अजित पवार प्लेन क्रैश- कैप्टन सुमित की ड्यूटी नहीं थी:दोस्त बोले- पायलट ट्रैफिक में फंसा था, इसलिए वे बारामती गए; ब्रेसलेट से शव पहचाना
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में मौत हो गई। उनके अलावा कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शंभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और अजित पवार के सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव की भी जान चली गई। कैप्टन सुमित ही प्लेन की कमान संभाल रहे हैं। NDTV के मुताबिक, कैप्टन सुमित का गुरुवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोस्तों ने बताया कि हादसे वाले दिन प्लेन उड़ाने की ड्यूटी सुमित की नहीं थी। दोस्तों के मुताबिक, प्लेन का पायलट ट्रैफिक में फंसा था। हादसे से सिर्फ कुछ घंटे पहले सुमित को ऑर्डर मिला कि उन्हें मुंबई से बारामती तक अजित पवार को चुनावी रैली के लिए ले जाना है। सुबह करीब 8 बजे, कपूर ने लेयरजेट 45 विमान से उड़ान भरी। यह विमान दिल्ली की कंपनी VSR वेंचर्स का था। करीब 8:45 बजे, बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया। सभी के शव बुरी तरह जल चुके थे। सुमित के दोस्त सचिन तनेजा ने बताया कि कपूर के शव की पहचान उनके हाथ में पहने ब्रैसलेट से हुई। कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग से लौटे थे कपूर सुमित के एक और दोस्त जीएस ग्रोवर ने बताया कि कपूर कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग से लौटे थे। वहां से लौटने के बाद कपूर ने उनसे काफी देर तक बात की थी और उन्हें अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी थी। सुमित के दोस्तों ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि पायलट की चूक के कारण हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सुमित काफी पायलट थे। उनके पास 20 हजार घंटे उड़ान का एस्पीरिएंस था। ऐसे में उनसे गलती होने की संभावना लगभग ना के बराबर थी।
हिमाचल में 7 दिन में नॉर्मल से 270% अधिक बारिश:आज दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, 3 फरवरी तक बरसेंगे बादल, कोहरे की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान नॉर्मल से 270 प्रतिशत अधिक बादल बरसे है। मौसम विभाग के अनुसार- राज्य में 22 से 29 जनवरी के बीच 25.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 94.9 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैे। इस दौरान ऊना जिला में सामान्य की तुलना में 741 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं 12 अक्टूबर से 22 जनवरी के बीच सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई थी। राज्य में 23 जनवरी को 100 दिन से भी ज्यादा का ड्राइ स्पेल टूटा है। इसके बाद निरंतर अच्छी बारिश-बर्फबारी हो रही है। अगले दो सप्ताह भी जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी: IMD मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले दो सप्ताह तक भी बारिश-बर्फबारी होती रहेगी। एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टबेंस आज रात से एक्टिव हो रहा है। इसका ज्यादा असर एक फरवरी को नजर आएगा। इस दिन ऊंचे पहाड़ों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इस दिन सभी 12 जिलों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट दिया है। प्रदेश में मौसम तीन फरवरी तक खराब बना रहेगा। 8 जिलों में कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग आज 8 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिला को दी गई है। इनमें सुबह 10 बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। आज ऊंचे इलाकों में बारिश-बर्फबारी वहीं आज प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मगर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में कल भी बारिश-बर्फबारी शुरू होगी। 31 जनवरी से पूरे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 














.jpg)


/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




