IEW 26 GOA: ऊर्जा और विकास के स्टार्टअप्स ने छोड़ी छाप, कई संस्थान और शोधार्थी सम्मानित
सोशल मीडिया की दीवानगी या लापरवाही, सड़क पर बैठकर रील शूट करती युवती का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ज्यादातर लोग हैरान हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती बीच सड़क पर आराम से बैठकर वीडियो शूट करवा रही होती है. इसी दौरान एक शख्स अपनी कार से गुजरते हुए पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड करता है.
वीडियो में यह भी नजर आता है कि सड़क पर किसी तरह की परवाह किए बिना युवती बेफिक्र होकर रील शूट कराने में व्यस्त है. न तो ट्रैफिक का डर दिखाई देता है और न ही किसी संभावित हादसे की चिंता. यही वजह है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है.
रील बनाने का बढ़ता जुनून
वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने कहा कि आज के समय में हर कोई रीलबाज बनने की होड़ में लगा हुआ है. लाइक और व्यूज की चाह में लोग अपनी और दूसरों की जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. बीच सड़क पर बैठकर वीडियो शूट करना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह गंभीर दुर्घटना को भी न्योता दे सकता है.
पहले भी सामने आ चुके हैं खतरनाक मामल
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग रील बनाने के दौरान खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. कई मामलों में लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं, जिसमें गंभीर चोटें जान तक चली गई है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब और कहां का है. हालांकि, वीडियो की सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन इसने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बढ़ती लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
2 chapri couple doing photoshoot in middle of high speed highway saved by emergency braking by car driver
— Frontalforce ???????? (@FrontalForce) January 30, 2026
These chapris deserve UAPA type punishment pic.twitter.com/BnU41KngdQ
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो देखने के बाद यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने इस हरकत को बेहद खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना बताया है. कई यूजर्स ने ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- पहले किया पीछा...फिर ठोकी गाड़ी, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नीतू बिष्ट के साथ ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर खुलेआम छेड़खानी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















