Responsive Scrollable Menu

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ घटकर 17.32 करोड़ रुपये

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ घटकर 17.32 करोड़ रुपये

Continue reading on the app

Maharashtra Politics | Ajit Pawar के बाद NCP का क्या होगा? सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने की मांग और 'मर्जर' की सुगबुगाहट

महाराष्ट के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु के बाद महाराष्ट्र की सत्ता और NCP के भीतर हलचल तेज हो गई है। पार्टी अब अपने अस्तित्व को बचाने और अजित पवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कयावद में जुट गई है। इस बीच, पार्टी के भीतर से सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने और शरद पवार गुट के साथ विलय (Merger) की खबरें प्रमुखता से उभर रही हैं। NCP (अजित पवार गुट) के नेताओं का मानना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के लिए अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। अजित पवार के पास वित्त, योजना, राज्य उत्पाद शुल्क, खेल और अल्पसंख्यक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। पार्टी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौंपकर इन विभागों को अपने कोटे में रखने की मांग कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों में Bomb Threat से मचा हड़कंप, Email ने फैलाई दहशत, पुलिस ने कहा- सब अफवाह है


अजित पवार दोनों गुटों के विलय के इच्छुक थे: किरण गुजर

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों के विलय के इच्छुक थे, और यह जल्द ही होने वाला था, मृतक नेता के एक करीबी सहयोगी ने दावा किया है। किरण गुजर, जो 1980 के दशक के मध्य में राजनीति में आने से पहले से अजित पवार से जुड़े थे, ने गुरुवार को PTI को बताया कि पवार ने बुधवार की घातक विमान दुर्घटना से सिर्फ पांच दिन पहले उनसे इस बारे में बात की थी। वह दोनों गुटों का विलय करने के लिए सौ प्रतिशत इच्छुक थे। गुजर ने कहा, "उन्होंने मुझे पांच दिन पहले बताया था कि पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अगले कुछ दिनों में मर्जर होने वाला है।"
 

इसे भी पढ़ें: ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें : Yogi Adityanath


अजित पवार खेमा फिलहाल दो गुटों में बंटा हुआ है

गौरतलब है कि अजित पवार खेमा फिलहाल दो गुटों में बंटा हुआ है, जिसमें एक महायुति गठबंधन के साथ रहना चाहता है, और दूसरा शरद पवार के साथ फिर से जुड़ना चाहता है। इस समय, अजित पवार की मौत से NCP के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेताओं ने यह भी सुझाव दिया कि सुनेत्रा पवार को आगे आकर पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जो BJP के नेतृत्व वाले सत्ताधारी महायुति गठबंधन का एक घटक है। NCP के वरिष्ठ नेता और FDA मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने कहा कि यह लोगों की इच्छा है कि दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, जो राज्यसभा सदस्य हैं, को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।

पार्टी चाहती है कि सुनेत्रा पवार कैबिनेट सदस्य बनें

पार्टी अध्यक्ष रहे अजित पवार की असामयिक मृत्यु के बाद NCP के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, ज़िरवाल ने पत्रकारों से कहा कि लोग चाहते हैं कि "वहिनी" (भाभी, सुनेत्रा पवार का जिक्र करते हुए) को कैबिनेट सदस्य बनाया जाए।

अजित पवार के करीबी रहे ज़िरवाल ने पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के बाद कहा, "हम इस बारे में (सुनेत्रा को कैबिनेट में शामिल करने के बारे में) अपने नेतृत्व से बात करेंगे और फैसला लेंगे।"

प्रतिद्वंद्वी गुटों, सत्ताधारी सहयोगी NCP और विपक्षी NCP (शरदचंद्र पवार) के संभावित विलय के बारे में एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा, "दोनों गुट पहले से ही एक साथ हैं (स्थानीय निकाय चुनावों के लिए)। सभी को एहसास हो गया है कि बिखरे रहने का कोई मतलब नहीं है और हमें एक साथ रहना होगा।"

नवाब मलिक का कहना है कि वह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि अब राजनीति क्या रूप लेगी

NCP नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने जोर देकर कहा कि विलय पर अंतिम फैसला अजित पवार और शरद पवार को लेना था, जो NCP (SP) के प्रमुख हैं। मलिक ने कहा, "अब, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि राजनीति क्या रूप लेगी। लेकिन यह सभी की इच्छा है कि पूरा परिवार और दोनों पार्टियां एक साथ आएं।"

एक अन्य NCP नेता और अजित पवार के करीबी प्रमोद हिंदुराव ने कहा कि सुनेत्रा पवार को अपने पति की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए और पार्टी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखना चाहिए। सुनेत्रा पवार, जिन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव NCP के टिकट पर लड़ा था, वह बारामती में NCP (SP) की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से हार गई थीं।

जुलाई 2023 में, अजीत पवार तत्कालीन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे उनके चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित NCP में फूट पड़ गई थी।

Continue reading on the app

  Sports

भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल लाइन परियोजना, मध्यप्रदेश और राजस्थान के 5 जिलों को जोड़ेगी

मध्यप्रदेश एवं राजस्थान को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल लाइन परियोजना क्षेत्रीय संपर्क, औद्योगिक विकास एवं यात्री सुविधाओं की दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। यह परियोजना कुल 276 किलोमीटर लंबी है, जिसकी अनुमानित कुल लागत 3,035 करोड़ है। नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत कुल 27 स्टेशन इस … Fri, 30 Jan 2026 19:00:48 GMT

  Videos
See all

Black And White With Anjana Om Kashyap LIVE: Donald Trump | Gold And Silver Price | Mahatma Gandhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:36:00+00:00

Should we ban social media for under 16s? | BBC Question Time #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:30:06+00:00

Jodhpur - कथावाचक Sadhvi Prem Baisa की मौत के बाद हंगामा-तनाव:पिता का दावा- इंजेक्शन के कारण जान गई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:32:41+00:00

हिंदू युवक पर धर्मांतरण का दबाव! मारपीट के बाद फांसी लगाकर दी जान | Religious Conversion I Kanpur #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-30T13:30:54+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers