अरब सागर से लाल सागर तक कसा शिकंजा:अमेरिकी मिसाइलों के निशाने पर ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने
अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपनी सैन्य मौजूदगी और मजबूत करते हुए अरब सागर और लाल सागर में विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन, यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट और कई मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत तैनात किए हैं। साथ ही कतर, बहरीन, सऊदी अरब, इराक और जॉर्डन के सैन्य अड्डों से वायुसेना की सक्रियता बढ़ी है। अमेरिका अब ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों व कमांड सेंटरों पर समुद्र और आसमान दोनों से हमले की स्थिति में आ गया है। उधर, ईरान ने संकेत दिए हैं कि वह जून, 2025 की तरह कतर के अमेरिकी ठिकानों और इजराइल पर मिसाइलें और ड्रोन दाग सकता है। वार्ता संभव: जंग की आहट के बीच सुलह की कोशिशें जारी हैं। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची हमले को टालने के लिए अंकारा जा रहे हैं। तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ट्रम्प व ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन के बीच वीडियो वार्ता का प्रस्ताव रखा है। अराघची इस पर चर्चा करेंगे। मोर्चाबंदी: ईरानी सेना को आतंकी संगठन घोषित किया ब्रसेल्स| यूरोपीय संघ (ईयू) ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह फैसला विरोध प्रदर्शनों पर ईरानी सरकार की हिंसक कार्रवाई के चलते लिया गया है। रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष कमांडरों समेत 15 अधिकारियों और 6 संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी करने वाली संस्थाएं भी हैं। यूरोप में इनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उनकी यात्रा पर रोक लगेगी। कुछ घंटों में हमला संभव विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका को अब किसी अतिरिक्त जमावड़े की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि राजनीतिक आदेश मिलता है, तो कुछ ही घंटों में सीमित या बड़े पैमाने की सैन्य कार्रवाई संभव है। यही वजह है कि इसे हमले से पहले की स्थिति के तौर पर देखा जा रहा है। 13 ईरान की ताकत लगभग 3,500 अमेरिकी सैनिक सऊदी अरब इजराइल, कतर पर ईरान 7 माह पहले हमले कर चुका दैनिक भास्कर, भोपाल, शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 कुल सैनिक 11.8 लाख बैटल टैंक 1,700 बख्तरबंद वाहन 65,000 तोपखाने 6,800 फाइटर जेट 300 शाहिद-136 (सुसाइड ड्रोन) लंबी दूरी तक उड़ान, लक्ष्य से टकराकर विस्फोट। शाहिद-129 (सशस्त्र ड्रोन) निगरानी और मिसाइल हमले दोनों में सक्षम मोहाजेर-6 (टोही और स्ट्राइक ड्रोन) गाइडेड बम और मिसाइल ले जाने में सक्षम इस्तेमाल: जून, 2025 में इजराइल पर हमले में 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे। उसमें इनका भी पहली बार प्रयोग। हाइपर सोनिक मिसाइल रेंज : 1400 किमी ईरान की ‘फतह’ ये इजराइल को थर्रा चुकी खाड़ी देशों में तैनाती कतर, बहरीन, यूएई और सऊदी अरब में कुल 50,000 अमेरिकी सैनिक फारस खाड़ी में शक्ति यूएसएस अब्राहम लिंकन; 70 से अधिक लड़ाकू विमानों की तैनाती, 5 फ्रिगेट भी मिसाइल बेस इसफाहान नानतेज फोर्दो न्यूक्लियर साइट तुर्कमेनिस्तान तुर्किये जॉर्डन इजराइल सीरिया बहरीन कतर कुवैत यूएई ओमान इराक ईरान लाल सागर में मोर्चा यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट; 70+ लड़ाकू विमान, 300 से अधिक टॉमहॉक मिसाइल
बजट 2026 से पहले दहाड़ रहे है डिफेंस कंपनियों के शेयर, 26% तक चढ़ा भाव, आपका है किसी में निवेश?
बजट 2026 (Budget 2026) से पहले कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कुछ कंपनियों के शेयरों का भाव 26 प्रतिशत तक चढ़ गया है। आम बजट में डिफेंस सेक्टर की तरफ से सरकार का विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Hindustan
























