Responsive Scrollable Menu

कफ सिरप तस्करी केस के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर कसा शिकंजा, निरस्त हुआ पासपोर्ट


Codeine Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश में नकली कोडीन कफ सिरप तस्करी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे शुभम जयसवाल के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसियों के दबाव के बीच अब शुभम का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, जिससे उसके देश से बाहर भागने की संभावनाओं पर लगभग पूरी तरह रोक लग गई है. STF की सिफारिश पर पासपोर्ट विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि शुभम जायसवाल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है. 

पासपोर्ट रद्द, विदेश भागने की राह बंद

यूपी पुलिस ने केंद्र सरकार और संबंधित विभागों से समन्वय कर शुभम जयसवाल का पासपोर्ट निरस्त कराया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुभम लंबे समय से फरार है और आशंका थी कि वह विदेश में छिप सकता है. पासपोर्ट रद्द होने के बाद अब वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर सकेगा, जिससे जांच एजेंसियों को राहत मिली है.

रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब शुभम जयसवाल के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. यदि यह नोटिस जारी होता है, तो दुनिया के किसी भी देश में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिल सकेगी और उसे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकेगा. पुलिस का मानना है कि यह कदम मामले को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने में अहम साबित होगा.

क्या है नकली कोडीन कफ सिरप मामला

यह मामला नकली और प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के अवैध निर्माण व तस्करी से जुड़ा है. जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के जरिए बड़ी मात्रा में नशीला सिरप बाजार में सप्लाई किया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है. इससे युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई थी। शुभम जयसवाल को इस पूरे रैकेट का अहम कड़ी माना जा रहा है.

जांच एजेंसियों का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुभम के खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. उसकी संपत्तियों और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा, उसके करीबी सहयोगियों से पूछताछ तेज कर दी गई है, ताकि उसकी लोकेशन और नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके.

नशे के खिलाफ सरकार का सख्त संदेश

इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस का साफ कहना है कि युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. शुभम जयसवाल के खिलाफ उठाए गए ये कदम इस बात का संकेत हैं कि कानून से भागना अब आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - Alcohol Side Effects: शराब सिर्फ लिवर नहीं, DNA को भी पहुंचाती है नुकसान, चुपचाप बढ़ाती है कैंसर का रिस्क

Continue reading on the app

दूसरे भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग के लिए ग्लोबल लीडर्स पहुंच रहे नई दिल्ली

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में हो रहा है। ऐसे में कई देशों के विदेश मंत्री आईएएफएमएम मीटिंग में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।

कतर के विदेश राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल मुरैखी का भारत में स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, कतर के विदेश राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल मुरैखी का नई दिल्ली में दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए आने पर हार्दिक स्वागत है। उनके दौरे से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

लीबिया के विदेश मंत्री, एल्ताहर एस एम एलबौर और सोमालिया के विदेश मंत्री, अब्दिसलाम अली शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे। लीबिया के विदेश मंत्री का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को बताया, “भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में उनकी भागीदारी और नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम हमारे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में एक सकारात्मक गति बनाएंगे।”

इसके अलावा, सोमालियाई विदेश मंत्री अहमद मोअलिम फिकी भी भारत पहुंच चुके हैं। सोमालियाई विदेश मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “उनकी यात्रा भारत और सोमालिया के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करेगी।”

गुरुवार को लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के महासचिव अहमद अबुल घीत दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग और उससे जुड़ी मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। एमईए ने मिस्र के राजनेता और डिप्लोमैट घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, लीग ऑफ अरब स्टेट्स के महासचिव अहमद अबुल घीत का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जो दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक और उससे जुड़ी मीटिंग्स के लिए नई दिल्ली आए हैं। अगले दो दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकें सभी क्षेत्रों में एक मजबूत भारत-अरब साझेदारी के लिए साझा प्रतिबद्धता को दिखाती हैं।

इससे पहले, कोमोरोस के विदेश मंत्री मबे मोहम्मद, फिलिस्तीन के विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन और सूडान के विदेश मंत्री मोहिएलदीन सलीम अहमद इब्राहिम भी गुरुवार को दूसरी इंडिया-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे।

भारत शनिवार को दूसरी आईएएफएमएम होस्ट करने वाला है। भारत और यूएई द्वारा होस्ट की जा रही इस मीटिंग में दूसरे अरब लीग सदस्य देशों के विदेश मंत्री और अरब लीग के महासचिव शामिल होंगे।

बता दें, आईएएफएमएम से पहले शुक्रवार को चौथी भारत-अरब सीनियर ऑफिशियल्स मीटिंग का आयोजन हो रहा है। दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक से मौजूदा सहयोग को आगे बढ़ाने और साझेदारी को बढ़ाने की उम्मीद है।

खास बात यह है कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग 10 साल बाद हो रही है। इससे पहले यह मीटिंग पहली बार 2016 में बहरीन में हुई थी। पहली बैठक के दौरान, नेताओं ने सहयोग के पांच जरूरी मुद्दों- अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, शिक्षा, मीडिया और संस्कृति, की पहचान की और इसमें कुछ गतिविधियों का प्रस्ताव रखा।

विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक इस साझेदारी को आगे बढ़ाने वाला सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल सिस्टम है, जिसे मार्च 2002 में तब औपचारिक रूप दिया गया था जब भारत और एलएएस ने बातचीत की प्रक्रिया को इंस्टीट्यूशनल बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया था।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया का इकलौता बल्लेबाज...जो 299 रन बनाकर रहा नाबाद, महारिकॉर्ड बनाकर भी फंसा 99 के फेर में

unbreakable cricket records: डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में ढेरों रिकॉर्ड बनाए. इनमें से कई तो टूट गए लेकिन अभी भी कई ऐसे महारिकॉर्ड वर्षों से अटूट हैं जिसे तोड़ने के लिए कोई बल्लेबाज सोच भी नहीं सकता. ब्रैडमैन का 99 से खास नाता रहा. इस आंकड़े के फेर में वह फंसकर रह गए. वह क्रिकेट की दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो 299 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. Fri, 30 Jan 2026 17:22:42 +0530

  Videos
See all

Kedarnath Aur Badrinath Dham में Mobile Ban लगाने की तैयारी शुरू, प्रशासन बना रहे कार्य योजना #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T12:11:37+00:00

यासीन मलिक को फांसी दो, यही तो मांग हमारी है,,ऐसा दिन आने तक सुन लो, संघर्ष हमारा जारी है... #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T12:11:31+00:00

Aligarh में Karni Sena के जिलाध्यक्ष का आपत्तिनक बयान, Video Viral होने के बाद Police ने किया Arrest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T12:08:51+00:00

सोने-चांदी के दाम कब कम होंगे? #shorts #BudgetSession2026 #Anantha Nageswaran #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T12:10:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers