राजस्थान- 23 साल की साध्वी को आज दी जाएगी समाधि:गलत इंजेक्शन से मौत का दावा, ब्लैकमेलिंग केस की चर्चा, अंतिम दर्शन के लिए साधु-संतों की भीड़
राजस्थान की कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा का आज अंतिम संस्कार बालोतरा में किया जाएगा। बुधवार शाम को जोधपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कथावाचक की मौत हो गई थी। साध्वी की मौत के करीब 3 घंटे बाद एक कथित सुसाइड नोट भी सामने आया था। इससे मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बाईसा की मौत को लेकर पिता का दावा है कि गलत इंजेक्शन के कारण कथावाचक की तबीयत बिगड़ी थी। जबकि, उनके भक्त पिता के साथ 6 महीने पुराने एक ब्लैकमेलिंग केस से भी उनकी मौत को जोड़कर देख रहे हैं। अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे साधु-संत साध्वी प्रेम बाईसा का निधन होने के बाद शुक्रवार को उनके पैतृक गांव परेऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में बड़ी संख्या में साधु-संत और उनके समर्थक पहुंच चुके हैं। अंतिम संस्कार के बाद उन्हें समाधि दी जाएगी। साध्वी की पार्थिव देह को भक्तों और समर्थकों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। गुरुवार देर शाम को जोधपुर से साध्वी प्रेम बाईसा की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव परेऊ लाई गई। इसके बाद गांव में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान उनके पिता भावुक होकर रोते नजर आए। अब देखिए- साध्वी प्रेम बाईसा से जुड़े PHOTOS… …. साध्वी की मौत से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… राजस्थान- कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत के बाद हंगामा-तनाव:पिता का दावा- इंजेक्शन के कारण जान गई; कल होगा अंतिम संस्कार राजस्थान- कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की मौत सुसाइड या हादसा?:6 महीने पुराने ब्लैकमेलिंग केस की चर्चा, अपने ही निजी स्टाफ पर लगाए थे आरोप
अजित पवार प्लेन क्रैश- कैप्टन सुमित की ड्यूटी नहीं थी:दोस्त बोले- पायलट ट्रैफिक में फंसा था, इसलिए वे बारामती गए; ब्रेसलेट से शव पहचाना
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की 28 जनवरी को प्लेन क्रैश में मौत हो गई। उनके अलावा कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शंभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और अजित पवार के सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव की भी जान चली गई। कैप्टन सुमित ही प्लेन की कमान संभाल रहे हैं। NDTV के मुताबिक, कैप्टन सुमित का गुरुवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोस्तों ने बताया कि हादसे वाले दिन प्लेन उड़ाने की ड्यूटी सुमित की नहीं थी। दोस्तों के मुताबिक, प्लेन का पायलट ट्रैफिक में फंसा था। हादसे से सिर्फ कुछ घंटे पहले सुमित को ऑर्डर मिला कि उन्हें मुंबई से बारामती तक अजित पवार को चुनावी रैली के लिए ले जाना है। सुबह करीब 8 बजे, कपूर ने लेयरजेट 45 विमान से उड़ान भरी। यह विमान दिल्ली की कंपनी VSR वेंचर्स का था। करीब 8:45 बजे, बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया। सभी के शव बुरी तरह जल चुके थे। सुमित के दोस्त सचिन तनेजा ने बताया कि कपूर के शव की पहचान उनके हाथ में पहने ब्रैसलेट से हुई। कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग से लौटे थे कपूर सुमित के एक और दोस्त जीएस ग्रोवर ने बताया कि कपूर कुछ दिन पहले ही हॉन्गकॉन्ग से लौटे थे। वहां से लौटने के बाद कपूर ने उनसे काफी देर तक बात की थी और उन्हें अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी थी। सुमित के दोस्तों ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि पायलट की चूक के कारण हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि सुमित काफी पायलट थे। उनके पास 20 हजार घंटे उड़ान का एस्पीरिएंस था। ऐसे में उनसे गलती होने की संभावना लगभग ना के बराबर थी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others




















