विजय एक अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, नेता नहीं: Palaniswami
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई के पलानीस्वामी ने करूर में भगदड़ की घटना को लेकर अभिनेता से नेता बने विजय की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की और दावा किया कि उक्त हादसा योजना एवं प्रबंधन की कमी के कारण हुआ। यह विजय के खिलाफ पलानीस्वामी की पहली आलोचनात्मक टिप्पणी है।
पलानीस्वामी ने सलेम में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजय एक अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन नेता नहीं।’’ उन्होंने पिछले साल 27 सितंबर को करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में भगदड़ को लेकर पार्टी प्रमुख विजय पर निशाना साधा।
इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। पलानीस्वामी ने कहा कि विजय ने पार्टी की “बिना उचित योजना के आयोजित” रैली को संबोधित किया था, जिसके कारण मौतें हुईं।
उन्होंने आरोप लगाया, “विजय ने पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की। अन्नाद्रमुक के नेता और कार्यकर्ता सुनामी या चक्रवात के दौरान लोगों की देखभाल करने में हमेशा आगे रहते थे।”
पलानीस्वामी अभी तक तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को करूर भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराते आए थे। उनका आरोप था कि खराब सुरक्षा इंतजामके कारण यह घटना घटी, क्योंकि विजय एक लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ना तय है। उन्होंने कहा था, “लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना राज्य सरकार और पुलिस का कर्तव्य है।
Putin से एक सप्ताह तक Kyiv पर हमले नहीं करने का अनुरोध किया: Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया है कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक हफ्ते तक हमले ना करें, क्योंकि क्षेत्र भीषण ठंड के दौर से गुजर रहा है।
ट्रंप का यह आग्रह ऐसे समय में आया है, जब रूस यूक्रेन के बिजली प्रतिष्ठानों सहित अहम बुनियादी ढांचों पर लगातार हमले कर रहा है, जिससे भीषण ठंड के बीच देश भर में बड़ी संख्या में लोग बिजली से वंचित हो गए हैं।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कैबिनेट बैठक में कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति पुतिन से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया कि वह भीषण ठंड के दौरान एक सप्ताह तक कीव और अन्य शहरों व कस्बों पर हमले ना करें।’’
उन्होंने दावा किया कि पुतिन ‘‘इस बात पर सहमत हो गए हैं।’’ हालांकि, फिलहाल रूस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच, अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिज़्ज़िया क्षेत्र में रात में किये गए ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







