमति का इंतजार कर रहा है. एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अंतिम फैसला परिवार की भावना और सुनेत्रा पवार की इच्छा के बाद ही लिया जाएगा. पार्टी इस पूरे घटनाक्रम को संवेदनशील तरीके से आगे बढ़ाना चाहती है, क्योंकि यह फैसला अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद लिया जा रहा है. इस बीच अजित पवार की अस्थियों को करह नदी में प्रवाहित कर दिया गया है.
राज्यसभा सांसद हैं सुनेत्रा पवार
वर्तमान में सुनेत्रा पवार राज्यसभा की सदस्य हैं और वे महाराष्ट्र विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं. हालांकि, अजित पवार के निधन के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट रिक्त हो चुकी है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सुनेत्रा पवार इसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, जिससे संवैधानिक औपचारिकताओं को पूरा किया जा सके.
एनसीपी नेताओं के बयान से संकेत स्पष्ट
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मुद्दे पर कहा, “जनता और पार्टी की भावनाएं एक जैसी हैं. लेकिन किसी भी अहम नियुक्ति से पहले परिवार से बात करना जरूरी है। हमें पहले उनसे अनुमति लेनी होगी.”
वहीं, पार्टी कोटे से मंत्री नरहरि जिरवाल ने सार्वजनिक रूप से इच्छा जताई है कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उनके बयान को पार्टी के भीतर मजबूत समर्थन का संकेत माना जा रहा है.
सीएम फडणवीस से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर कोई अड़चन नहीं है. उन्होंने बताया, “सीएम ने कहा है कि अगर फैसला होता है तो शपथ में कोई समस्या नहीं है. एक-दो घंटे में स्थिति साफ हो सकती है.” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल और तेज हो गई है.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Minister Chhagan Bhujbal says, "We went to meet the CM. Praful Bhai, Tatkare, I, and Munde. We also met him last night. We asked if everything could be done tomorrow, from the swearing-in ceremony to everything else. The Chief Minister said he had no… pic.twitter.com/pQfrYK4NzW
— ANI (@ANI) January 30, 2026
क्या बोले छगन भुजबल
एनसीपी नेता छगन भुजबल की मानें तो किसी भी वक्त सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान हो सकता है. उनका कहना है कि पार्टी की ओर से सभी एकमत से चाहते हैं कि वही अजित पवार की जगह लें.
शरद पवार ने संभाला मोर्चा, जनता के बीच दिखे सक्रिय
अजित पवार के निधन के गहरे दुख के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने बारामती क्षेत्र में नीरा नदी के प्रदूषण का जायजा लिया. ग्रामीणों ने उन्हें नदी का दूषित पानी बाल्टी में भरकर दिखाया और बताया कि इससे स्वास्थ्य और मछलियों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. शरद पवार ने लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया.
राजनीति में संवेदनशील मोड़
सुनेत्रा पवार के संभावित शपथ ग्रहण को केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक संवेदनशील और निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है. अब सबकी नजर उनके अंतिम फैसले और पार्टी की औपचारिक घोषणा पर टिकी है.
यह भी पढ़ें -NCP के दोनों गुटों में हो सकता है विलय, करीबी का दावा- निधन के पांच दिन पहले अजित पवार ने की थी चर्चा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























