Manipur में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठनों के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि तेंगनौपाल जिले से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्व के पैलेस गेट इलाके से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमसी प्रोग्रेसिव) के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि इसी दिन इंफाल पूर्व जिले के नोंगदा इलाके से प्रतिबंधित प्रेपाक (प्रो) के एक सदस्य को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया।
बुधवार को एक अलग अभियान के दौरान चूड़ाचांदपुर जिले के संगाईकोट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 36 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की गई।
अधिकारी ने बताया कि बहस्पतिवार को तेंगनौपाल जिले के तराओ लामखाई इलाके से सुरक्षा बलों ने तीन देसी ‘पोंपी’ मोर्टार, स्थानीय रूप से निर्मित एक तोप, एक आईईडी और तीन हथगोले बरामद किए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को भारत-म्यांमा सीमा के पास मोरेह थाना क्षेत्र के यांगौबुंग गांव में तीन आईईडी को निष्क्रिय भी किया गया। बृहस्पतिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सैकुल गांव से हथियारों और विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया गया।
मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से मणिपुर में सुरक्षा बल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। मेइती और कुकी-जो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के पिछले वर्ष इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था।
Noida: बेसमेंट बनाने के लिए खोदा गहरा गड्ढा खुला छोड़ा, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में सार्वजनिक सड़क के पास बेसमेंट निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदकर उसे लंबे समय तक खुला छोड़ने के मामले में एक बिल्डर कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गड्ढे में बारिश का पानी भरने से जल और वायु प्रदूषण फैलने तथा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक आशीष यादव ने बृहस्पतिवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टर-28डी में ‘स्टार सिटी’ बिल्डर की एक परियोजना जारी है, जहां सार्वजनिक सड़क के बिल्कुल पास भारी मशीनों से एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है। यह गड्ढा कई महीनों से पानी से भरा हुआ है, जिसमें बारिश के पानी के साथ कूड़ा-करकट भी जमा हो गया है। इसके कारण पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है और दुर्गंध के चलते आसपास वायु प्रदूषण फैल रहा है।
पुलिस के अनुसार, गड्ढे के चारों ओर किसी प्रकार की बाड़, संकेतक या सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। सड़क के समीप इस तरह जलमग्न गड्ढे को लंबे समय तक खुला छोड़ना मानव जीवन के लिए खतरा है और इससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
जांच में सामने आया है कि यह लापरवाही स्टार सिटी के महाप्रबंधक पुष्कर और परियोजना प्रमुख प्रीतम सिंह की ओर से की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















